पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छात्र 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास करने के बाद सोचते हैं कि “अगर मैं पॉलिटेक्निक करता हूं तो मुझे पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है” तो अगर आपका भी यह प्रश्न है तो आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है इसके ऊपर पूरी जानकारी देने वाले हैं।

पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

पॉलिटेक्निक करने के बाद आप दो तरह के जगहों पर जॉब कर सकते हैं जहां पर आपको एक अच्छी खासी सैलरी मिल जाएगी :

  1. Private Company
  2. Government Sector

1. पॉलिटेक्निक करने के बाद प्राइवेट कंपनी में सैलरी

Polytechnic karne ke baad kitni salary milti hai यह निर्भर करती है की आप किस कंपनी में ज्वाइन हुए हैं, कौन से कॉलेज से पॉलिटेक्निक किया है? और आपके पास कितना स्किल है? 

अगर हम बात करें प्राइवेट कंपनियों की सैलरी के बारे में तो किसी भी प्राइवेट कंपनियां में अगर आप जॉब करते हैं तो वहां पर आपको अमूमन पॉलिटेक्निक करने के बाद महीने की सैलरी लगभग 8,000 से 15,000 रुपए तक मिल जाती है।

फिर अनुभवी हो जाने के बाद हैं तो आपकी सैलरी महीने के लगभग 25,000 से 40,000 रुपए तक आराम से मिल जाती है।

यह सैलरी इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच के लिए लागू होता है चाहे वह किसी भी ब्रांच से हो,

लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप प्राइवेट जैसे कंपनियों में जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने Skills के ऊपर Focus करना होगा क्योंकि बिना Skills के आपको कहीं भी किसी भी कंपनी में जॉब मिलना मुश्किल है।

पहले जमाने में डिग्री का महत्व होता था लेकिन अभी के इस दौर में डिग्री का सिर्फ महत्व Job Entry के लिए किया जाता है तो इसलिए आप इस भ्रम में न रहे हैं कि मेरे पास यह डिग्री है तो मुझे जॉब मिल जाएगी।  

यहां पर कुछ ऐसे कंपनियों के लिस्ट दी गई है जिनमें अगर आप जॉब करते हैं तो आप महीने के 20,000 से लेकर 50,000 रुपए तक कमा सकते हैं :

CompaniesSalary For Fresher (₹)
Tata Steel20,000 – 25,000
Ford Motor Company18,000 – 25,000
Maruti Suzuki15,000 – 20,000
Godrej18,000 – 20,000
Hero Company12,000 – 15,000
Larsen & Toubro12,500 – 15,000
Thermax12,000 – 15,000
Siemens12,000 – 15,000
Infosys15,000 – 30,000
Wipro15,000 – 25,000

2. पॉलिटेक्निक करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में सैलरी

अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद सरकारी नौकरी करके एक अच्छी सैलरी पाना चाहते हैं तो यह चाहत हर किसी के लिए पुरा होना संभव नहीं है क्योंकि सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी ज्यादा कंपटीशन का सामना करना पड़ता है।

तो अगर बात करें सैलरी की, तो पॉलिटेक्निक करने के बाद सरकारी नौकरी में शुरुआती सैलरी 35,000 से लेकर 45,000 रुपए तक की होती है। 

कुछ जरूरी बातें जिन्हें आपको जरूर जननी चाहिए

दोस्तों, हम आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक करने से पहले ही आपको अपना एक Goal Set करना होगा कि आपको किस इंडस्ट्री में जॉब करना है सरकारी या प्राइवेट? 

हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अगर आप पॉलिटेक्निक करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाएंगे तो आपका कम चांस है की आप सरकारी क्रैक कर पाएंगे,

क्योंकि पॉलिटेक्निक कंप्लीट होने के बाद आपके ऊपर उस समय प्रेशर रहेगी की जॉब करें या फिर आगे का प्रिपरेशन करें तो इसलिए आप कोशिश करें कि आप 1st year से ही अपनी गवर्नमेंट जॉब के लिए Preparation चालू कर दें।

जिससे जब भी कोई गई गवर्नमेंट वैकेंसी आए तो आप उस वैकेंसी के एलिजिबल हो पाएं और तैयारी किए हुए रहेंगे तो आपको एग्जाम निकालने के लिए भी आसानी होगी।

यहां पर नीचे कुछ ऐसे पॉपुलर गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट दी हुई है जहां पर आप एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं। 

Gov. JobSalary(INR)
रेलवे जूनियर इंजीनियर32,000 – 38,000
रेलवे टेक्नीशियन25,000 – 30,000
रेलवे सिग्नल एंड कम्युनिकेशन30,000 – 35,000
रेलवे लोको पायलट40,000 – 50,000
पावर कारपोरेशन30,000 – 35,000
डिफेंस (इंडियन आर्मी/एयरफोर्स) 30,000 – 35,000
मेट्रो कॉरपोरेशन35,000 – 68,000
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन35,400 – 40,000
इसरो35,000 – 60,000
डीआरडीओ35,400 – 50,000

पॉलिटेक्निक करने के बाद सबसे ज्यादा सैलरी किसमें – सरकारी या प्राइवेट? 

सरकारी नौकरी में

यह कोई पूछने वाली बात नहीं है क्योंकि पॉलिटेक्निक करने से पहले ही हर एक छात्र का सपना हो जाता है कि वह Government Sector में ही जॉब करें क्योंकि सरकारी नौकरी में शुरुआती सैलरी 25,000 से 30,000 रुपए तक की होती है। 

लेकिन सरकारी नौकरी में आपको ज्यादा प्रमोशन देखने को नहीं मिलती है, आपकी सैलरी यहां पर काफी धीमी गति से बढ़ती है। 

प्राइवेट नौकरी में

सबसे अच्छी बात यह है कि प्राइवेट कंपनियों में जॉब पाने के लिए आपको कोई सालों साल प्रिपरेशन करने की जरूरत नहीं होती है आपको सिर्फ अपने स्किल्स के ऊपर ध्यान देने की जरूरत होती है जिससे आपको कहीं भी और किसी भी कंपनी में जॉब मिल जाएगी।

हालांकि, यहां पर आपको शुरुआती सैलरी 15,000 से 20,000 रुपए तक देखने को मिलेगी जो कुछ सालों बाद 2-3 गुना बढ़ जाती है जैसे-जैसे आपका काम के प्रति अनुभव होते जाता है। 

प्राइवेट कंपनियों में आपको सैलरी काफी तेज गति से बढ़ते हुए दिखेगी और यही Private Sector की खासियत होती है। 

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है जो आपके लिए काफी जरूरतमंद साबित हुआ होगा और आपको कुछ न कुछ नॉलेज भी मिला होगा।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें जो पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं या अभी पॉलिटेक्निक कर रहे हैं और अगर किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करें।

धन्यवाद !

FAQ

Q1. पॉलिटेक्निक की सबसे कम सैलरी कितनी है?

अभी तक पॉलिटेक्निक की सबसे कम सैलरी 10,000 से 12,000 रुपए तक देखी गई है लेकिन यह पूरी तरह से एक फ्रेशर को मिलता है।

Q2. पॉलिटेक्निक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?

प्राइवेट और सरकारी दोनों में पॉलिटेक्निक करने के बाद अधिकतम सैलरी 70,000 से 80,000 रुपए तक हो जाती है जब वह कुछ सालों के बाद उस सेक्टर में जुड़े रहता है।

Q3. पॉलिटेक्निक करने के बाद कौन-सी नौकरी मिल सकती है?

पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल सकती है।

Leave a Comment