दोस्तों, क्या आप होटल में जॉब करना चाहते हैं और एक अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Hotel में Job कैसे पाएं इसके ऊपर पूरी जानकारी देने वाले की आप किस प्रकार होटल में जॉब पा सकेंगे, क्या क्वालिफिकेशन होगी, और क्या सैलरी मिलेगी तो इस प्रकार के प्रश्नों के ऊपर भी हम चर्चा करेंगे।
कई लोग सोचते हैं कि होटल में जॉब करने के लिए होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होता है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप होटल में एक हाई प्रोफेशन जॉब जैसे चेफ, होटल मैनेजर, हाउसकीपिंग मैनेजर जैसी जॉब करना चाहेंगे तो आपको कोर्स करने की आवश्यकता होगी लेकिन अगर आप सिर्फ 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएट पास है तो आप वेटर, कुक हेल्पर, फ्रंट डेस्क एग्जीक्यूटिव, स्टोर कीपर, टेलीकॉलर एग्जीक्यूटिव जैसी जॉब जॉब कर सकते हैं।
Hotel में Job कैसे पाएं?
होटल में जॉब पाने के 4 तरीके हैं :
- ऑनलाइन आवेदन से
- ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा
- रिफरेंस के द्वारा
- ऑफलाइन विजिट करके
1. ऑनलाइन आवेदन
होटल में जॉब पाने का सबसे सरल तरीका है कि आप ऑनलाइन गूगल में मौजूद कई सारे रोजगार वेबसाइट है जो जॉब दिलवाने का काम करते हैं आप उन वेबसाइट में जाकर अपनी पसंद की जॉब को ढूंढ सकते हैं।
जॉब ढूंढने के बाद आप वहां पर Apply बटन पर क्लिक करके अपनी एक प्रोफाइल बना लेंगे और अपना एक अपडेटेड रिज्यूम अपलोड कर देंगे।
जिसके कुछ दिनों के बाद आपको कंपनी की ओर से कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जाएगा।
अगर आप इंटरव्यू देते है और इंटरव्यू में सेलेक्ट हो जाते है तो आपको जॉब मिल जाएगी।
जॉब अप्लाई के लिए आप इन पोपुलर रोजगार वेबसाइटो में विजिट कर सकते है :
- naukri.com
- workindia.in
- in.indeed.com
- in.linkedin.com
2. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा
अगर आप 5 स्टार, 7 स्टार जैसे होटलों में जॉब करना चाहते हैं तो आप उनके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, अमूमन हर एक लग्जरी होटल का अपना खुद का ऑफिशियल वेबसाइट होता है जहां पर वह वैकेंसी डालती रहती है।
लेकिन यह जरूरी नहीं की सभी होटल का अपना खुद का ऑफिशियल वेबसाइट हो और अगर हो तो उसका करियर का पेज भी बना हो तो आप इस विषय पर एक बार जरूर ध्यान दें।
आपको इसके लिए गूगल में जाना है और गूगल में जाकर सर्च करना है होटल का नाम और बगल में करियर : XYZ Hotel Career तो आपके करियर का पेज खुल कर आएगा जिसमें वैकेंसी आपको दिख जाएंगे।
उसके बाद, आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार Job को सेलेक्ट करेंगे और अपना रिज्यूम अपलोड करके जॉब के लिए Apply कर देंगे। अगर HR को आपका रिज्यूम पसंद आता है आपको कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
तो इस प्रकार यदि आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आप आसानी से होटल में जॉब पा सकेंगे।
3. रिफरेंस के द्वारा
रिफरेंस का यहां मतलब है कि अगर आप का कोई दोस्त या रिश्तेदार या कोई ऐसा जान परिचय व्यक्ति जो अभी होटल में जॉब कर रहा हो या जॉब छोड़ दिया हो तो उनसे आप कांटेक्ट करके जॉब के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।
अगर उनसे संभव होगा तो आपको जरूर जॉब दिलवाने में मदद कर सकता है तो इस प्रकार आप रिफरेंस के द्वारा भी जॉब पा सकते हैं।
4. ऑफलाइन विजिट करके
दोस्तों, यदि आपको कुछ नहीं समझ में आ रहा की आप किस तरह से आप जॉब पा सकेंगे तो आप सीधा जिस होटल में जॉब करना चाहते हैं उस होटल में जाएं और पता करें कि कोई वैकेंसी यहां पर अभी के समय में निकली है या नहीं,
इसके लिए आप होटल के मेन डोर पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर सकते हैं या आप होटल के अन्य स्टाफ से पूछ सकते हैं।
अगर वैकेंसी निकली होगी तो आप वहां पर अपना रिज्यूम जमा कर देना है और इंटरव्यू की डेट पर इंटरव्यू देने आ जाना है। अगर आप इंटरव्यू अगर पास कर लेते हैं तो आपको इस प्रकार जॉब मिल जाएगी।
Hotel में जॉब पाने के लिए योग्यता
- होटल में जॉब पाने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, टेक्निकल कोर्स, कंप्यूटर कोर्स या मैनेजमेंट कोर्स जो की जॉब के अनुसार क्वालिफिकेशन होगी।
- एक अच्छा Communication Skill होना चाहिए।
- आपका बॉडी लैंग्वेज और पर्सनालिटी अट्रैक्टिव होनी चाहिए लेकिन अधिकांश जॉब में ऐसा कोई जरूरी नहीं है।
Hotel की जॉब में कितने तरह के डिपार्टमेंट होते हैं?
हम यहां निम्न स्तर के जॉब से लेकर उच्च स्तर की जॉब के सभी डिपार्टमेंट के बारे में बताने वाले हैं :
10वीं, 12वीं या ग्रेजुएट वालों की जॉब
- Housekeeping
- Cashier
- Front Office
- Waiter
- Kitchen Helper
- Cook Helper
हाई प्रोफाइल जॉब
होटल में एक हाई प्रोफाइल जॉब पाने के लिए आपको मुख्य रूप से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होता है तभी आप एक अच्छी जॉब में जा सकते हैं जिनमें से कुछ जॉब प्रोफाइल की लिस्ट है :
- Hotel Manager
- Chef
- Housekeeping Supervisor
- Event Manager
- Food and Beverage Manager
- Food Service Manager
- Banquet Manager
- Marketing Manager
- Floor Supervisor
- Guest Service Supervisor
Hotel में कितनी सैलरी मिलती है?
जो कैंडिडेट बिना होटल मैनेजमेंट कोर्स किए होटल में जॉब करते हैं उनकी सैलरी लगभग ₹8,000 से ₹30,000 तक की होती है। अगर कोई 3 Star, 4 Star या 5 Star होटल में जॉब करता है तो वहां पर उनको 15,000 से 20,000 रुपए तक की सैलरी आराम से मिल जाएगी।
बात करें होटल मैनेजमेंट कोर्स वालों की तो उनकी सैलरी लगभग 20,000 से लेकर 50,000 रुपए तक की होती है फिर कुछ सालों के बाद उनकी सैलरी 1 लाख रूपये से भी अधिक हो जाती है।
बस यहां पर एक ही चीज डिपेंड करता है कि व्यक्ति के पास कितना स्किल है। अगर मान लीजिए एक Chef बहुत ही अच्छा खाना बनाता है तो उसकी सैलरी भी उसी हिसाब से होगी न।
होटल में जॉब करने के फायदे
सबसे पहली बात तो अगर आप होटल में जॉब करते हैं तो
- आपको खाने-पीने का कोई दिक्कत नहीं होगी मतलब आपको खाना पीना फ्री मिलेगा।
- अकोमोडेशन के लिए कोई सोचना नहीं होगा मतलब आपको रहने का रूम दिया जाएगा।
- गेस्ट से कभी-कभी टिप भी मिल जाया करेगा।
- इवेंट में जब कोई सेलिब्रिटी होटल में रुकते हैं तो आपको उन सेलिब्रिटी से मिलने का भी मौका मिलेगा।
- आपका पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्किल डेवलप होगा।
- कई होटलों का ग्रुप होता है जो विदेशों में भी होता है अगर आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहता है तो आपको विदेश में भी जॉब करने का मौका मिल सकता है।
- एक अच्छी सैलरी भी मिलेगी।
FAQ
Q1. होटल में वेटर की सैलरी कितनी होती है?
होटल में एक वेटर की सैलरी लगभग ₹8,000 से लेकर ₹20,000 तक होती है।
Q2. होटलों को स्टार किस आधार पर दिया जाता है?
किसी भी होटल का स्टार उसके होटल में आने वाले गेस्ट को कितनी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं उसके आधार पर रेटिंग दी जाती है।
Q3. होटल में जॉब पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
होटल में जॉब पाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम कितना भी हो।
Q4. Hotel का फुल फॉर्म क्या होता है?
Hotel का फुल फॉर्म House Of Table Eating and Living होता है।
Q5. होटल मैनेजर की सैलरी कितनी है?
होटल मैनेजर की सैलरी 30,000 से 1 लाख रुपए तक की होती है।
Helpe Chinese kam chahie milega
Sorry, apka word samjh nahi a rha hai