दोस्तों, क्या आप JioMart में जॉब करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि JioMart me job kaise paye तो आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको पूरी विस्तार पूर्वक बताएंगे कि आपको JioMart में जॉब कैसे मिलेगी, क्या योग्यताएं चाहिए होगी, कितनी सैलरी मिलेगी और कितने घंटे काम करने होंगे तो इस तरह के तमाम प्रकार के विषयों के ऊपर हम चर्चा करने वाले हैं।
जैसे कि आपको पता है जिओमार्ट एक उगती हुई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर तमाम प्रकार के ग्रोसरी प्रोडक्ट्स की खरीदारी ऑनलाइन होती है। यहां मुख्य रूप से साबुन, शैंपू, खाने-पीने की चीजें, सब्जियां, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और भी अन्य प्रोडक्ट्स यहां पर मिलते हैं जिनका की उपयोग आप रोज करते हैं।
JioMart Me Job Kaise Paye
जिओमार्ट में आप जॉब दो तरीके से पा सकते हैं :
1. जिओ मार्ट हब के द्वारा
जिओ मार्ट में आपको 100% जॉब मिलने की गारंटी जिओ मार्ट हब विजिट करने के बाद ही आपको मिल सकती है क्योंकि वहां पर आप सीधा जाकर सुपरवाइजर या टीम लीडर से बात करेंगे और जॉब वैकेंसी के बारे में पूछताछ करेंगे यदि कोई वैकेंसी होती है तो वह आपको सारी इनफॉरमेशन बता देंगे और फिर आप आसानी से अपने नजदीकी शहर के जिओमार्ट में जॉब पा लेंगे।
2. ऑनलाइन जॉब पोर्टल के द्वारा
दूसरा है कि आप ऑनलाइन में मौजूद कई सारे जॉब पोर्टल की सहायता से भी जिओमार्ट में जॉब पा सकते हैं जिसके लिए आपको गूगल में जाकर सर्च करना है “JioMart Jobs near me” तो आपको कई सारे वेरीफाइड जॉब पोर्टल की वेबसाइटों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी जिनमें आप अपनी क्वालिफिकेशन और इंटरेस्ट के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यहां कुछ पॉपुलर वेबसाइटों की लिस्ट है जिनमें आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं :
- Naukri.com
- Workindia.in
- Indeed.com
आप उन वेबसाइटों में जाकर विभिन्न प्रकार के पदों पर निकली हुई वैकेंसीयों को देख सकते हैं, ऐसे तो ज्यादातर उन वेबसाइटों में delivery executive की जॉब निकली हुई होती है तो आप यदि जिओ मार्ट में डिलीवरी बॉय की जॉब करना चाहते हैं तो आप वहीं उस वेबसाइट पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रखें यदि कंपनी की ओर से कोई पैसे की डिमांड की जाए तो आप उन्हें मना कर दें क्योंकि जॉब पाने के लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं।
Read Also : जिओ टावर कंपनी में जॉब कैसे पाएं?
जिओ मार्ट में डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए योग्यता
- सबसे पहले आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम कितना भी हो।
- एजुकेशन में आप न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास हो।
- लोकेशन के अनुसार वहां के लोकल भाषा को आपको आनी चाहिए अन्यथा हिंदी भाषा कम से कम आपको आनी चाहिए।
- आपके पास अपना खुद का ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए
- आपको अच्छी तरह से बाइक चलाने आनी चाहिए।
- आपके पास अपनी खुद की बाइक या पेरेंट्स की बाइक होनी चाहिए, बस ड्राइविंग लाइसेंस आपके नाम पर होनी चाहिए।
जिओ मार्ट में डिलीवरी बॉय की जॉब पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Aadhar card
- Pan card
- Bank account
- Driving Licence(Not Learner’s License)
- Bike Insurance Paper
- RC book
जिओ मार्ट में और कौन-कौन सी जॉब होती है?
- Sales Executive
- Team Leader
- Supervisor
- Senior Marketing Analyst
- Call Center Representative
- Other
जिओमार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी मिलती है?
जिओ मार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी नहीं मिलती है बल्कि उनके द्वारा पार्सल डिलीवरी करने पर कमीशन मिलती है जो प्रत्येक पार्सल पर ₹30 होती है।
एक मोटा-माटी बोला जाए तो लगभग प्रत्येक दिन जिओमार्ट डिलीवरी बॉय को 20 से 25 पार्सल को डिलीवर करने को मिलते हैं जो उस हिसाब से उनकी दिन भर की कमाई लगभग 600 से 900 रुपए तक हो जाती है।
और इसी को अगर आप 1 महीने के लिए कैलकुलेट करें तो लगभग 18,000 से 27,000 रुपए तक बनते हैं जिसमें यदि आप 3 से 5 हजार पेट्रोल एवं खाने-पीने का निकाल दें तो फिर भी डिलीवरी बॉय की सैलरी 14,000 से 23,000 रुपए तक बन जाती है।
जिओमार्ट में डिलीवरी बॉय क्यों बने?
जिओ मार्ट में डिलीवरी बॉय बनने के कई सारे फायदे हैं जिसको देखते हुए आप यहां डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते हैं :
- जिओमार्ट में आपको प्रत्येक पार्सल पर 30 से 35 रुपए तक मिलते हैं यदि आपको किसी दिन 40 से 50 आर्डर मिलते हैं तो आपको उस दिन 1200 से 1500 रुपए तक की कमाई हो सकती है।
- जो भी कमाई होगी वह आपके JioMart के Partner App में अगले दिन क्रेडिट हो जाएगी आप चाहे तो आज कम करें और कल निकाल सकते हैं।
- आप इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह ले सकते हैं।
- इसमें टाइम की कोई strict नहीं है आप यदि सुबह लेट से भी आते हैं तभी कोई दिक्कत नहीं है।
FAQ – JioMart Me Job Kaise Paye
Q1. एक जिओमार्ट डिलीवरी बॉय प्रतिदिन कितना कमाता है?
एक जिओमार्ट डिलीवरी बॉय प्रतिदिन औसत 500 से 1000 रुपए तक कमाते हैं।
Q2. जिओमार्ट डिलीवरी बॉय के बाइक का पेट्रोल का खर्चा कौन देता है?
जिओमार्ट डिलीवरी बॉय बाइक का पेट्रोल का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी खुद की ही होती है क्योंकि यहां दूसरे फूड डिलीवरी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा पैसे मिलते हैं।
Q3. क्या जिओमार्ट में एक महिला डिलीवरी का काम कर सकती है?
जी हां, जिओ मार्ट में महिला भी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की जॉब कर सकती है।