गोरखपुर में काम चाहिए, प्राइवेट नौकरी गोरखपुर में कैसे मिलेगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आपको गोरखपुर में काम चाहिए और परमानेंट के लिए प्राइवेट नौकरी गोरखपुर में चाहिए तो आप इस पोस्ट पर अंत तक बन रहे क्योंकि हम इस पोस्ट में आपको ऐसे जॉब्स के बारे में और कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी कुछ सुविधाएं भी देगी।

यदि आप अनपढ़, 8वीं, 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन पास आउट है या उससे भी उच्च लेवल की शिक्षा प्राप्त की है तो हम आपको ऐसे बेहतरीन से बेहतरीन नौकरी के बारे में बताने वाले हैं जो आप सिर्फ इंटरव्यू देकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या कभी-कभी डायरेक्ट भर्ती भी हो जाती है।

गोरखपुर में काम चाहिए?

गोरखपुर में काम यानी जॉब पाने के लिए आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप किस प्रकार का काम पाना चाहते हैं क्योंकि गोरखपुर में तो ऐसे कई सारे इंडस्ट्री एवं कंपनियां है,

जहां पर आए दिन तरह-तरह के वैकेंसी निकलती रहती है जैसे की सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, हेल्पर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक और भी अन्य तरह के जॉब के लिए वैकेंसी निकलते हैं।

तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल को देखते हुए एक अच्छा सा अपना रिज्यूम बनवाएं और उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई करें।

प्राइवेट नौकरी गोरखपुर में कैसे मिलेगी?

गोरखपुर में प्राइवेट नौकरी 4 तरीके से मिल सकता है :

1. जॉब वेबसाइट के द्वारा

पहला तरीका है कि आप गोरखपुर में प्राइवेट नौकरी पाने के लिए जॉब वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं जिसके लिए आप गूगल में जाकर सर्च करें – Jobs in Gorakhpur

तो आपके सामने कई सारे जॉब पोर्टल वेबसाइटों में जॉब वेकेंसी दिखेंगे जो हाल फिलहाल ही पोस्ट किए गये होते है। आप उन वेबसाइटों में विजिट करके अपनी योगिता के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं जिसके लिए आपके पास सिर्फ एक रिज्यूम होना चाहिए।

उनमें से कुछ ट्रस्टेड वेबसाइटों के नाम है naukri.com, workindia.in, indeed.com और linkedin.com इनमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के बाद आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना है।

यदि आपका रिज्यूम कंपनी के शॉर्ट लिस्ट में सेलेक्ट होता है तो आपको कंपनी की ओर से mail किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद आप इंटरव्यू पास करके जॉब पा सकते हैं।

2. जॉब कंसलटेंसी के द्वारा

दूसरा तरीका है कि आप गोरखपुर के ट्रस्टेड जॉब कंसलटेंसी की सहायता ले सकते हैं जो नाम मात्र फीस के बदले लोगों को जॉब दिलवाते हो।

वैसे जॉब पाने के लिए किसी को पैसे तो नहीं देने होते लेकिन कंसल्टेंसी वालों के पास अपना खुद का ऑफिस एवं स्टाफ होते तो उसको सैलरी देने के वजह से आपसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर कुछ पैसे ली जाती है।

दरअसल, जॉब कंसलटेंसी का काम ही होता है कि वह बेरोजगार लोगों को किसी ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी में जॉब दिलवाए जिस कंपनी में भी वैकेंसी चल रही हो।

लेकिन एक बात यदि आपको कंसल्टेंसी के द्वारा जॉब पाना सही लगता है तो ही आप मदद ले वरना आप आगे की और अन्य तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

आप गोरखपुर के इन जॉब कंसल्टेंसी की सहायता ले सकते हैं क्योंकि यह गोरखपुर में काफी पॉपुलर एंड ट्रस्टेड भी है :

Job ConsultancyServicesAddress
Devansh JOB Hi JOBAccountant, Medical, Computer Operator, Sales, Receptionist, Healthcare, Telecaller, Marketing, Driver, Counselor & Delivery ServiceShop No LGF-21B – Mangalam Tower Golghar Near Baldev plaza Golghar Gorakhpur Since – 2014, Uttar Pradesh 273001
Free Job Consultancy ServicesPrivate Services, Office Works, Industrial Manpower, Hotel, Security, P.R.O Services, Hospital Jobs, N.G.O, Shipping JobsShop no-45 2nd floor, Nehru complex, Fertilizer Road, Bargadwa, Gorakhpur, Uttar Pradesh 273007
CodeDezire Gorakhpur Private Job and Manpower ProviderPrivate jobs, Bank Job, Teaching Job, and any other JobsGhantaghar, Rahatrooh factory, near Kasaudhan mandir, shekhpur, Gorakhpur, Uttar Pradesh 273005

3. रेफरेंस के द्वारा

तीसरा तरीका है कि आप एक रेफरेंस की सहायता से भी जॉब पा सकते हैं मतलब कि आप अपने ऐसे दोस्त, रिश्तेदार या किसी जान ऐसे व्यक्ति की सहायता से लेकर किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में जॉब पा सकते हैं जो पहले से ही उस तरह के कंपनी या आर्गेनाइजेशन में जॉब करता हो या उनका अच्छा परिचय हो।

4. ऑफिस विजिट के द्वारा

चौथा एवं अंतिम तरीका है कि आप सीधा कंपनी में या किसी आर्गेनाइजेशन में विजिट करके अपनी योग्यता और क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब ढूंढ सकते हैं।

हालांकि, यह तरीका से आपको एक हाई प्रोफेशन वाली जॉब तो नहीं मिलेगी लेकिन आपको एक अच्छी खासी मध्य स्तर की जॉब जरूर मिल जाएगी जैसे स्किल्ड वर्कर, रिसेप्शनिस्ट, सेल्समैन, कैशियर, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कॉल सेंटर, हॉस्टल वार्डन, और भी अन्य तरह की जॉब।

गोरखपुर में कहां नौकरी मिलेगी?

गोरखपुर में तो अधिकतर आपको फैक्ट्री, वेयरहाउस, होटल, रेस्टोरेंट, शोरूम, स्टोर, शॉपिंग मॉल, बैंक और छोटी-छोटी दुकानों में भी मिल सकती है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसी जगह पर नौकरी करना चाहेंगे और आपकी क्या क्वालिफिकेशन है और साथ ही आपके पास क्या स्किल है।

यदि आपको फैक्ट्री, वेयरहाउस यानी इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करना पसंद है तो आप इन इंडस्ट्रियल कंपनियों में जा सकते हैं :

  • Food and drink industries
  • Jute based industries
  • Textile Industries
  • Machine Parts Manufacturing Industries
  • Paper and leather based industries 
  • Mineral, metal and furniture industries

गोरखपुर में किस तरह की जॉब मिलेगी?

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका क्या क्वालिफिकेशन है और क्या आपके पास स्किल है लेकिन एक जनरल नॉलेज के लिए हम आपको क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब की कैटिगरी बताते हैं :

10वीं वालों के लिए जॉब :

  • Housekeeping
  • Waiter
  • Peon
  • Packing Helper
  • Driver in Companies
  • Salesman
  • Delivery Boy
  • Electrician
  • Plumber
  • Painter
  • Mechanic
  • Carpenter
  • etc

12वीं पास वालों के लिए जॉब :

  • Receptionist
  • Cashier
  • Data Entry Operator
  • Security Guard
  • Hostel Warden
  • Machine Operator
  • Call Boy/Girl
  • etc

ग्रेजुएशन पास वालों के लिए जॉब :

  • Teacher
  • Sales Officer
  • Supervisor
  • Manager Job
  • Engineer
  • Doctor
  • etc

जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. रिज्यूम
  5. बैंक खाता
  6. एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  7. वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

गोरखपुर में सैलरी कितनी मिल सकती है?

गोरखपुर रहे या इंडिया का कोई भी शहर रहे सभी जगह आपको आपकी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी कंपनी द्वारा तय की जाती है।

यदि आप फ्रेशर है तो आपकी सैलरी कम होगी और एक्सपीरियंस है तो ज्यादा सैलरी होगी लेकिन एक औसत सैलरी की बात करें तो गोरखपुर में एक स्किल्ड वर्कर की सैलरी 12,000 से 15,000 रुपए तक की होती है जब वह किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी, फैक्ट्री या वेयरहाउस में जॉब करते है।

FAQ

Q1. फैक्ट्री जॉब इन गोरखपुर कहां मिलेगी?

गोरखपुर में फैक्ट्री जॉब पाने के लिए आप गूगल में गोरखपुर में स्थित सभी फैक्ट्रियों के एड्रेस निकाल कर ऑफलाइन विजिट करके वहां वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं और यदि वैकेंसी होती तो जॉब हासिल कर सकते हैं।

Q2. पार्ट टाइम जॉब इन गोरखपुर कहां मिलेगी?

गोरखपुर में आप डिलीवरी बाय, पर्सनल ड्राइवर, टीचर जैसी जॉब पार्ट टाइम जॉब के रूप में ले सकते हैं।

Q3. पतंजलि जॉब इन गोरखपुर कैसे मिलेगी?

गोरखपुर में यदि आपको पतंजलि में जॉब पाना है तो आप गोरखपुर में स्थित पतंजलि के ऑफिस विजिट कर सकते हैं और वहां वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं।

Q4. गोरखपुर जॉब कांटेक्ट नंबर कहां से प्राप्त करें?

गोरखपुर जॉब कांटेक्ट नंबर प्राप्त करने के लिए आप गूगल में गोरखपुर जॉब कंसलटेंसी सर्च करके कंसलटेंसी का नंबर प्राप्त कर सकते हैं जो आपको जॉब दिलाने में हेल्प करेंगे।

Q5. गीडा गोरखपुर जॉब कैसे पाएं?

गीडा गोरखपुर में जॉब पाने के लिए आपको वहीं कंपनी में विजिट करना होगा और किसी सिक्योरिटी गार्ड या अन्य किसी स्टाफ से वैकेंसी के बारे में पता लगाना होगा।

Leave a Comment