NGO में Job कैसे पाएं? | NGO में सैलरी कितनी होती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो NGO संस्था गरीब एवं असहाय लोगों को मदद करने के लिए होती है लेकिन यह एक संस्था होने के कारण यहां भी लोगों की जरूरत पड़ती है जो संस्था के सभी चीजों को हैंडल कर सके।

यदि लोगों का हेल्प करके पुण्य कमाना चाहते हैं और मन की शांति प्राप्ति पाना चाहते हैं तो आप NGO को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां भी आपको एक कॉरपोरेट ऑफिस की तरह कई तरह के जॉब प्रोफाइल देखने को मिल जाएंगे जैसे Campaigner, Fundraiser, Accountant, Project Manager आदि।

तो यदि आप NGO में जॉब पाना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि NGO में Job कैसे पाएं तो आज का हमारा यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

NGO क्या है?

NGO(Non-Governmental Organization) एक निजी संस्था होता है जिसमें सरकार का कोई रोल नहीं होता है, यह संस्था विशेष रूप से गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए कार्य करता हैं।

यह भी पढ़े : Top 10 Best NGO in India

NGO में Job कैसे पाएं?

अगर आप जानना चाहते हैं एनजीओ में नौकरी कैसे पाएं तो आपके पास जॉब पाने के 4 तरीके हैं :

  1. NGO की ऑफिशल वेबसाइट से
  2. जॉब वेबसाइट से
  3. रेफरेंस या संपर्क से
  4. लोकल NGO विजिट करके

1. NGO ऑफिशल वेबसाइट से

NGO में Job पाने के लिए आप किसी भी NGO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Job के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको हर एक NGO के ऑफिसियल वेबसाइट पर “Career”, “Become Member”, “Get Involved” या “Internships” का Option देखने को मिल जाएगा जिसमें कई तरह के जॉब पोस्ट की वैकेंसी अपडेट होती रहती है।

आपको वेबसाइट के अंदर Career बटन पर क्लिक करना है या गूगल में XYZ NGO फाउंडेशन लिखकर लास्ट में Career टाइप करके सर्च करना है।

फिर अपने जॉब प्रोफाइल के अनुसार किसी भी एक जॉब का चुनाव करना है और कुछ बेसिक डीटेल्स फुलफिल करना है, साथ में अपना एक अपडेटेड रिज्यूम अपलोड कर देना है।

यदि आपका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट होता है तो आपको फिर कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको फिर NGO में जॉब मिल जाएगा।

2. जॉब वेबसाइट से

ऑफिशल वेबसाइट के अलावा, आप ऑनलाइन में मौजूद कई सारे जब वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं जहां पर आपको एनजीओ में निकली जॉब वैकेंसी देखने को मिल जाएगी।

जैसे की अभी के समय में कुछ लोकप्रिय जॉब वेबसाइट निम्न है जिनमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं:

3. रेफरेंस से

रेफरेंस का कहने का मतलब है कि आप किसी ऐसे दोस्त या जान परिचय व्यक्ति से मिले जिसने पहले किसी NGO में जॉब किया हो या अभी कर रहा हो।

उनसे आप जॉब वैकेंसी के बारे में पूछताछ कर सकते हैं, अगर वैकेंसी खाली होगी तो आपको जरूर जॉब NGO में दिलवा देंगे।

यह तरीका बहुत ही आसान होता है किसी भी क्षेत्र में जॉब पाने का क्योंकि आपको एक सही गाइडेंस मिल जाता है जिससे आप आसानी से जॉब पा लेते हैं।

4. लोकल NGO विजिट करके

यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों में से किसी भी एक तरीके से आपका जॉब नहीं लग पाता है तो आप सीधा अपने नजदीकी शहर के किसी एनजीओ संस्था में विजिट कर सकते हैं जो आपको अच्छा लगता है और वहां पर जाकर आपको जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते है।

अगर वहां पर जॉब अवेलेबल रहती है तो आपको जरूर जॉब मिल जाएगी।

NGO में अधिकांश जॉब आपको एक वॉलिंटियर के रूप में मिलेगी, आप शुरुआत में वॉलिंटियर के रूप में अपनी करियर की शुरुआत कर सकते हैं उसके बाद धीरे-धीरे आपका पद बढ़ाई जाएगी।

एनजीओ में जॉब पाने से पहले क्या करें?

  • एनजीओ में जॉब पाने से पहले आपका उम्र देख कि आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अपने क्वालिफिकेशन के देखे की क्या उस Job के लिए आप Eligible है।
  • एक Updated Resume बनवाएं जिस पर आप अपनी सारी डीटेल्स भरे जैसे नाम, पता, क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस आदि और साथ में एक Cover Letter उसमें जरूर लगवाएं।
  • अपना गोल जरूर सेट कर ले कि आप क्यों एनजीओ में जॉब करना चाहते हैं यानी इसके पीछे क्या आपका मकसद है क्योंकि इंटरव्यू में आपको यह सवाल जरूर पूछा जाएगा।
  • अंत में, जिस एनजीओ में आप जॉब करना चाहते हैं उस एनजीओ के बारे में थोड़ी-सी जानकारी इकट्ठा कर लें और पता करें कि वह एनजीओ का काम कैसा है या कैसा रहा है।

एनजीओ में जॉब पाने की चयन प्रक्रिया?

एनजीओ में जॉब की चयन प्रक्रिया उसी तरह होता है जिस तरह दूसरे इंडस्ट्री में जॉब पाने के लिए होता है। इसमें भी आपको लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से जॉब मिलता है।

  1. सबसे पहले आप जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  2. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपका लिखित परीक्षा होगा।
  3. परीक्षा में पास होने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।
  4. कई एनजीओ में आपकी कम्युनिकेशन स्किल को देखने के लिए ग्रुप डिस्कशन भी करवाया जाता है तो आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करने की प्रयास करेंगे।
  5. उसके बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।
  6. और अंतिम में एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें यदि आपका नाम आता है तो आप जॉब के लिए योग्य हो जाते हैं।

एनजीओ में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट?

एनजीओ में जॉब पाने के लिए यह कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट चाहिए :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता
  • रिज्यूम कवर लेटर के साथ
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट और मार्कशीट

एनजीओ में जॉब पाने के लिए योग्यता?

एनजीओ में जॉब करने के लिए यह कुछ योग्यताएं होनी चाहिए :

  • एनजीओ में जॉब पाने के लिए उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • NGO में एक साधारण पद में जॉब करना चाहते हैं तो आप न्यूनतम 12वीं पास होनी चाहिए अन्यथा अच्छे पद में जॉब करने के लिए BSW, MSW जैसे कोर्स किए होने चाहिए।
  • आपका कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए।
  • आप ऐसे व्यक्ति होनी चाहिए जो लोगों को सेवा करने में इच्छुक रखते हो।

एनजीओ में जॉब पाने के लिए कोर्स?

एनजीओ में जॉब पाने के लिए यह कोर्स करने होते हैं :

  • Postgraduate Diploma in Social Work (PGDSW)
  • Bachelor of Social Work (BSW)
  • Master of Social Work (MSW)
  • Ph.D in Social Work

लेकिन इसके अलावा, एनजीओ में और भी जॉब होते है जिनको पाने के लिए कुछ सामान्य डिग्रियां की जरूरत होती है जैसे कंप्यूटर, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, मैनेजमेंट कोर्स, मीडिया प्रोफेशन, टीचर, कंटेंट राइटर, मेडिकल प्रोफेशन कोर्स आदि इस तरह के कोर्स है जिन्हें करके एनजीओ में जॉब पाया जा सकता है।

अगर आप इन सभी कोर्स में से किसी एक कोर्स को किए हैं तो आप जरूर एनजीओ में जॉब के लिए आवेदन करें।

एनजीओ में जॉब पाने के लिए कोर्स का संस्थान

  • काशी विद्यापीठ, वाराणसी
  • इग्नू, पत्राचार माध्यम द्वारा
  • दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा
  • राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर
  • पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला
  • लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुम्बई
  • जेवियर इंस्टीट्यूट, ऑफ सोशल साइंसेज, रांची

एनजीओ में कौन-कौन से पद होते हैं?

  • Volunteer
  • NGO Manager
  • Human resource management
  • Finance Manager
  • Project Coordinator

एनजीओ में सैलरी कितनी मिलती है?

आप एनजीओ में सैलरी की बात करें तो हर एक जॉब प्रोफाइल के अनुसार उनकी सैलरी डिसाइड होती है यह आपको भी पता है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बोला जाए तो एनजीओ में एंप्लॉई की सैलरी लगभग 20,000 से 25,000 रुपए तक की होती है और कुछ सालों के अनुभव के बाद सैलरी लगभग 30,000 से 50,000 तक की भी हो जाती है।

FAQ

Q1. क्या मैं किसी एनजीओ में काम कर सकता हूं?

जी हां, आप एनजीओ में वालंटियर के रूप में काम कर सकते हैं जिसके लिए सिर्फ 12वीं पास चाहिए।

Q2. एनजीओ का काम क्या होता है?

एनजीओ का विशेष काम होता है गरीब असहाय लोगों को मदद करना, पर्यावरण रक्षा करना, स्वस्थ और अन्य विशेष मुद्दों में कार्य करना होता है।

Q3. एनजीओ के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

एनजीओ के लिए सबसे अच्छी डिग्री Diploma in Rural Development, BSW और MSW है।

Q4. एनजीओ को पैसा कौन देता है?

एनजीओ को फंडिंग अधिकांश लोगों के द्वारा ही मिलती है और कुछ संगठनों के द्वारा भी मिलती है।

Q5. भारत में कितने एनजीओ चलते हैं?

भारत में अभी के समय में 30 लाख से भी ज्यादा एनजीओ चलते हैं।

Q6. एनजीओ जॉब इन राजस्थान कैसे मिलेगी?

राजस्थान में एनजीओ में जॉब करने के लिए आप गूगल में जाकर सर्च करें NGO Job in Rajasthan तो आपको बहुत सारी एनजीओ जॉब की वैकेंसी दी जाएगी उनमें से किसी एक जॉब के लिए अप्लाई कर दें इंटरव्यू के पास होने के बाद आपको जॉब मिल जाएगी।

Leave a Comment