Kotak Mahindra Bank में Job कैसे पाएं | कोटक महिंद्रा बैंक जॉब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Kotak Mahindra Bank में Job कैसे पाएं तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कोटक महिंद्रा में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करेंगे, क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होगी, कितनी सैलरी मिलेगी और भी अन्य जुड़ी सवालों के ऊपर हम विशेष रूप से चर्चा करेंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक किस तरह की बैंक है? | Kotak Mahindra Bank Kaisi Hai?

कोटक महिंद्रा बैंक एक काफी पॉपुलर प्राइवेट बैंक है जो भारत के प्रसिद्ध प्राइवेट बैंकों में से इनका भी एक नाम आता है। यह बैंक मुख्य रूप से वित्तीय सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती है जैसे की पर्सनल फाइनेंस, लाइफ इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, और वेल्थ मैनेजमेंट जैसी वित्तीय सेवाएं ज्यादातर कॉरपोरेट और रिटेल कस्टमर को प्रोवाइड करती है।

Company NameKotak Mahindra Bank Limited
Founded21 November 1985
FounderUday Kotak
Head OfficeMalad East, Mumbai
IndustryFinancial services
Services ProvidePersonal Finance, Investment Banking, Life Insurance, Wealth Management

Kotak Mahindra Bank में Job कैसे पाएं?

कोटक महिंद्रा बैंक या चाहे जो भी बैंक हो किसी भी बैंक में जॉब पाने के दो तरीके सबसे बेहतर माने जाते है क्योंकि यहां फ्रॉड होने की कोई गुंजाइश ही नहीं होती है, वह तरीका है :

  1. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा
  2. रेफरेंस के द्वारा

1. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा

कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि आप उनके ऑफिशल वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं और वहां करियर वाली पेज पर जाकर अपनी जॉब प्रोफाइल के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं।

यदि आपको कोई जॉब मिलती है तो आप वहीं अपना रिज्यूम सबमिट करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

चलिए हम आपको पूरी Step by Step बताते हैं कि आप किस तरह से जॉब के लिए अप्लाई करेंगे :

Step 1 :- सबसे पहले आप कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करें जिसके लिए आप यहां पर क्लिक करें।

Step 2 :- वेबसाइट पर जाने के बाद आप फिर नीचे जाकर Career वाली पेज को ओपन करें।

Step 3 :- उसके बाद अब आप Job Opening के बटन पर क्लिक करें और फिर आगे दुबरा All Job के बटन पर क्लिक करें।

Step 4 :- क्लिक करने के बाद आपको जॉब और लोकेशन को सेलेक्ट करने के लिए कहे जाएंगे जिसको आप मैन्युअल सर्च करके जॉब को ढूंढ सकते हैं या फिर आप नीचे दी गई All Jobs पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 5 :- उसके बाद आप अपनी पसंद की जॉब को ढूंढे एवं अपनी रिज्यूम के साथ जॉब के लिए अप्लाई करें जो काफी आसान है।

Step 6 :- जॉब अप्लाई हो जाने के बाद आपको फिर कुछ दिनों तक इंतजार करना है, यदि आपका रिज्यूम कंपनी के शार्ट लिस्ट में सिलेक्ट होता है तो आपको फिर कंपनी के HR मेल करेंगे और इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।

Step 7 :- यदि आप फ्रेशर है तो इंटरव्यू में आपसे फाइनेंस और सेल्स से जुड़ी सवालें पूछी जाएगी जिसको आप तैयारी करके जाएंगे और यदि आप एक्सपीरियंस वाले हैं तो आपको प्रीवियस जॉब्स के ऊपर सवाल पूछे जाएंगे जिसको आप आसानी से दे सकते हैं और इस तरह से यदि आप इंटरव्यू को क्रैक कर लेते हैं तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और आपको फिर जॉइनिंग दे दी जाती है।

Read Also : Axis Bank में जॉब कैसे पाएं?

2. रेफरेंस के द्वारा

दूसरा तरीका है कि रेफरेंस के द्वारा भी कई लोग कोटक महिंद्रा में जॉब पाते हैं यदि आपका ऐसा कोई रिलेटिव या फ्रेंड सर्कल है जो कोटक महिंद्रा में जॉब करता हो तो आप उनसे टच में रह सकते हैं और नई-नई वैकेंसी की अपडेट उनसे ले सकते हैं।

अगर कोई वैकेंसी आपकी जॉब प्रोफाइल से मैच करती है तो आप उनसे सीधा संपर्क करके पूछ सकते हैं कि कैसे होगी जॉइनिंग प्रोसेस?

उसके बाद आप इंटरव्यू की लोकेशन पर पहुंच कर इंटरव्यू देने जा सकते हैं और इंटरव्यू में यदि पास होते हैं तो आपको फिर जॉब मिल जाएगी।

Read Also : Bandhan Bank में जॉब कैसे पाएं?

कोटक महिंद्रा में जॉब पाने के लिए योग्यता

कोटक महिंद्रा में अगर कोई व्यक्ति में सेल्स, क्रेडिट और रिलेशनशिप मेनेजर की जॉब प्रोफाइल में जाने की चाहत रखता है तो उनके पास यह कुछ योग्यताएं होनी चाहिए :

  • वह कम से कम ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से पास आउट होनी चाहिए बाकी कुछ और भी अन्य पोस्ट के लिए 12वीं पास होनी चाहिए जैसे कि कैशियर, सिक्योरिटी ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर।
  • उसका उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • उसका कम्युनिकेशन स्किल काफी बेहतर होनी चाहिए।
  • बातचीत के दौरान बॉडी लैंग्वेज भी काफी अच्छी होनी चाहिए।
  • उसके अंदर कॉन्फिडेंस और डिसिप्लिन तो एकदम होनी चाहिए।
  • बैंक के बारे में बेसिक जानकारी रखता हो।
  • वह अपनी जॉब प्रोफाइल की सारी जॉब एवं रिस्पांसिबिलिटी के बारे में नॉलेज रखता/रखती हो।

कोटक महिंद्रा बैंक में विभिन्न जॉब प्रोफाइल

कोटक महिंद्रा में यह कुछ जॉब प्रोफाइल है जिसके लिए 12वीं और ग्रेजुएशन पास मांगी जाती है :

  1. Bank Manager
  2. Sales Officer
  3. Relationship Officer
  4. Credit Manager
  5. Assistant Sales Manager
  6. Cashier
  7. Data Entry Officer
  8. Security Officer

कोटक महिंद्रा बैंक में करियर बनाने के लिए आवश्यक कोर्स

वैसे कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब की अपनी अलग-अलग क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है जैसे सेल्स डिपार्टमेंट में यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो आपको मिनिमम ग्रेजुएशन, सेल्स और कम्युनिकेशन स्किल का काफी कुछ नॉलेज होनी चाहिए।

यहां एक टेबल में आपको सभी जॉब प्रोफाइल की क्वालिफिकेशन और स्किल के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें आप देख सकते हैं :

Job CategoryRequired Educational Qualification
Bank ManagerMaster’s degree in banking, accounting, finance
Sales OfficerBachelor’s degree + few years of experience
Relationship OfficerGraduate with minimum 2 years of experience
Credit ManagerBachelor’s degree
Assistant Sales ManagerBachelor’s degree + min. 1 years of experience
Cashier12th + Computer Knowledge
Data Entry Operator12th + Computer Knowledge
Security Officer10th or 12th

कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

कोटक महिंद्रा में जॉब पाने के लिए यह निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए जाते हैं :

  • Updated Resume 
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Graduation Certificate
  • Recent Passport Size Photo
  • Address Proof Certificate
  • Bank Passbook

कोटक महिंद्रा बैंक में सैलरी

कोटक महिंद्रा बैंक में शुरुआती सैलरी लगभग 15,000 से 16,000 रुपए तक की होती है और उसके बाद एक्सपीरियंस वालों को लगभग 18,000 से 25,000 रुपए तक की होती है।

बाकी जॉब की प्रोफाइल और कैंडिडेट की अनुभव के आधार पर सैलरी इससे भी ज्यादा होती है।

Post NameAvg. Salary (Per Month)
Bank Manager₹40,000 – ₹80,000 /-
Sales Manager₹18,000 – ₹25,000 /-
Relationship Officer₹18,000 – ₹25,000 /-
Credit Manager₹18,000 – ₹30,000 /-
Assistant Sales Manager₹16,000 – ₹25,000 /-
Cashier₹15,000 – ₹20,000 /-
Data Entry Operator₹15,000 – ₹20,000 /-
Security Officer₹12,000 – ₹15,000 /-

FAQ

Q1. आप कोटक महिंद्रा बैंक से क्यों जुड़ना चाहते हैं?

कोटक महिंद्रा बैंक में एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ एम्पलाई पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं दी जाती है और इस बैंक में यदि कोई एम्पलाई अच्छे से काम करता है तो उनका प्रमोशन भी काफी जल्दी होता है।

Q2. कोटक महिंद्रा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट बैंक है।

Q3. कोटक महिंद्रा बैंक में क्लर्क की सैलरी कितनी है?

कोटक महिंद्रा बैंक में एक क्लर्क की सैलरी 25,000 से 30,000 रुपए तक की होती है।

Q4. कोटक महिंद्रा बैंक में कैशियर की सैलरी कितनी है?

कोटक महिंद्रा बैंक में एक कैशियर की सैलरी 15,000 से 20,000 रुपए तक की होती है।

Leave a Comment