टॉप 10 नोएडा कंपनी लिस्ट – जिसमें सैलरी 25,000 से भी ज्यादा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप नोएडा में जॉब करना चाहते हैं और साथ ही आपको ऐसे नोएडा के कंपनियों की तलाश है जो आपको एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी कुछ सुविधाएं दे सके तो आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।

क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे टॉप 10 नोएडा कंपनी लिस्ट देने जा रहे हैं जिनमें यदि आप काम करते है तो आपको एक अच्छी खासी सैलरी मिलेगी और उतनी क्वालिफिकेशन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

यदि आप 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक पास है तो आप इन कंपनियों के बारे में जरूर जाने क्योंकि यह कंपनी आपके लिए ही है।

टॉप 10 नोएडा कंपनी लिस्ट

सभी नोएडा की कंपनियों के बारे में बताने से पहले आपको हम पहले में सूचित कर देते हैं कि यदि कोई व्यक्ति आपसे जॉब लगवाने के नाम पर पैसे की डिमांड करता है तो आप उन्हें कृपया करके पैसे न दे क्योंकि जॉब पाने के लिए पैसे नहीं लगते हैं

यदि आपको नोएडा के कंपनियों में जॉब चाहिए तो आप इस पोस्ट को पढ़ें : Noida में Job कैसे पाएं?

बता दे, नोएडा में अधिकतर मोबाइल बनाने वाली कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी, और गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, इन्हीं कंपनियों में अधिकतर कैंडिडेट की जॉब लगती है तो इसलिए हम इन्हीं कंपनियों के बारे में आगे बात करेंगे।

हालांकि, नोएडा में और भी कई तरह के इंडस्ट्री है जिनमें जॉब हमेशा रहती है लेकिन हम उन कंपनियों के बारे में किसी दूसरे पोस्ट में चर्चा करेंगे।

1. Vivo Mobile India Pvt. Ltd

नोएडा की सबसे अच्छी कंपनी जो पूरी दुनिया भर में काफी मशहूर है, नोएडा में स्थित Vivo कंपनी की अपनी एक मैन्युफैक्चरिंग हब है जिसमे वह अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन का मैन्युफैक्चरिंग एवं उनके पार्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग करती है।

हालांकि, यह एक काफी ब्रांड कंपनी है इसलिए इस कंपनी में जॉब आपको वॉक-इन-इंटरव्यू के द्वारा तो बहुत ही कम चांस है लेकिन यदि आप उनके केंपस प्लेसमेंट में भाग लेते है तो आपको वीवो कंपनी में जरूर जॉब मिल जाएगी या फिर आप किसी कंसलटेंसी ऑफिस की सहायता ले सकते हैं।

Vivo Mobile India Pvt. LtdPlot No. Tz-13A, Techzone IT HUB
TEC-2, World Trade Center
Greater Noida, Uttar Pradesh 201308, IN
FoodOne time Canteen
TransportBus
OTRs.60 – 125/h
Salary15,000 -26,000 /- (For Fresher and depend upon qualification)
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/B.Tech
Age Limit18 – 30 Years

2. OPPO Mobiles India Private Limited

ओप्पो मोबाइल कंपनी जो नोएडा में मोबाइल कंपनियों के इंडस्ट्री में से सबसे सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी है, यह कंपनी अपने लेटेस्ट मोबाइल फोंस बनाते हैं और साथ ही उनके अप्लायंस की भी मैन्युफैक्चर करते हैं।

यदि आपको ओप्पो कंपनी में जॉब करना है तो आप केंपस प्लेसमेंट के द्वारा जॉब पा सकते हैं या फिर आप कंसल्टेंसी ऑफिस के द्वारा जॉब पा सकते हैं।

OPPO Mobiles India Private LimitedEcotech-II, Udyog Vihar, Greater Noida, Uttar Pradesh 201306
FoodOne time Canteen
TransportBus
OTRs.60 – 125/h
Salary14,500 -28,000 /- (For Fresher and depend upon qualification)
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/B.Tech
Age Limit18 – 30 Years

3. Dixon Technologies India Limited

Dixon कंपनी जो 1993 में शुरुआत हुई थी और नोएडा की काफी अच्छी कंपनी है। यह कंपनी मुख्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक के सामानों का मैन्यूफैक्चरिंग करती है जैसे कि मोबाइल फोंस, हेडफोंस, लाइटिंग, सिक्योरिटी डिवाइसेज, एलइडी टीवी, सेटअप बॉक्स आदि।

इस कंपनी में आप वॉक-इन-इंटरव्यू, कंसलटेंसी और केंपस प्लेसमेंट के द्वारा जॉब पा सकते हैं।

Dixon Technologies India LimitedB 14 & 15, Block B, Phase-2, Noida, Uttar Pradesh 201305
FoodCanteen, Two Time Tea or Snacks
TransportBus
OTRs.60 – 125/h
Salary12,000 – 20,000 /- (For Fresher and depend upon qualification)
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 30 Years

4. Lava international Plant

लावा कंपनी जो बहुत पुरानी कंपनी है और यह भी नोएडा की सबसे अच्छी मोबाइल कंपनियों में से एक है। लावा कंपनी अपने मोबाइल का मैन्युफैक्चरिंग एवं साथ ही मोबाइल पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग करती है।

लावा कंपनी में यदि आपको जॉब चाहिए तो इसके लिए आप इस कंपनी के एड्रेस में आकर वॉक-इन-इंटरव्यू  देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं या फिर इनका कैंपस इंटरव्यू में एंट्री लेकर जॉब प्राप्त कर सकते है।

Lava international PlantA -154/D, Sector 63 Rd, Sector 63, Noida, Uttar Pradesh 201307
FoodOne time Canteen
TransportBus
OTRs.60 – 100/h
Salary10,500 – 20,000 /- (For Fresher and depend upon qualification)
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 30 Years

5. Samkwang India Electronic Private Limited

Samkwang कंपनी जिसमें वहां के एम्पलाई बताते हैं कि इस कंपनी में यदि आप काम करते हैं तो आप स्किल के ऊपर काफी ध्यान दिया जाता है। बता दे, यह भी कंपनी नोएडा की सबसे अच्छी मोबाइल बनाने वाली कंपनी है।

इस कंपनी में अधिकतर भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू मतलब की कंपनी के गेट पर कैंडिडेट को जॉब मिलती है, वहां पर कंपनी के सुपरवाइजर या फिर किसी कंसल्टेंसी के रिक्रूटमेंट एजेंसी होते हैं जो आपको जॉब दिलाने में हेल्प करते हैं।

Samkwang India Electronic Private LimitedPlot No.1, Samkwang India Electronic Private limited, 10, Ecotech III, Greater Noida, Uttar Pradesh 203202
FoodOne time Canteen
TransportBus
OTRs.61 – 100/h
Salary12,000 – 14,000/- (For Fresher and depend upon qualification)
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 30 Years

अब हम बात करते हैं टॉप पांच ऐसे ऑटोमोबाइल कंपनी जो नोएडा में गाड़ियों एंव उनके पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करते हो।

6. Honda Cars India Ltd.

होंडा कंपनी के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, आप बखूबी जानते हो की हौंडा कंपनी कितनी बड़ी कंपनी है। इसमें यदि आप जॉब करते हैं तो आपको काफी रिस्पेक्ट पर मिलती है।

होंडा कंपनी में अधिकतर होंडा के गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग होती है एवं साथ ही गाड़ियों के पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग होती है।

हालांकि, यह कंपनी बहुत ही ब्रांडेड कंपनी है तो इसमें अधिकतर गेट के द्वारा तो भर्ती नहीं होती है बल्कि केंपस प्लेसमेंट और ऑनलाइन जॉब अप्लाई के माध्यम से होती है।

Honda Cars India Ltd.Plot No. A, 1, Surajpur – Kasna Rd, IDA Jeedimetla, Sector 40/41, Knowledge Park III, Greater Noida, Uttar Pradesh 201306
FoodOne time Canteen Food
TransportBus
OTNo and Only 5 Days Work.
Salary14,500 – 25,000/- (For Fresher and depend upon qualification) and For Apprentice : 12,000/-
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 26 Years

7. Yamaha Motor India Pvt. Ltd.

अगर हम बात करें नोएडा में टू व्हीलर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी कौन-सी है तो वह है Yamaha.

Yamaha कंपनी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में से इनका भी एक काफी ब्रैंडेबल नाम है जो मुख्य रूप से बाइक की मैन्युफैक्चरिंग करती है और साथ ही बाइक के जितने भी पार्ट्स होते हैं उनका मैन्युफैक्चरिंग करती है।

आप इस कंपनी में वॉक-इन-इंटरव्यू, अप्रेंटिस करके, केंपस प्लेसमेंट, या फिर किसी रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा यामाहा कंपनी में जॉब पा सकते हैं।

Yamaha Motor India Pvt. Ltd.A-3, Dadri Main Rd, Industrial Area, Surajpur, Noida, Greater Noida, Uttar Pradesh 201304
FoodOne Time Canteen Food
TransportNo
OTRs.61 – 100/h
Salary10,200 – 16,000/- (For Fresher and depend upon qualification) and For Apprentice : 10,000 – 11,000/-
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 28 Years

8. Subros Limited

Subros कंपनी एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो विभिन्न गाड़ियों के पार्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह कंपनी ऑटोमोबाइल के इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर कंपनी है, यह कंपनी मुख्य तौर पर ट्रक, कार, रेलवे आदि जैसे वाहनों के compressors, condensers, heat exchangers आदि जैसे पार्ट्स को बनाती है।

यदि आपको इस कंपनी में जॉब करना है तो आप कंपनी के एड्रेस पर आ कर वहां सुपरवाइजर या ठेकेदार से संपर्क करके जॉब पा सकते हैं।

Subros LimitedB-188, Dist, Noida Phase-2, Noida, Uttar Pradesh 201304
FoodOne Time Canteen Food
TransportBus
OTRs.61 – 100/h
Salary11,500 – 16,000/- (For Fresher and depend upon qualification) and For Apprentice : 10,500/-
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 28 Years

9. Global Auto tech Limited

ग्लोबल ऑटोटेक कंपनी ऑटोमोबाइल के इंडस्ट्री में छोटे-मोटे कॉम्पोनेंट्स और पार्ट्स बनाने में काफी मशहूर है। इसके अलावा, यह कंपनी पाइपिंग के इंडस्ट्री में भी अपनी योगदान दे रही है।

इस कंपनी में अधिकतर जॉब के लिए भर्ती गेट पर ही होते हैं तो आप कंपनी के एड्रेस पर आकर यानी वॉक-इन-इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Global Auto tech Limited3D, Udyog Vihar, Ecotech-II, Udyog Vihar, Greater Noida, Uttar Pradesh 201306
FoodOne Time Canteen Food
TransportNo Transport
OTRs.50 – 70/h
Salary12,500 – 15,000/- (For Fresher and depend upon qualification)
Qualification10th/12th/ITI/Diploma/Graduation
Age Limit18 – 28 Years

10. Wellmed International Industries Pvt. Ltd

Wellmed International कंपनी एक तरह की मेडिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है जो अधिकतर मेडिकल डिस्पोजल प्रोडक्ट जैसी चीजों को मैन्युफैक्चरिंग करती है मतलब की एक बार उपयोग होने के बाद दोबारा उपयोग न हो।

Wellmed International Industries Pvt. LtdA-176 & 177, Sector 63, NOIDA 201301, UP
FoodNo
TransportNot Confirm
OTNo
SalaryMale : 13,500 – 16,000/- and
Female : 12,500 – 15,000/-
Qualification10th/12th/Graduation
Age Limit18 – 28 years.

FAQ

Q1. क्या नोएडा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में रहना खाना फ्री मिलेगा?

नोएडा की बहुत सारी कंपनियों में आपको एक टाइम का खाना तो जरूर मिल जाएगा लेकिन रहने के लिए रूम आपको खुद से लेना पड़ेगा।

Q2. नोएडा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में जॉब पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

आमतौर पर नोएडा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में जॉब पाने के लिए 18 से 30 वर्ष तक की उम्र होनी चाहिए।

Q3. नोएडा में कौन-कौन सी कंपनी है?

नोएडा में तरह-तरह की कंपनियां हैं जैसे की मोबाइल बनाने वाली कंपनी, मोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी, ऑटोमोबाइल के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी, मेडिसिन डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी और भी इसी तरह की अन्य मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां नोएडा में बहुत भारी मात्रा में है।

Leave a Comment