जयपुर में प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं? | रहना खाना फ्री जॉब जयपुर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप जयपुर में नौकरी करना चाहते हैं और जयपुर में जॉब ढूंढने की तलाश में है तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम जयपुर में प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं इसके ऊपर पूरी डिटेल्स में जानकारी दी हैं और साथ ही वैसे कंपनियों के बारे में बताएं जो रहना खाना फ्री जॉब जयपुर में देती हो।

यदि आप 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएट पास है तो आपको जयपुर में 100% आसानी से जॉब मिल जाएगी लेकिन उसके लिए आपको थोड़ी सी अपनी ओर से मेहनत करनी होगी और साथ ही पेशेंस रखनी होगी क्योंकि जॉब ढूंढने में थोड़ी-सी समय लगती है।

जयपुर में प्राइवेट नौकरी कैसे पाएं?

आमतौर पर जयपुर या किसी अन्य शहरों में भी नौकरी पाने के लिए 3 तरीके होते हैं :

  1. ऑनलाइन जॉब सर्च के द्वारा
  2. ऑफलाइन गेट भर्ती द्वारा
  3. रेफरेंस के द्वरा

1. ऑनलाइन जॉब सर्च के द्वारा

जयपुर में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन में उपलब्ध कई सारे रोजगार प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइटों की मदद ले सकते है।

जिसके लिए आप नीचे दी गई 6 स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन जॉब सर्च के द्वारा जयपुर में जॉब पा सकते हैं :

  1. सबसे पहले आप इन वेबसाइटों (naukri.com, workindia.in, indeed.com etc.) में अपनी फील्ड के अनुसार जॉब को ढूंढे।
  2. फिर अपना एक प्रोफाइल बनाएं जिसके लिए आप अपनी रिज्यूम को मदद में ले सकते हैं।
  3. उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई करें और फिर कुछ दिनों तक इंतजार करें।
  4. यदि आपका रिज्यूम कंपनी के शार्ट लिस्ट में सिलेक्ट होता है तो कंपनी आपको फिर मेल करेगी।
  5. जिसके बाद आपका ऑफलाइन या ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा।
  6. यदि आप इंटरव्यू में पास होते हैं तो फिर आपको जॉब मिल जाएगी।

2. ऑफलाइन गेट भर्ती द्वारा

ऑफलाइन गेट भर्ती द्वारा जॉब पाने का मतलब आप सीधा कंपनी ही विजिट कर सकते हैं उसके लिए आपको उस कंपनी के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड या किसी स्टाफ से जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगाना होगा।

यदि उस कंपनी को मैनपावर यानी आदमियों की जरुरत होती है तो आप अपना वहां रिज्यूम जमा कर देंगे और इंटरव्यू की डेट पर आकर इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर लेंगे।

लेकिन इस तरह से आपको जयपुर के प्राइवेट मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री, मॉल, वेयरहाउस, होटल, रेस्टोरेंट, शोरूम जैसी जगहों में ही जॉब मिल सकती है।

3. रेफरेंस के द्वारा

तीसरा है कि आप किसी रेफरेंस के द्वारा भी जॉब पा सकते है यानी की आप अपने वैसे दोस्त या रिश्तेदार या जान परिचय व्यक्ति से संपर्क करके जॉब पा सकते है जो जयपुर में पहले से ही किसी न किसी कंपनी में जॉब कर रहा हो।

सिर्फ उनसे आपको जॉब की वैकेंसी के बारे में पता लगाना है जिस कंपनी में वह जॉब कर रहा है, अगर भर्ती चल रही होती है तो वह आपको जॉब दिलवाने में जरुर हेल्प करेंगे यदि उनसे संभव होता है।

जयपुर में कहां जॉब मिल सकती है?

अगर आप इंडस्ट्रियल एरिया में जॉब करना चाहते हैं तो आप जयपुर के सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में जॉब पा सकते हैं।

आपको वहां पर बहुत सारे कंपनी के फैक्ट्री और वेयरहाउस मिल जाएंगे जहां पर हमेशा एक बल्क में मैनपावर की जरुरत होती रहती है।

इसके अलावा, जयपुर में बहुत सारे टाइप्स के इंडस्ट्री मौजूद है जहां पर अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक के सभी कैंडिडेट को जॉब मिल सकती है जिनमें से कुछ इंडस्ट्रियों के नाम है:

  • Shopping Mall
  • Manufacturing Company
  • Showroom
  • Warehouse
  • Metro
  • Airport
  • Hotel/Restaurant/Bar
  • School/College/University
  • Medical Clinic/Hospital

जयपुर में कौन-कौन सी जॉब मिल सकती हैं?

जैसा कि आपको पता ही होगा कि कंपनियों में तमाम प्रकार जॉब प्रोफाइल होते हैं जिनमें लोग अपने इंटरेस्ट और क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब का सिलेक्शन करते हैं।

यहां नीचे कुछ ऐसे जॉब प्रोफाइल है जिनमें यदि आप जॉब के अप्लाई करते है तो आपको आसानी से जॉब मिल भी जाएगी :

  • हेल्पर
  • हाउसकीपिंग स्टाफ
  • ड्राइवर
  • सिक्योरिटी गार्ड
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • इलेक्ट्रीशियन/प्लंबर/वेल्डर/कारपेंटर
  • सेल्समेन
  • टीचर
  • सिविल/मैकेनिकल/एग्रीकल्चर इंजीनियर

जयपुर की कंपनी में सैलरी कितनी मिलती है?

यदि आप जयपुर के मैन्युफैक्चर कंपनी, वेयरहाउस या फैक्ट्री में एक फ्रेशर के रूप में काम करते हैं तो आपको सैलरी लगभग 10,000 से 12,000 रुपए देखने को मिलेंगे और साथ ही रहना खाना भी फ्री होगा।

लेकिन यहां अधिकतर कंपनियां रहने के लिए रूम नहीं देती है आपको अपनी सैलरी से ही रूम भाड़े पर लेनी पड़ती है। हालांकि, सभी कंपनियां आपको कैंटीन, मेडिकल, ट्रैवल जैसी सुविधा देती ही है।

इसके साथ ही यदि आप एक स्किल वर्कर है तो आपको सैलरी 15,000 से 30,000 रुपए तक की मिल जाती है।

FAQ

Q1. जयपुर में होंडा कंपनी में जॉब चाहिए?

होंडा कंपनी जॉब इन जयपुर चाहिए तो आप ऑफलाइन में होंडा कंपनी शोरूम विजिट कर सकते हैं और वहां पर जाकर वैकेंसी के बारे में पता कर सकते है, अगर कोई वैकेंसी निकली होगी तो आप इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. जयपुर के फैक्ट्री में जॉब कैसे मिलेगी?

जयपुर के फैक्ट्री में जॉब प्राप्त करने के लिए आप वैकेंसी का इंतजार करें जिसके लिए आप वहां के किसी सिक्योरिटी गार्ड या ऐसे दोस्त से संपर्क करें जो उस फैक्ट्री में जॉब करता हो, इस तरह से आप उस फैक्ट्री की टच में रहेंगे और जब भी जॉब निकलेगी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Q3. जयपुर में जॉब के लिए कांटेक्ट नंबर कैसे पता करें?

जयपुर के किसी भी कंपनी का कांटेक्ट नंबर निकालने के लिए आप उस कंपनी में विजिट कर सकते हैं और वहां के स्टाफ या सिक्योरिटी कार्ड से कांटेक्ट नंबर ले सकते हैं या इसके अलावा आप गूगल में उस कंपनी को सर्च करके कांटेक्ट नंबर से निकाल सकते हैं।

Q4. जयपुर में गार्ड की नौकरी चाहिए?

जयपुर में गार्ड की नौकरी आप इंडस्ट्रियल एरिया, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, शॉपिंग मॉल और होटल जैसी जगहों में सर्च कर सकते हैं।

Q5. जयपुर में ड्राइवर की नौकरी चाहिए?

अगर आपको ड्राइवर की नौकरी चाहिए तो आप विशेष रूप से इंडस्ट्रियल एरिया में विजिट कर सकते हैं क्योंकि वहां पर प्रोडक्ट का ट्रांसपोर्टेशन ज्यादा होता है वहां पर आपको ड्राइवर की जॉब मिल सकती है।

Leave a Comment