टॉप 10 दुबई कंपनी लिस्ट – हेल्पर, कारीगर के लिए बेस्ट कंपनी 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप दुबई जॉब करने के लिए जा रहे हैं और आपको नहीं पता कि दुबई की कौन-सी कंपनी बेस्ट है जो एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी कुछ सुविधाएं भी देती हो तो आप इस पोस्ट में दी गई टॉप 10 दुबई कंपनी लिस्ट के नामों को एक जगह नोट करके रख सकते है जिससे आपको कभी भी कहीं भी इस कंपनी का वैकेंसी दिखे तो आप तुरंत जॉब के लिए आवेदन कर सकें।

एक राज की बात बताएं दोस्तों, हमारे इंडिया से कई लोग दुबई जॉब करने के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि हमारे देश में कई सारे ऐसे फ्रॉड करने वाले एजेंट होते है जो भोले-भाले वर्करों को एक अच्छी सैलरी और एक अच्छी कंपनी का नाम बता कर उन्हें दुबई भेजती है लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि वह कंपनी एक सप्लाई कंपनी है जिसका की कोई ठिकाना ही नहीं होता है।

बता दें, सप्लाई कंपनी में सबसे पहली बात सैलरी कम मिलेगी और फूड तो मिलेगा लेकिन रहने के लिए रूम, इंश्योरेंस और मेडिकल जैसी सुविधाएं नहीं मिलेगी आपको अपने पैसे से सारा खर्च उठाना पड़ेगा और उसके बाद आपके पास सेविंग करने के लिए कुछ बचेगा ही नहीं।

तो इसलिए इस पोस्ट में हमने वैसी कंपनियों के बारे में बताएं जो वहां के वर्कर ही सोशल मीडिया में अपनी अलग-अलग राय दिए हैं जिसको हमने अपनी पूरी रिसर्च से जानकारी को एक जगह इकट्ठा करके आपके सामने पेश करने जा रहे हैं।

टॉप 10 दुबई कंपनी लिस्ट | Dubai Top 10 Companies List

तो यह रहा टॉप 10 दुबई की बेस्ट कंपनी जिसमें आपको एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी कुछ सुविधाएं भी मिलेगी।

नीचे जितने भी कंपनियों के बारे में हम बताने जा रहे हैं सभी कंपनियों में आपको ओवर टाइम के लिए 2 से 4 घंटे अलग से मिलते हैं जिसमें आप काम करके अपने लिए एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं।

1. Khansaheb

Khansaheb कंपनी जो दुबई की सबसे पॉपुलर कंपनी में से एक है यह कंपनी मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन और मैनेजमेंट पर वर्क करती है, इसकी स्थापना 1935 में हुई थी और अभी तक इसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

यह कंपनी मुख्य तौर पर लेबर और कारीगरों के लिए सही है जो इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लंबर, वेल्डर, पाइप फिटर, पेंटर आदि का काम करते हैं।

फायदे :-

  • इस कंपनी में एक हेल्पर की सैलरी 1200 से 1300 दिरहम तक होती है और स्किल कारीगरों की सैलरी लगभग 1500 से 2000 दिरहम तक होती है।
  • इसके अलवा फूड, ट्रांसपोर्टेशन, रूम और मेडिकल सुविधा कंपनी की ओर से मिलेगी।
  • कंपनी में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाता है और टाइम पर सैलरी मिल जाती है।
  • यह कंपनी 2 साल में अपने वर्करों को रिटर्न टिकट भी देती है जो लगभग 45 दोनों का होता है यानी कि आप अपने घर से 2 महीनों के लिए घूम फिर करके वापस कंपनी में आ सकते हैं।

2. Dubai Port World (DP World)

DP World कंपनी दुबई की बंदरगाह के इंडस्ट्री में सबसे बड़ी कंपनी है जिसको दुबई की सरकार चलाती है। दुबई की इस कंपनी में दूसरे देशों से आए पानी जहाजों के द्वारा सामानों का आयात और निर्यात होता है।

DP World कंपनी में अधिकतर क्रेन ऑपरेटर, स्टोर कीपर, ड्राइवर, फिटर, मैकेनिकल, टेक्निशियन, इलेक्ट्रीशियन, इंजीनियर वालो की जॉब लगती है यदि आप इनमें से कुछ है तो आप इस कंपनी में जॉब पाने की जरूर सोचें।

फायदे :-

  • सबसे पहली बात तो इस कंपनी में अधिकांश वर्करों की सैलरी पैकेज काफी ज्यादा हाय होती है यहां एक क्रेन ऑपरेटर की सैलरी 2000 से 2500 दिरहम तक की होती है।
  • यहां इस कंपनी में साफ सफाई और सेफ्टी पर भी काफी ध्यान दिया जाता है।
  • इस कंपनी में यदि आप जॉब करते हैं तो आप यहां लॉन्ग टर्म तक जॉब कर सकते हैं क्योंकि यह कंपनी दुबई की गवर्नमेंट द्वारा रन होती है।
  • कंपनी में फूड, अकोमोडेशन, ट्रैवल के लिए बस और मेडिकल जैसी सुविधाएं कंपनी की ओर से मिलती है।

3. AL JABER GROUP

AL JABER GROUP कंपनी बहुत अच्छी एवं पुरानी कंपनी है जो मुख्य रूप से रोड, ब्रिज, बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस पर काम करती है और साथ ही ऑयल ऐंड गैस की पाइपलाइन, फेब्रिकेशन, हेवी लिफ्टिंग के ऊपर कंस्ट्रक्शन और ट्रांसपोर्ट का काम करती है।

फायदे :-

  • इस कंपनी में आपको सैलरी बेशक अच्छी मिलेगी जो लगभग 1200 से 2000 दिरहम तक की होगी।
  • कंपनी में फूड कंपनी की ओर से नहीं रहता है बल्कि फ़ूड के लिए 200 से 300 दिरहम तक अलग से देती है और बाकी सब अन्य सुविधाएं कंपनी की ओर से मिलती है।
  • कंपनी में कारीगरों की सैलरी 2 साल के अंदर बढ़ा दी जाती है जब कारीगर अच्छे से अपने काम को करते हैं।
  • नो डाउट कंपनी सैलरी टाइम पर दे देती है और सेफ्टी पर भी काफी ध्यान देती है।

4. Al Naboodah Construction Group

Al Naboodah कंपनी भी काफी एक काफी अच्छी कंपनी है जो पूरी तरह से कंस्ट्रक्शन बेस पर काम करती है, इनका मुख्य काम बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, एयरपोर्ट रनवे का कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस के ऊपर होता है।

इस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, वेल्डर, क्रेन ऑपरेटर और फिटर की काफी ज्यादा डिमांड होती है।

फायदे :-

  • इस कंपनी में एक मजदूर की सैलरी 1000 दिरहम से शुरुआत होती है और कारीगर की सैलरी 1200 से 1500 दिरहम तक होती है।
  • समय पर सैलरी मिलता है और रहने के लिए एक बड़ा सा रूम भी मिलता है जिसमें तीन से चार आदमी रहते हैं बाकी इसमें भी अन्य सुविधाएं कंपनी की ओर से मिलती है।
  • यह भी कंपनी सेफ्टी पर काफी ध्यान देती है।

5. Abu Dhabi National Oil Company – ADNOC

ADNOC कंपनी ऑयल ऐंड गैस बेस्ड कंपनी है जो दुबई की सबसे पॉपुलर एवं अच्छी ऑयल कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से दुबई की राजधानी अबू धाबी चलती है इस कंपनी के कई सारे फ्यूल गैस स्टेशन है जो अबू धाबी में अलग-अलग जगहों में स्थित है।

इस कंपनी में अधिकतर फ्यूल अटेंडेड, मैकेनिक, वेल्डर और पाइप फिटर जैसी जॉब की हमेशा वैकेंसी आती रहती है।

फायदे :-

  • सैलरी की बात करें तो इस कंपनी में लगभग 1200 से 2000 दिरहम तक मिलती है जो वर्कर के काम के ऊपर निर्भर करती है।
  • यहां टाइम पर सैलरी मिल जाती है और खाने के लिए अलग से आपको पैसे मिलते हैं।
  • रहने के लिए कैंप मिल जाते हैं और अन्य ट्रैवल, मेडिकल जैसी सुविधाएं भी कंपनी की ओर से मिल जाती है।

6. National Petroleum Construction Company – NPCC

NPCC कंपनी जिसका हेड क्वार्टर दुबई की राजधानी अबू धाबी में स्थित है यह भी कंपनी ऑयल ऐंड गैस पर काम करती है और दुबई की काफी जानी-मानी कंपनी है।

NPCC को National Marine Dredging Company (NMDC) रन करती है।

फायदे :-

  • यहां इस कंपनी में एक हेल्पर की सैलरी 1000 से 1200 दिरहम तक मिलती है और बाकी अन्य ट्रेड के वर्करों की सैलरी 1500 से 2500 दिरहम तक मिलती है।
  • इस कंपनी में भी समय पर सैलरी मिल जाती है।
  • बात करें फूड की तो कंपनी ही फूड प्रोवाइड करती है और साथ ही रहने के लिए रूम ट्रैवल और अन्य सुविधाएं भी देती है।

7. Group Amana

Group Amana भी एक काफी एक अच्छी कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन का काम करती है यह कंपनी अधिकतर बिल्डिंगों के कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस के ऊपर काम करती है।

इस कंपनी में अधिकतर इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, पाइप फिटर, वेल्डर जैसे कारीगरों की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है।

फायदे :-

  • इस कंपनी में एक सामान्य वर्कर की सैलरी 1200 से 1400 दिरहम तक मिलती है और टाइम पर सैलरी मिलती है।
  • खाने का अलग से कंपनी 200 दिरहम देती है और सेफ्टी का भी काफी ध्यान दिया जाता है।
  • बाकी रूम, साइट पर आने के लिए बस, मेडिकल, इंश्योरेंस जैसी अन्य सुविधाएं भी यह कंपनी देती है।

8. National Projects Construction- NPC Trojan

NPC Trojan कंपनी भी दुबई की सबसे मशहूर कंपनी है इस कंपनी में अधिकतर सामान्य तरह के कंस्ट्रक्शन का काम चलता है जैसे की बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन, रोड कंस्ट्रक्शन, और भी अन्य इंडस्ट्रियल कंस्ट्रक्शन।

फायदे :-

  • NPC कंपनी में एक हेल्पर की सैलरी 1000 दिरहम होती है और साथ में 200 दिरहम फूड के लिए अलग से देती है।
  • कंपनी में हर एक महीने के 1 से 10 तारीख के बीच सैलरी मिल जाती है।
  • कंस्ट्रक्शन का काम है तो जाहिर सी बात है यहां पर सेफ्टी भी काफी जरूरी है तो कंपनी सेफ्टी पर भी काफी ध्यान देती है।

9. General Construction Co. L.L.C – GCC

GCC कंपनी जैसा के नाम से पता चल रहा है अभी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो दुबई की सबसे अच्छी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है।

  • इस कंपनी में हमारे देश के ही अधिकतर लोग आपको मिलेंगे।
  • सैलानी की बात करें तो इस कंपनी में एक हेल्पर की सैलरी लगभग 800 से लेकर 1000 दिरहम तक होती है और फूड के लिए अलग से 200 दिरहम तक मिलती है।
  • सैलरी ऑन टाइम मिल जाती है और सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा जाता है।

10. Fibrex Construction Group

Fibrex कंपनी भी काफी एक अच्छी कंपनी है जो कंस्ट्रक्शन पर तो कार्य करती ही है उसके साथ ही रियल एस्टेट बिजनेस भी करती है। इस कंपनी का और भी कई लोकेशन में ब्रांच है जैसे कि सऊदी अरब, ओमान और जॉर्डन

फायदे :-

  • सबसे पहली बात तो इस कंपनी में अधिकतर भारतीय वर्कर ही काम करते हैं तो यदि आप भारत से हैं तो इस कंपनी को जरूर ज्वॉइन करें क्योंकि यहां आपको अपने ही लोग मिलेंगे।
  • इस कंपनी में आपको खुद से खाने बनाने होंगे जिसके लिए कंपनी फूड का अलग से पैसा देती है।
  • इस कंपनी में सैलरी एक मजदूर को लगभग 900 से 1000 दिरहम तक मिलती है।
  • सुविधा की बात करें तो कंपनी में ट्रांसपोर्ट, अकोमोडेशन और मेडिकल जैसी अन्य सुविधाएं भी देती है।

FAQ

Q1. दुबई में सबसे ज्यादा कौन सा काम चलता है?

दुबई में सबसे ज्यादा कंस्ट्रक्शन का काम चलता है।

Q2. दुबई में नौकरी कैसे मिलती है?

दुबई में नौकरी आप ऑनलाइन वेबसाइटों की मदद से और कंसल्टेंसी ऑफिसों के द्वारा भी नौकरी पा सकते हैं।

Q3. दुबई जाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

दुबई जाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Q4. क्या दुबई में नौकरी पाना मुश्किल है?

दुबई में नौकरी पाना मुश्किल नहीं है बस आपको दुबई में नौकरी पाने के तरीके और दुबई की कंपनियों के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

Leave a Comment