कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है? जाने कनाडा में ड्राइवर की जॉब कैसे मिलेगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभी के समय में, विदेशों में जॉब करना हर एक व्यक्ति का सपना बन चुका है और उन विदेशों में से कनाडा का भी एक नाम आता है जहां कई लोगों को कनाडा जैसे देश में जॉब करना बहुत पसंद होता है और होगा भी क्यों न क्योंकि कनाडा में एक साधारण स्तर की नौकरी भी काफी रिस्पेक्टफुल मानी जाती है। 

इसलिए कई लोगों को यह जानने का इच्छुक रहता है कि आखिर वहां कनाडा में एक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती होगी?

तो अगर आपका भी यह सवाल है तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको कनाडा में ड्राइवर की जॉब के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

कनाडा में एक ड्राइवर की सैलरी प्रति घंटे या प्रति मील के हिसाब से मिलती है यानी एक मील की दूरी तय करने पर ड्राइवर को $0.5 से $1 तक मिलते है लेकिन यह विभिन्न लोकेशन और गाड़ी के अनुसार ऊपर-नीचे देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा, कनाडा की किसी कंपनी में प्रति घंटे के हिसाब से ड्राइवर को 25$ से 50$ तक मिलते है।

अगर हम कनाडा में ड्राइवर की सैलरी की बात करें तो कनाडा में एक ड्राइवर की औसतन सैलरी लगभग $4000 से $5000 तक होती है। 

कनाडा में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

कनाडा में ट्रक ड्राइवर की सैलरी दो चीजों पर निर्भर करती है पहला कनाडा में ही लोकल ड्राइविंग करता है तो ट्रक ड्राइवर की सैलरी लगभग $5000 से $7000 तक होगी और दूसरा अगर कनाडा से दूसरे देश तक का सफर करता है यानी इंटरनेशनल ड्राइविंग करता है तो ट्रक ड्राइवर की सैलरी लगभग $5000 से $10000 तक होगी।

बता दे, कनाडा में ड्राइविंग के क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर की सैलरी सबसे अधिक होती है इसलिए अधिकतर लोग ट्रक ड्राइविंग ही करना चाहते हैं।

कनाडा में कार ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है

कनाडा में कार ड्राइवर की सैलरी की बात करें तो अगर कार ड्राइवर बड़े शहरों जैसे Vancouver, Toronto, Calgary में ड्राइविंग करता है तो उसकी महीने की सैलरी की लगभग $5000 से $6000 तक होगी और अगर कार ड्राइवर छोटे शहरों जैसे Saskatchewan, Manitoba में ड्राइविंग करता है तो उसकी सैलरी लगभग $3000 से $4000 तक होगी।

इन्हें भी जाने : दुबई में ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

कनाडा में ट्रक ड्राइवर की जॉब कैसे पाए?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि आपको सीधा कनाडा में ट्रक ड्राइवर की जॉब नहीं मिल सकता है बल्कि आपको कनाडा में पहले ड्राइविंग स्कूल को ज्वाइन करना होगा उसके बाद ही आपको ट्रक ड्राइवर की जॉब दिया जाएगा क्योंकि कनाडा का भी अपना एक ट्रैफिक रूल्स एंड रेगुलेशन होता है।

लेकिन उस स्कूल में ज्वाइन होने से पहले आपके पास इंडिया में ही ड्राइविंग की फील्ड में कम से कम 2 या 3 साल का एक्सपीरियंस होनी चाहिए।

एक बार जब आप वहां के गाड़ियों के फंक्शनैलिटी और ट्रैफिक रूल्स को समझ लेते हैं तब आपको वहां का ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाता है उसके बाद आप कनाडा का वर्क परमिट अप्लाई करके कनाडा में एक ट्रक ड्राइविंग की जॉब कर सकते हैं।

कनाडा में ड्राइवर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

कनाडा में ड्राइवर की जॉब पाने के लिए यह कुछ योग्यताएं मांगी जाती है:

  • कैंडिडेट का उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होना चाहिए।
  • कैंडिडेट मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट एवं स्वस्थ होने चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 12th पास आउट होना चाहिए।
  • इंग्लिश टेस्ट(IELTS) में कम से कम 6 से 7 बैंड स्कोर होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट के पास न्यूनतम 2 साल का ड्राइविंग का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए।

कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना खर्चा लगेगा?

कनाडा में कोई भी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको Written Test और Road Test देना होता है जिसके लिए आप कनाडा में ड्राइविंग स्कूल को ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आप फ्रेशर कैंडिडेट है तो आपके लिए ड्राइविंग कोर्स लगभग 1 साल या 2 साल का होता है तो वरन आप एक एक्सपीरियंस ड्राइवर होंगे तो आपको 1 साल से कम वक्त का समय लगता है। अगर हम बात करें खर्चे की तो कनाडा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कुल खर्चा लगभग $5000 से $10000 तक होता है।

इन्हें भी पढ़े : अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?

FAQ

Q1. उबेर ड्राइवर कनाडा में कितना कमाता है?

कनाडा में उबेर ड्राइवर प्रति घंटा के हिसाब से कमाता है जो की 1 घंटे ड्राइविंग करने की कीमत लगभग $20 से $50 तक होती है तो ऐसे देखे तो कनाडा में एक उबेर ड्राइवर एक महीने में $4000 से $5000 तक कमाता है।

Q2. क्या कनाडा में भारतीय ट्रक ड्राइविंग कर सकता है?

जी हां, कनाडा में भारतीय ट्रक ड्राइविंग कर सकता है उसके लिए भारतीय को कनाडा में वर्क वीजा परमिट लेना होगा।

Q3. कनाडा में वर्क परमिट कितने दिन में मिलता है?

कनाडा वर्क परमिट मिलने में 1 से 6 महीने का समय लगता है।

Q4. कनाडा में ड्राइविंग करने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

कनाडा में ड्राइविंग करने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

2 thoughts on “कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है? जाने कनाडा में ड्राइवर की जॉब कैसे मिलेगी?”

Leave a Comment