दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं इटली में मजदूर की सैलरी कितनी होती है, और इसके साथ ही इटली में मजदूर का काम कैसे मिलेगा, इटली में एक मजदूर का काम पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इटली में मजदूर का काम कैसा होता है और भी अन्य तमाम प्रकार के सवालों का जवाब इस एक पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाले हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
इटली में मजदूर की सैलरी कितनी है?
इटली में एक मजदूर की कमाई प्रति घंटे के हिसाब से होती है जिसमें उन्हें 1 घंटे की मजदूरी लगभग 5 से 6 यूरो तक की मिलती है और पूरे दिन भर में 8 से 10 घंटे काम करने के बाद उनकी एक दिन की कमाई लगभग 40 से 60 यूरो तक की हो जाती है जो हमारे यहां इंडियन करेंसी में लगभग 3600 से लेकर 5500 रुपए तक के बराबर होती है।
बात करें सैलरी की तो, इटली में एक मजदूर की सैलरी लगभग 1200 से 1800 यूरो तक की हो जाती है जो लगभग 1 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए के बराबर होती है।
अगर कोई मजदूर कंपनी में ओवर टाइम काम करता है तो उनकी सैलरी इससे भी अधिक हो जाती है।
इटली में मजदूर की जॉब कैसे पाए?
इटली में मजदूर की जॉब पाने के 2 तरीके हैं :
- कंसलटेंसी एजेंसी
- ऑनलाइन जॉब पोर्टल
1. कंसलटेंसी एजेंसी
अगर कोई व्यक्ति इटली में हेल्पर की जॉब करना चाहता है तो वह मेनपावर कंसलटेंसी एजेंसी की सहायता से हेल्पर की जॉब पा सकता है।
दोस्तों, यदि आप इटली में हेल्पर की जॉब करना चाहते हैं तो आपको एक ऑथराइज्ड कंसलटेंसी ऑफिस की सहायता लेनी होगी और उस तरह के ऑथराइज्ड कंसलटेंसी ऑफिस का पता ढूंढने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं :- मेनपावर कंसलटेंसी ऑफिस कांटेक्ट नंबर
यहां कुछ स्टेप्स बताई गई है जिन्हें आप फॉलो करके इटली में जॉब पा सकते है :
- सबसे पहले इटली जॉब कंसल्टेंसी आफिस विजिट करें।
- फिर आप वहां इटली में निकलने वाली जॉब वैकेंसी के बारे में पता करें की कोई हेल्पर की जॉब निकली है या नहीं।
- इटली में मौजूद किसी भी कंपनी को यदि हेल्पर की जरूरत होती है तो वह कंसल्टेंसी वाले आपको खबर करेंगे।
- उसके बाद आपको सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट और प्रॉपर कागजात के साथ ऑफिस में इंटरव्यू दे देना है और अंत में मेडिकल चेकअप करवा लेना है।
- उसके बाद आपको कंपनी वर्क वीजा स्पॉन्सर करेगी।
- और फिर इस तरह से आप इटली में जाकर हेल्पर की जॉब कर सकेंगे।
बता दें कि इस तरह के एजेंसी का काम ही होता है कि वह विदेशों में अपने देश के लोगो को रोजगार दिलाएं और उन्हें सही गाइडेंस दे जिसके लिए वह छोटी सी फीस लेते हैं।
तो उन्ही में से कई सारे ऐसे एजेंसी होते हैं जो बाजार में लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं वह बड़े-बड़े सपने दिखा देते हैं और काफी ज्यादा रकम की मांग भी करने लगते हैं तो आप कृपया करके वैसे एजेंसीयों से बचके रहें।
2. ऑनलाइन जॉब पोर्टल
इटली में हेल्पर की जॉब आप गूगल में मौजूद कई सारे ट्रस्टेड जॉब पोर्टल वेबसाइटों की हेल्प से भी जॉब पा सकते हैं।
यहां निम्न कुछ वेबसाइटों की सूची दी गई हैं जहां आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं :
आपको उन सारी वेबसाइटों में विजिट करना है और देखना है की कोई भी हेल्पर लाइक की जॉब वैकेंसी निकली है या नहीं, यदि होती है तो आप अपना रिज्यूम बनाकर वहां अपलोड कर दें।
उसके बाद अगर आपका रिज्यूम शॉर्ट लिस्ट होता है तो फिर कंपनी की ओर से आपको कांटेक्ट किया जाएगा और फिर आप ऑनलाइन इंटरव्यू देकर वर्क वीजा के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।
क्योंकि विदेशों जैसे इटली में काम करने के लिए वर्क वीजा परमिट लेनी पड़ती है तभी आप वहां एक निश्चित समय के लिए काम कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : कुवैत में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है?
इटली में मजदूर की जॉब पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
इटली में मजदूर की जॉब पाने के लिए आपके पास यह सब कुछ योगिताएं होनी चाहिए :
- आपका उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
- आपको अंग्रेजी बोलना आना चाहिए।
- क्वालिफिकेशन में कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।
- शारीरिक क्षमता अच्छी होनी चाहिए जिससे भारी समान उठा सकें, लंबे समय तक खड़े रह सकें, और अन्य कामों को अच्छे ढंग से कर सके।
- आपका पूरा शरीर पूरी तरह से स्वस्थ एवं फिट होनी चाहिए।
- आपके पास सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रॉपर ओरिजिनल होनी चाहिए।
इटली में मजदूर की जॉब पाने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे?
- Original Passport
- Aadhar Card
- Pan Card
- Address Proof
- Passport Size Photo
- Medical Report
- Educational Certificate
- PCC Certificate
इटली में मजदूर की जॉब करना क्या सही है?
इटली मजदूर की जॉब करना एकदम सही है क्योंकि वहां पर आपको अच्छी कमाई के साथ-साथ एक अच्छी रहन-सहन भी है। आप यदि इटली में मजदूर की जॉब करते हैं तो आपको इंडिया के जैसे दिहाड़ी मजदूरी नहीं करनी पड़ती है बल्कि वहां आपको अधिकतर मशीनों के द्वारा वर्क करवाया जाता है।
FAQ
Q1. इटली में हेल्पर की जॉब पाने के लिए किस प्रकार की वीजा लगेगी?
इटली में हेल्पर की जॉब पाने के लिए वर्क वीजा की जरूरत होगी और साथ ही साथ इटली में काम करने के लिए वर्क परमिट भी लेना होगा।
Q2. इटली में एक मजदूर कितना कमा सकता है?
इटली में एक मजदूर अपने काम करने की क्षमता और मेहनत के अनुसार कितना भी कमा सकता है।
Q3. इटली में काम करने के सामान्य घंटे क्या हैं?
इटली में काम करने के सामान्य घंटे की बात करें तो 1 सप्ताह में 48 घंटे के काम होते हैं।
Q4. इटली में न्यूनतम मजदूरी प्रति घंटा क्या है?
इटली में कोई भी न्यूनतम मजदूरी नहीं है।
Q5. इटली में 1 दिन की मजदूरी कितनी है?
इटली में 1 दिन की मजदूरी 40 से 60 यूरो तक की हो जाती है।
Hindi nhi chalegi wha pe
Chalegi lekin koi indian person se mulakat hogi tb
I am interested in Italy job