कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है? जाने कैसे काम मिलेगा?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज का हमारा पोस्ट उन सभी भाई बंधु के लिए होने वाला है जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं और चाहते हैं कि कनाडा में नौकरी करें तो इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है, कनाडा में हेल्पर की नौकरी कैसे प्राप्त करें, क्या योग्यता होनी चाहिए और कितने घंटे काम करने पड़ेंगे।

आज के समय में, हर कोई व्यक्ति कनाडा जैसे विदेश में नौकरी करना चाहता है क्योंकि कनाडा में एक मजदूर स्तर की व्यक्ति को भी महीने की सैलरी लाखों रुपए होते हैं और होगा भी क्यों न क्योंकि कनाडा एक बहुत बड़ी विकसित देश है जहां पर कई सारे कंपनियां स्थित है और उस कंपनियों में Helper की आवश्यकता हमेशा होती रहती है।

कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है?

कनाडा में हेल्पर की सैलरी घंटे के हिसाब से मिलती है जो कि 1 घंटे की मजदूरी लगभग $17 से $25 तक की होती है और बात दें कि कनाडा में एक ऐसा कानून है कि कोई भी व्यक्ति जो एक हेल्पर का काम करता है उन्हें 1 घंटे की मजदूरी (Wage) न्यूनतम $16.65 मिलना ही हैं और कम से कम 8 घंटे की ड्यूटी करनी होती है।

और बात करें सैलरी की तो कनाडा में एक हेल्पर की सैलरी लगभग $4000 से $6000 तक की होती है।

कनाडा में मजदूर की सैलरी Up-Down हो सकती है जिसकी चार वजह है :

  1. हेल्पर के पास काम करने की कितनी क्षमता है।
  2. किस प्रकार का काम कर रहा है।
  3. उन्हें कितना काम करने का अनुभव है
  4. किस कंपनी में नौकरी कर रहा है और उस कंपनी की नीतियां क्या है?

Read Also : कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

कनाडा में हेल्पर की नौकरी कैसे पाएं?

कनाडा में हेल्पर की नौकरी 3 तरीके से मिल सकता है :

  1. कंसलटेंसी के द्वारा
  2. कनाडा पहुंचने के बाद
  3. रिश्तेदार या दोस्त की मदद

1. कंसलटेंसी के द्वारा

कनाडा में जॉब पाने के लिए अधिकतर लोग Abroad Job Consultancy की सहायता लेते हैं जो विदेशों में जॉब दिलवाने का काम करते हैं और एक लीगल तरीके से,

अगर आप कंसलटेंसी का सहारा लेते हैं तो कनाडा में हेल्पर की जॉब पाने के लिए आपके लिए काफी आसान होगा क्योंकि कंसलटेंसी ऑफिस अधिकतर कनाडा के कंपनियों से संपर्क बना कर रखे होते है जो उन कंपनियों में निकलने वाली वैकेंसी को अपने देश के लोगो को भर्ती कर वाते है।

हालांकि, कंसलटेंसी का सहारा लेने से आपको काफी दौड़ भाग करने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन इसके लिए आपको कुछ फीस भरनी पड़ती है।

2. कनाडा पहुंचने के बाद

अगर आप कनाडा का स्टूडेंट विजा पर पहुंच जाते हैं तो आप वहां एक पार्ट टाइम जॉब के रूप नौकरी ढूंढ सकते हैं लेकिन यह कोई एक सही तरीका नहीं है आप कुछ दिनों के लिए वहां नौकरी कर सकते हैं।

कनाडा में वैसे बहुत सारे जॉब पोर्टल वेबसाइट है जहां पर आप अपनी पसंद की जॉब को ढूंढ सकते हैं चाहे वह हेल्पर की जॉब ही क्यों न हो, आपको बता दें कि वहां हेल्पर की जॉब को भी काफी रिस्पेक्ट दिया जाता है आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप एक हेल्पर की नौकरी कर रहे हैं।

3. रिश्तेदार या दोस्त की मदद

अगर आप इतना कुछ नहीं कर सकते है तो इसका एक उपाय है कि अगर आपका कोई ऐसा दोस्त या रिश्तेदार है जो कनाडा में पहले से ही जॉब करता हो तो आप उनसे संपर्क करके जॉब दिलाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं और यह सबसे बढ़िया एवं आसान तरीका होता है लेकिन यह तरीका सब के लिए लागू नहीं हो पाता है।

कनाडा में हेल्पर की जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

कनाडा में हेल्पर की जॉब के लिए यह कुछ योग्यताएं होनी चाहिए :

  • कनाडा में हेल्पर की जॉब पाने के लिए आपका उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • भाषा में आपको अंग्रेजी बोलनी आनी चाहिए और कनाडा के लोगों की भाषा भी समझ आनी चाहिए।
  • आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ होनी चाहिए जिससे आप मेडिकल फिट हो जाए।

कनाडा में एक हेल्पर को कितने घंटे काम करने होते है?

कनाडा में हेल्पर का काम कंपनी के ऊपर निर्भर करता है कि कंपनी के नियम एवं रेगुलेशन क्या है और कंपनी में किस प्रकार की काम हो रहा है जैसे कि मान लीजिए कोई वॉलमार्ट या अस्पताल है तो उसमें काम करने की ड्यूटी ज्यादा या कम भी हो सकती है।

अगर एक औसतन टाइम ड्यूरेशन की बात करें तो कनाडा में हेल्पर को लगभग 8 से 10 घंटे तक काम करने होते है।

अंतिम शब्द

हमें आशा है कि दोस्तों आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है? आपके लिए बहुत ही जरूरतमंद साबित हुआ होगा और आपको उपयोगी भी लगा होगा।

अगर आपको सही में जानकारी उपयोगी लगा होगा तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें जो कनाडा में जॉब करना चाहते हैं और अगर किसी भी प्रकार कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

धन्यवाद !

FAQ

Q1. कनाडा में 1 दिन की मजदूरी कितनी है?

कनाडा में 1 दिन की मजदूरी लगभग $100 से $200 तक होती है।

Q2. कनाडा में न्यूनतम मजदूरी कितनी है?

कनाडा में न्यूनतम मजदूरी $16.65 है।

Q3. कनाडा में काम करने के लिए मुझे क्या चाहिए?

कनाडा में काम करने के लिए मुख्य रूप से स्पांसर लेटर और वर्क वीजा चाहिए।

Q4. कनाडा फूड पैकिंग जॉब सैलरी कितनी होती है?

कनाडा में फूड पैकिंग जॉब की सैलरी लगभग $4500 से $5000 तक की होती है।

Q5. कनाडा में हेल्पर के रूप में किस तरह की जॉब मिल सकती है?

कनाडा में हेल्पर के रूप में Grocery, Walmart, Restaurant, Tea Cafe, Cleaner, Packer और Cashier आदि में जॉब मिल सकती है।

21 thoughts on “कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है? जाने कैसे काम मिलेगा?”

  1. मैं सैलून में काम करता हूँ मुझे जोब मिल जाएगी।

    Reply

Leave a Comment