हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे पाएं? | योग्यता, कार्य, सैलरी क्या होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप एक हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे मिलेगी तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं कि आपको किस प्रकार हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी मिलेगी, क्या क्वालिफिकेशन होगी, कितनी सैलरी मिलेगी और क्या जॉब एवं रिस्पांसिबिलिटी होगी? तो चलिए जानते हैं।

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे पाएं?

अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और फ्रशेर है तो आप हॉस्पिटल में एक सिक्योरिटी गार्ड की जॉब कर सकते हैं क्योंकि अधिकांश हॉस्पिटल में आपको गार्ड की जॉब के लिए कोई वर्क एक्सपीरियंस नहीं मांगा जाता है।

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए आपके पास तीन तरीके हो सकते हैं :

  1. जॉब वेबसाइट के द्वारा
  2. सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी के द्वारा
  3. रेफरेंस के द्वारा

1. जॉब वेबसाइट के द्वारा

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए आप गूगल में मौजूद जॉब वेबसाइट indeed.com, naukri.com जैसी वेबसाइटों की सहायता ले सकते हैं।

आपको गूगल में जाना है, सर्च करना है Hospital Security guard Jobs near me तो आपको आपकी लोकेशन के अनुसार कई सारे जॉब वेबसाइटों में गार्ड के लिए जॉब वेकेंसी देखने को मिल जाएंगे।

जिनमें यदि आप विजिट करेंगे तो आपको उस जॉब की Details देखने को मिल जाएगी और फिर अगर आप उस जॉब के लिए Eligible होते हैं तो आप सबसे पहले वेबसाइट में अपना प्रोफाइल बनाएंगे और उसी दौरान अपना रिज्यूम अपलोड कर देंगे और उसके बाद जॉब के लिए अप्लाई कर देंगे।

यदि कंपनी के HR को आपका रिज्यूम जॉब के लिए सही लगता है तो आपको फिर कॉल बेक करेंगे और इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे।

यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको फिर हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब मिल जाएगी।

2. सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी के द्वारा

हॉस्पिटल में जॉब पाने का दूसरा तरीका यह भी है कि आप अपने नजदीकी शहर के जॉब कंसलटेंसी एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जो सिक्योरिटी जॉब की प्लेसमेंट करवाते हैं। आप उनके ऑफिस में विजिट करके जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं।

आप गूगल की सहायता से उन जैसी एजेंसियों की Address निकाल सकते हैं आप सीधा गूगल में जाएं और सर्च करें security guard agency तो आपको उनका एड्रेस मिल जाएगा।

लेकिन ध्यान रखें कि आप उन जैसे एजेंसियों से बच के रहे जो आपसे काफी ज्यादा पैसों की डिमांड करते हैं हालांकि, कुछ छोटे-मोटे खर्चे होते हैं जिनको आप दे सकते हैं लेकिन जब बहुत ज्यादा पैसों की डिमांड करें तब आप सावधान हो जाए।

साथ में यह भी पता लगाए की एजेंसी के द्वारा कितने लोगों का अभी तक जॉब दिलाया गया है यानी क्या वह ट्रस्टेड है या नहीं।

3. रेफरेंस के द्वारा

तीसरा तरीका है कि आप अपने ऐसे जान परिचय व्यक्ति से संपर्क करके किसी हॉस्पिटल में गार्ड की जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं जो already हॉस्पिटल में किसी अन्य पद पर जॉब कर रहा हो जैसे नर्स, वार्ड बॉय, या फिर अन्य कोई मेडिकल स्टाफ।

इसके अलावा, आप अपने ऐसे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं जिनको एक अच्छी सिक्योरिटी कंसलटेंसी एजेंसी के बारे में मालूम हो जो विश्वसनीय हो आप उनकी सहायता से गार्ड की नौकरी पा सकते हैं।

हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

  • सिक्योरिटी गार्ड की जॉब को पाने के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 55 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
  • ऊंचाई के कद में पुरुष के लिए न्यूनतम 160 cm और महिला के लिए 150 cm हाइट होनी चाहिए।
  • वजन में कम से कम 55 किलो से अधिक होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए।
  • हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी कम से कम पढ़ना और लिखना आना चाहिए।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होनी चाहिए।
  • किसी भी प्रकार का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होनी चाहिए।
  • भाषा के मामले में मधुर आवाज और हेल्पफुल नेचर की होनी चाहिए।

हॉस्पिटल में गार्ड की जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिज्यूम
  • बैंक खाता
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

हॉस्पिटल में एक गार्ड की कर्तव्य और जिम्मेदारीयां क्या होती है?

  • हॉस्पिटल के संपत्ति की सुरक्षा करना।
  • डॉक्टर एंव अन्य मेडिकल स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करना और साथ-साथ आने वाले मरीज एवं विजिटर को भी सुरक्षा प्रदान करना।
  • हॉस्पिटल में बड़े अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना। 
  • हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के सामानों को एक काउंटर में रखना और उन समानों को सुरक्षा करना। 
  • वाहनों को सही जगह पर पार्किंग करवाने में वाहन चालक की मदद करना। 
  • हॉस्पिटल में होने वाले भीड़ को कंट्रोल करना और विधि व्यवस्था को शांत करना।
  • हॉस्पिटल में सभी जरूरी इक्विपमेंट की लोकेशन के बारे में जानकारी रखना जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर आदि।

हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी कितनी मिलती है?

अमूमन हर एक हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी लगभग 8,000 से 15,000 रुपए तक की होती है जब एक कैंडिडेट पहली बार सिक्योरिटी गार्ड को ज्वाइन करता है। इसमें PF और ESI दोनों शामिल होते हैं और साथ में किसी-किसी हॉस्पिटल में गार्ड को फूड और अकोमोडेशन भी फ्री मिलती है।

कई हॉस्पिटल में गार्ड की सैलरी इससे भी अधिक होती है इसके पीछे तीन कारण है पहला हॉस्पिटल का इंफ्रास्ट्रक्चर कितना बड़ा है, दूसरा हॉस्पिटल किस लोकेशन पर स्थित है और तीसरा ज्वाइन करने वाला व्यक्ति के पास कितनी कुशलता है।

FAQ

Q1. हॉस्पिटल में एक गार्ड की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?

अधिकांश हॉस्पिटल में एक गार्ड की ड्यूटी 8 से 10 घंटे की होती है।

Q2. सिक्योरिटी सुपरवाइजर का काम क्या होता है?

सिक्योरिटी सुपरवाइजर जो एक साधारण सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर की पद होती है इसका मुख्य काम होता है कि सिक्योरिटी गार्ड को अपने अंदर ड्यूटी लगवाना, उन्हें मॉनिटरिंग करना और उनके डेली रूटीन का रिपोर्ट तैयार करना होता है।

Q3. हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब पाने के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 55 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Q4. सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जॉब के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जॉब पाने के लिए ग्रेजुएट होनी चाहिए।

Q5. हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी Jodhpur में कैसे मिलेगी?

जोधपुर के हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी पाने के लिए आप जोधपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में सीधा विजिट कर सकते हैं और वहां सिक्योरिटी जॉब की वैकेंसी के बारे में पूछताछ कर सकते हैं या आप ऑनलाइन रोजगार वेबसाइट की मदद लेकर जॉब ढूंढ सकते हैं।

Leave a Comment