उदयपुर में प्राइवेट जॉब चाहिए? | रहना खाना फ्री जॉब Udaipur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, यदि आप उदयपुर में रहते या आप राजस्थान के किसी दूसरे जिले में रहते हैं और उदयपुर में प्राइवेट जॉब करना चाहते है और साथ में आप कंपनी की ओर से रहना खाना फ्री देने वाली जैसी जॉब की चाहत रखते हैं तो यह पोस्ट आपको सही जॉब ढूंढने में काफी मदद कर सकती है क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको उदयपुर में प्राइवेट जॉब कैसे पाए इसके ऊपर पूरी जानकारी दी है।

इसके अलावा, इस पोस्ट में हमने यह भी बताया है कि उदयपुर के किसी भी कंपनी में अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, कितनी सैलरी मिलेगी, क्या-क्या सुविधा मिलेगी और भी अन्य सवाल जिनके ऊपर हम चर्चा करेंगे।

उदयपुर में प्राइवेट जॉब चाहिए?

सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आपका क्वालिफिकेशन क्या है उसी के आधार पर आपको उदयपुर में जॉब ढूंढना चाहिए।

यदि आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो आपको उदयपुर में कई जगहों पर जॉब मिल सकती है जैसे मॉल, फैक्ट्री, शोरूम, ऑर्गेनाइजेशन संस्था, शॉप, प्राइवेट कंपनी और भी अन्य जगह जहां आपको निम्न स्तर की जॉब आसानी से मिल सकती है।

अगर आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के साथ-साथ कोई विशेष प्रकार की कोर्स किए हैं तो आप अपनी स्किल और क्वालिफिकेशन के आधार पर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे यदि आपने कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटी कोर्स, आईटीआई, डिप्लोमा और भी अन्य विशेष प्रकार की कोर्स किये है तो आप एक अच्छे जगह पर और एक अच्छे पद में जॉब कर पाएंगे।

उदयपुर में प्राइवेट जॉब कैसे पाएं?

उदयपुर के किसी भी कंपनी या अन्य इंडस्ट्री में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक रिज्यूम बनवा लेना होगा उसके बाद किसी की भी जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे, लेकिन यहां समस्या है कि हम जॉब ढूंढे कैसे और कैसे पाए जॉब ?

तो देखिए, उदयपुर में प्राइवेट जॉब ढूंढने के लिए आपके पास 3 तरीके हैं :

  1. ऑनलाइन आवेदन
  2. ऑफलाइन आवेदन
  3. रेफरेंस की मदद से

1. ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहला तरीका है की आप गूगल में उपलब्ध कई सारे पॉपुलर रोजगार वेबसाइट की मदद से उदयपुर में जॉब ढूंढ सकते हैं और ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास सिर्फ एक अपडेटेड रिज्यूम होना चाहिए।

कुछ पॉपुलर रोजगार वेबसाइट की लिस्ट नीचे दी गई है :

आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद आपके दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कंपनी की ओर से कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए अप्वॉइंट किया जाएगा।

यदि ऑनलाइन इंटरव्यू होने का रहेगा तो आपको ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा और अन्यथा अगर ऑफलाइन होगा तो आपको कंपनी विजिट करके इंटरव्यू देने के लिए जाना होगा।

2. ऑफलाइन आवेदन

उदयपुर में आप ऑफलाइन में भी जॉब ढूंढ सकते हैं जैसे यदि आप मॉल में जॉब करना चाहते हैं तो आप सीधा उस मॉल में विजिट करेंगे और वहां के सिक्योरिटी गार्ड या अन्य स्टाफ से जॉब की वैकेंसी के बारे में इंक्वारी करेंगे। 

अगर वैकेंसी होगी तो आपको वह जरूर बता देंगे कि इस तारीख को आप इंटरव्यू देने आ सकते है या आप उनसे HR का नंबर ले सकते हैं। 

उसके बाद आप अपना रिज्यूम जमा कर देंगे और फिर अपना इंटरव्यू दे देंगे यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको जरूर जॉब मिल जाएगी। 

इसी तरह अगर आप दूसरे कंपनीयों या फैक्ट्रीयों में जॉब करना चाहते हैं तो यह तरीके को फॉलो करके आसानी से जॉब पा सकते है।

3. रेफरेंस की मदद से

तीसरा तरीका है कि आप उदयपुर के ही किसी ऐसे जान परिचय व्यक्ति, दोस्त या रिश्तेदार से संपर्क करें जो किसी कंपनी, फैक्ट्री या फिर अन्य इंडस्ट्रियल एरिया में पहले से ही जॉब कर रहा हो तो आप उनसे संपर्क करके जॉब वैकेंसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं यदि उनसे संभव होता है तो आपको वह जरूर जवाब दिलाने के लिए हेल्प करेंगे अन्यथा उनसे यदि संभव नहीं होता है तो आप उनसे उस कंपनी के ठेकेदार का नंबर दे सकते हैं जो लड़कों और लड़कियों को कंपनी में भर्ती करवाने का काम करते हैं।

उदयपुर में कैसी जॉब मिलेगी? 

उदयपुर में आपको अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएशन तक के सभी अभ्यर्थी को जॉब मिल जाएंगे जिसकी जैसी क्वालिफिकेशन और स्किल होगी वैसे ही उसको जॉब मिलेगी।

अगर आप 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन किए हैं तो आपको हर एक क्षेत्र में जॉब मिल जाएगी जैसे होटल, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, स्टोर, शोरूम, फैक्ट्री और अन्य जगह अच्छा हमेशा कुछ न कुछ वैकेंसी निकलती रहती है।

10th वालों के लिए

  • Housekeeping
  • Waiter
  • Peon
  • Packing or Scanning Helper in Warehouse/Factory
  • Driver in Companies
  • Salesman in Cloth Store/Other Store

12th वालों के लिए

  • Receptionist in Hotel/School/Hospital/Restaurant/Beauty Salon/Gym
  • Cashier
  • Security Guard
  • Hostel Warden
  • Machine Operator in Factory
  • Call Boy/Girl

Computer Course (DCA, ADCA, TALLY) वालों के लिए

  • Front Office Executive in Hotel/Hospital/College/School/Bank
  • Computer Operator in CSC/School/College/Other
  • Data Entry Operator in School/School/Court/other Private Sector
  • DTP Operator
  • Tally Operator in Shopping Malls/Showroom/Other Companies. 
  • Graphic Designer
  • Web Designer

ITI Course वालों के लिए

  • Mechanic in Showroom/Mechanic Shop/Companies
  • Electrician in Electrical Shop/Showroom/College/Factory/Warehouse/Electrical Equipment Manufacturing companies
  • Plumber in Hardware Shop/Hardware/Manufacturers Companies
  • Welder in Welding Shop/Automobile Factory/Companies

Graduation वालों के लिए

  • Teacher in University/College/School/Other 
  • Sales Officer in Private Bank Sector
  • Supervisor in Industrial Companies
  • Manager Job in all Private Sector

ऊपर दी गई जानकारी में से हो सकता है कि और भी कई जॉब ऑप्शन और डिग्री हो जिन्हें हम इस पोस्ट में नहीं बताएं हैं तो आपकी जिम्मेदारी है कि अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार और स्किल के आधार पर अपनी जॉब को इंटरनेट में देंखे की कौन सी जॉब हमारे लिए बेहतर होगी।

उदयपुर में कहां जॉब मिल सकती है?

उदयपुर में इन जगहों पर अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएशन तक के सभी अभ्यर्थी को जॉब मिल सकती है :

  • Warehouse
  • Factory
  • Store
  • Shopping Malls
  • Showroom
  • Shop
  • Hotel
  • Guest House
  • Restaurant
  • School
  • Hospital
  • Salon
  • Gym
  • CSC
  • Bank Sector
  • Manufacturers Companies
  • University/College/School
  • NGO

रहना खाना फ्री जॉब Udaipur

अगर हम बात करें ऐसी जॉब की जिसमें रहना, खाना पीना सब फ्री हो तो वैसी जॉब आपको उदयपुर में जरूर मिल जाएगी लेकिन इसके लिए आपको फैक्ट्री, होटल, रेस्टोरेंट और किसी अन्य प्राइवेट कंपनी में जॉब करना होगा जहां पर आपको फूड और अकोमोडेशन कंपनी की ओर से फ्री मिलेगी।

लेकिन यह कोई फिक्स नहीं है कि आपको यह सब सुविधाएं जरुर मिलेगी क्योंकि यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर करती है।

उदयपुर में जॉब पाने के लिए क्या करना चाहिए?

  • उदयपुर में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप अपना एक फ्रेश एवं अपडेटेड रिज्यूम बनवाएंगे।
  • उसके बाद आप अपना सारा एजुकेशन सर्टिफिकेट, रिज्यूम, आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ सभी एक साथ अटैच कर देंगे।
  • फिर अपनी क्वालिफिकेशन या स्किल के आधार पर उदयपुर में जॉब ढूंढने के लिए आप ऊपर बताए गए तीनों तरीकों में से किसी एक तरीके को फॉलो करके जॉब को ढूंढेंगे।
  • अगर आपको जॉब मिलती है तो आप जॉब के लिए आवेदन करेंगे और उस जॉब को पाने के लिए इंटरव्यू की तैयारी करेंगे।
  • इंटरव्यू देने के लिए कंपनी के HR के पास जाएंगे जिसका एड्रेस आपको किसी भी माध्यम से पहले सूचित कर दिया जाएगा और साथ में अपना सारा डॉक्यूमेंट लेकर जाएंगे।
  • अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो फिर आपको जॉब मिल जाएगी।

ध्यान दें : जब आप जॉब ढूंढने के लिए निकलेंगे तब आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में कई ऐसे लोग मिलेंगे जो आपसे पैसे की डिमांड करेंगे तो आप वैसे लोगों से बच के रहे क्योंकि जॉब पाने के लिए कोई भी पैसा नहीं लगता है।

उदयपुर में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिज्यूम
  • बैंक खाता
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

उदयपुर में सैलरी कितनी मिल सकती है?

दोस्तों, यदि आप उदयपुर या भारत के किसी भी राज्य में जॉब करते हैं तो आपको अनस्किल जॉब के लिए औसतन सैलरी 8,000 से लेकर 20,000 रुपए तक की मिलेगी और यदि आप स्किल जैसे जॉब को करते हैं तो आपकी सैलरी 20,000 रुपए से अधिक हो सकती है।

इसके अलावा, अगर आपका बहुत सालों का एक्सपीरियंस हो चुका है तो आपको सैलरी इससे अधिक मिल सकती है यह भी आपके ऊपर और कंपनी के ऊपर पूरी तरह से निर्भर करती है।

FAQ

Q1. उदयपुर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कहां मिलेगी?

उदयपुर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी आपको स्कूल, कॉलेज यूनिवर्सिटी, होटल, कंपनी, और अन्य स्थानों में मिल सकती है।

Q2. उदयपुर होटल जॉब कांटेक्ट नंबर चाहिए?

उदयपुर में होटल जॉब कांटेक्ट नंबर के लिए आप उदयपुर के कई पापुलर होटल में विजिट कर सकते हैं और वहां पर जाकर रिसेप्शनिस्ट से जॉब वैकेंसी के बारे में पूछताछ कर सकते हैं और साथ ही HR का नंबर ले सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल में उस होटल को सर्च करके कांटेक्ट नंबर निकाल सकते हैं।

Q3. उदयपुर में फ्रेशर को जॉब मिलेगी?

यदि आप फ्रेशर है यानी सिर्फ 10वीं या 12वीं अभी-अभी पास आउट हुए हैं और आपको Udaipur me job chahiye तो आप उदयपुर के किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, शोरूम, शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं वहां आपको सीधा बिना इंटरव्यू के भर्ती ले लेंगे।

Q4. उदयपुर में जॉब पाने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?

उदयपुर में जॉब पाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Leave a Comment