कानपुर में जॉब चाहिए? | रहना खाना फ्री जॉब Kanpur में मिलेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप कानपुर से हैं और आपको कानपुर में जॉब चाहिए जिसमें रहना खाना कंपनी की ओर से मिले तो वैसी जॉब पाने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको कानपुर में जॉब पाने के वह सभी तरीकों के बारे में बताएं हैं जो आपको 100% जॉब पाने के लिए सहायता प्रदान करेंगे।

इसके अलावा, कानपुर में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी, क्या क्वालिफिकेशन होगी और कंपनी की ओर से क्या-क्या सुविधा मिलेगी वह सभी चीजों के बारे में इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले है।

कानपुर में जॉब चाहिए?

कानपुर में जॉब आपको कई जगहों पर मिल सकती है जैसे यदि आप कानपुर में हेल्पर और सिक्योरिटी गार्ड की जॉब को ढूंढते हैं तो आपको शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉप, स्टोर, सिनेमा हॉल, शोरूम, फैक्ट्री और भी अन्य जगहों में आसानी से जॉब मिल जाएगी।

और यदि आप एक स्टैंडर्ड जॉब यानी इंटर से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन तक के जॉब को ढूंढते हैं तो आपको थोड़ी सी मकसद करनी पड़ती है क्योंकि इस तरह के जॉब को पाने के लिए सबसे पहले आपको कोई कोर्स करके अपने अंदर स्किल लाना पड़ता है फिर रिज्यूम बनवाना होता है और फिर इंटरव्यू की तैयारी करना होता है।

उसके बाद ही आपको जॉब मिलने की संभावना होती है लेकिन इसमें आपको एक परमानेंट जॉब मिलती है और साथ में कई कंपनी आपको रहना और खाना-पीना फ्री देती है।

कानपुर में जॉब कैसे पाएं?

कानपुर में जॉब पाने के लिए आपके पास 4 तरीके हैं :

  1. रोजगार वेबसाइट के द्वारा
  2. कंसलटेंसी ऑफिस के द्वारा
  3. रेफरेंस के द्वारा
  4. विजिट के द्वारा

1. रोजगार वेबसाइट के द्वारा

कानपुर में जॉब पाने के लिए सबसे पहला तरीका है कि आप गूगल में मौजूद कई सारे रोजगार वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं जो आपको घर बैठे ही जॉब ढूंढने के लिए काफी मदद करती है।

जिनमें से कुछ रोजगार वेबसाइटों के नाम है जैसे naukri.com, indeed.com, apna.co, workindia.in. और कुछ कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के करियर पेज.

आप इन वेबसाइटों की मदद से कानपुर में जॉब पाने के लिए गूगल में सर्च करें – Jobs in Kanpur या XYZ Job in Kanpur तो आपको कई सारे जॉब्स दिखेंगे।

फिर अपने पसंदीदा जॉब को ढूंढ कर उस वेबसाइट में अपना प्रोफाइल बना लेंगे जिस वेबसाइट में आपको जॉब मिली है।

उसके बाद Apply Now बटन पर क्लिक करेंगे और अपना रिज्यूम को सबमिट कर देंगे और फिर आप सफलतापूर्वक जॉब के लिए आवेदन कर लेंगे।

अगर आपका रिज्यूम कंपनी के HR को पसंद आता है तो आपको फिर कंपनी की ओर से कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए अप्वॉइंट किया जाएगा और इस तरह से यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको जॉब मिल जाएगी।

2. कंसलटेंसी ऑफिस के द्वारा

दूसरा तरीका है कि आप कानपुर में जॉब पाने के लिए किसी भी जॉब कंसलटेंसी ऑफिस की सहायता ले सकते हैं। यहां जॉब कंसलटेंसी ऑफिस को कहने का अर्थ है कि यह एक प्रकार का ठेकेदार(Contractor) होता है जो विभिन्न कंपनियों में लड़कों एंव लड़कियों को विभिन्न जॉब के पदों पर भर्ती करवाते हैं।

यहां नीचे कानपुर की कुछ पॉपुलर कंसलटेंसी ऑफिस की लिस्ट दी गई है जो काफी सालों से अपनी सर्विस दे रही है आप उन ऑफिस में विजिट करके जॉब वैकेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

S.NoJob Consultancy Office Address
1Signature Placement124B/500, near bhagat singh park, B Block, Govind Nagar, Kanpur, Uttar Pradesh 208006
2IIFA Placement204, 2ND FLOOR, GOPALA CHAMBERS, OPP, P.P.N Market, Parade, Kanpur, Uttar Pradesh 208001
3Hayat Placement ServiceKalpana Plaza,5th Floor,Office No 511, 24/147, Birhana Rd, near Kashi Jewellers, Naughara, General Ganj, Kanpur, Uttar Pradesh 208001
4Vishwas consultants17/5, Office Number-26, Basement, Rolland Towers, The Mall, Mall Road, Kanpur – 208001
5Pushpak Placement Service1ST, FLOOR, 117/C-28/81 SARVODAYA NAGAR , KANPUR-5, Kanpur, Uttar Pradesh, Pin Code – 208005

3. रेफरेंस के द्वारा

तीसरा तरीका है की यदि आपका कोई ऐसा दोस्त या रिश्तेदार या कोई ऐसा जान परिचय व्यक्ति है जो कानपुर में पहले से ही किसी कंपनी या फैक्ट्री में जॉब कर रहा हो तो आप उनसे कांटेक्ट करके उस कंपनी में निकलने वाली वैकेंसी के बारे में पूछताछ कर सकते हैं और पता लगा सकते कि कब वैकेंसी निकलेगी। 

हमारे कहने का तात्पर्य है कि यदि आप किसी के रेफरेंस के द्वारा भी कानपुर में जॉब पा सकते हैं।

4. विजिट के द्वारा

चौथा तरीका है की यदि आप कानपुर में साधारण-सा जॉब करना चाहते हैं जैसे हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड की तो आप होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, शोरूम, स्टोर आदि जैसे जगहों में ऑफलाइन सीधा विजिट कर सकते हैं और वहां जाकर जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं। इस तरह से यदि आप थोड़ी-सी मेहनत करते हैं तो आपको कहीं न कहीं जरूर जॉब मिल जाएगी।

कानपुर में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिज्यूम
  • बैंक खाता
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

कानपुर में प्राइवेट नौकरी कहां मिलेगी?

कानपुर में तो वैसे कई जगह है जहां आपको जॉब मिल सकती है जिनमें से कुछ है होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, शोरूम, शॉप, स्टोर आदि। लेकिन इसके अलावा भी एक ऐसी जगह है जहां आपको हर वक्त जॉब की वैकेंसी देखने को मिल सकती है और उस जगह का नाम है इंडस्ट्रियल एरिया।

इंडस्ट्रियल एरिया में आपको कई विभिन्न कंपनियों के मैन्युफैक्चर फैक्ट्रीयां और वेयरहाउस देखने को मिल जाएंगे वहां पर हमेशा समय-समय पर बहुत बड़े पैमाने पर जॉब की वैकेंसी निकलती रहती है आप उनमें जॉब के लिए देख सकते हैं।

कुछ यहां इंडस्ट्री का नाम दिए गए हैं जिनमें आप जॉब की वैकेंसी आने पर अप्लाई कर सकते हैं :

  • Food and drink industries
  • Jute based industries
  • Textile Industries
  • Machine Parts Manufacturing Industries
  • Paper and leather based industries 
  • Mineral, metal and furniture industries

कानपुर में कैसी जॉब मिलेगी?

कानपुर में कैसी जॉब मिलेगी यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी तक की पढ़ाई किए हैं मतलब आपका क्या क्वालिफिकेशन है और आपके पास क्या स्किल है उसी के आधार पर आपको कानपुर में जॉब मिलेगी।

यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनमें यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो आपको कानपुर में जॉब पा सकते है।

10वीं वालों के लिए जॉब :

  • Housekeeping
  • Waiter
  • Peon
  • Packing Helper
  • Driver in Companies
  • Salesman

12वीं पास वालों के लिए जॉब :

  • Receptionist
  • Cashier
  • Security Guard
  • Hostel Warden
  • Machine Operator
  • Call Boy/Girl

ग्रेजुएशन पास वालों के लिए जॉब :

  • Teacher
  • Sales Officer
  • Supervisor
  • Manager Job

रहना खाना फ्री जॉब Kanpur में कहां मिलेगा?

अगर आपको रहने, खाने-पीने जैसी कानपुर में जॉब चाहिए तो आप कानपुर के 5 या 7 स्टार वाले जैसे होटलों में जॉब कर सकते है वहां आपको जरूर फूड और अकोमोडेशन का अलाउंस मिल जाएगा।

इसके अलावा, यदि आप कानपुर के स्कूल या कॉलेज के हॉस्टल और हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं तो आपको यह सुविधाएं जरूर देखने को मिलेगी।

कानपुर में सैलरी कितनी मिल सकती है?

यदि आप कानपुर में एक हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, वेटर और अन्य साधारण जैसी जॉब को करते हैं तो आपको सैलरी 8,000 से 15,000 रुपए तक की मिलेगी।

और यदि आप कोई स्किल वर्क करते हैं जैसे इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, राज मिस्त्री, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्समेन आदि जैसे जॉब को किसी कंपनी में करते हैं तो आपको सैलरी लगभग 10,000 से 25,000 रुपए तक की मिल सकती है।

FAQ

Q1. कानपुर प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर कैसे मिलेगा?

कानपुर प्राइवेट जॉब कांटेक्ट नंबर के लिए आप गूगल में मौजूद जॉब कंसलटेंसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं वहां पर आपको कांटेक्ट नंबर मिल जाएगी या आप ऑफलाइन कंपनी में जाकर वहां के सिक्योरिटी गार्ड से ले सकते हैं।

Q2. कानपुर लिमिटेड कंपनी में जॉब कैसे पाएं?

यदि आप कानपुर लिमिटेड कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं तो आप उनके ऑफिशल वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं और वहां पर करियर के सेक्शन में जाकर वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं और अगर वैकेंसी होगी तो आप जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Q3. कानपुर में जॉब के लिए क्या फेमस जगह है?

कानपुर में जॉब के लिए कुछ फेमस जगह है : Behta Sakat, Hanspuram, Kidwai Nagar, Civil Lines और Govind Nagar.

1 thought on “कानपुर में जॉब चाहिए? | रहना खाना फ्री जॉब Kanpur में मिलेगा”

Leave a Comment