बहरीन में नौकरी करना बहुत खुशकिस्मत की बात होती है क्योंकि बहरीन की करेंसी दुनिया की दूसरी नंबर पर आने वाली सबसे महंगी करेंसी है जिसका की एक बहरीन दिनार का मूल्य इंडिया के लगभग ₹220 के बराबर होती है।
तो यदि आप बहरीन में नौकरी करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बहरीन में नौकरी कैसे पाएं, बहरीन में किस तरह की नौकरी मिलेगी, क्या योग्यता होगी और कितनी सैलरी मिलेगी इस प्रकार के सवालों के ऊपर हम विशेष रूप से चर्चा करेंगे।
दोस्तों, और एक बात इस पोस्ट पर हम विशेष रूप से स्किल और नॉन स्किल वर्करों के ऊपर खासकर बात करेंगे जैसे हेल्पर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, पेंटर, मैकेनिक और भी अन्य इसी तरह की जॉब।
बहरीन में नौकरी कैसे पाएं?
बहरीन में नौकरी पाने के आपके पास 2 तरीके हैं :
1. गल्फ जॉब कंसलटेंसी के द्वारा
बहरीन में नौकरी पाने के तो ऐसे कई तरीके है लेकिन यदि आप एक नए हैं तो हमारी ओर से आपको एक ही सलाह रहेगी कि आप कंसलटेंसी ऑफिस की सहायता ले लें जो आपको लीगल तरीके से गल्फ कंट्री में जॉब दिलाने का काम करेंगे।
दरअसल, जॉब कंसलटेंसी का काम ही होता है कि वह अपने देश के बेरोजगार युवाओं को बाहर जैसे विदेशों में जॉब दिलाए और उनका सपना पूरा करें।
⚠️ जरूरी बातें :-
लेकिन एक बात का ध्यान रखें की आज के समय में, बाजार में बहुत सारे ऐसे कंसल्टेंसी एजेंसी जिसको एजेंट बोलते हैं वह मिलेंगे जो बड़े-बड़े सपने दिखाकर और सैलरी बढ़ा चढ़ा कर बोलकर आपको लुभाने का काम करेंगे और साथ ही आपको एडवांस में पैसे भी मांगेंगे तो आप वैसे एजेंट से बच के रहे।
आप सही गवर्नमेंट द्वारा लाइसेंस प्राप्त और जिसका रिकॉर्ड अच्छा हो वैसे कंसलटेंसी ऑफिस को ही चुने।
यदि आपको गवर्नमेंट द्वारा लाइसेंस प्राप्त और जिसका अच्छा रिकॉर्ड हो वैसी एजेंट का कांटेक्ट नंबर चाहिए तो आप नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़ें – उसमें एक PDF मिलेगी आप उस PDF को डाउनलोड करें, आपको सारे इंडिया के ट्रस्टेड कंसल्टेंसी ऑफिस का पता मिल जाएगा।
2. रेफरेंस के द्वारा
दूसरा तरीका है कि रेफरेंस यानी आप अपने ऐसे दोस्त – रिश्तेदार या जान परिचय व्यक्ति से संपर्क करके जॉब पा सकते हैं जो बहरीन में पहले से ही किसी नौकरी में कार्यरत हो, आप उनसे कांटेक्ट करके जॉब वैकेंसी के बारे में इंक्वारी कर सकते हैं।
अन्यथा,
आप बहरीन के कई सारे कंपनियों के ऑफिशल वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं जहां पर हमेशा कुछ न कुछ वैकेंसी पोस्ट होती रहती है, आप वहां पर अपना रिज्यूम अपलोड कर दें, जिसके बाद कंपनी आपको हायर करेगी और वीजा भी स्पॉन्सर करेगी।
बहरीन में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा? (Step by Step)
यदि आप कंसल्टेंसी ऑफिस के द्वारा जॉब पाने की सोच रहे हैं तो आपको यह सब कुछ करना होगा :
- सबसे पहले आप अपने काम(Work) में कम से कम 2 या 3 साल का एक्सपीरियंस ले लें।
- उसके बाद अपना एक अच्छा-सा रिज्यूम बनवा लें।
- फिर आप किसी ट्रस्टेड गल्फ जॉब कंसलटेंसी में विजिट करें और वहां जाकर पता करें की कोई बहरीन में हमारे लाइक की जॉब वैकेंसी निकली है या नहीं।
- यदि वैकेंसी होती है तो आप वहां अपना रिज्यूम जमा करवा दें और इंटरव्यू की डेट पर आकर इंटरव्यू दे दें।
- यदि आपका इंटरव्यू में सिलेक्शन होता है तो फिर आपका मेडिकल टेस्ट होगा।
- यदि आप मेडिकल में भी फिट हो जाते हैं तो फिर बहरीन कंपनी की ओर से आपके लिए वर्क वीजा स्पॉन्सर की जाएगी जिसका की आपको प्रोसेसिंग फीस कंसलटेंसी ऑफिस को देना होगा।
- फिर जैसे ही आपका वर्क वीजा बन कर तैयार हो जाता है आप फिर अन्य सारी आवश्यक डॉक्यूमेंट को बनवा कर तैयार कर लेंगे जैसे पासपोर्ट, फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग आदि।
- उसके बाद आप अपने देश से बहरीन के लिए रवाना हो सकते हैं और वहां जाकर कंपनी में सीधा जॉब कर सकते हैं।
बहरीन में नौकरी क्यों करें- क्या फायदे हैं?
- सबसे पहली बात तो यहां सैलरी काफी अच्छी मिलेगी।
- आप बहरीन यदि एक मजदूर की भी जॉब करने आते हैं तो आप आराम से बाकी खर्चों को हटाकर 10 से 15 हजार घर भेज सकते हैं।
- बहरीन में आपको कोई पर्सनल इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
- क्लीन और शांत एनवायरमेंट होती है आप यहां काम करने के बाद घूम भी सकते हैं।
- बहरीन की कई कंपनियां आपको फूड और अकोमोडेशन फ्री देती है जिसका कि आप लाभ उठा सकते हैं।
बहरीन में नौकरी पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
बहरीन में नौकरी पाने के लिए कोई बहुत बड़ी योग्यता की आवश्यकता तो नहीं होती लेकिन कुछ ऐसी आवश्यकता है जो आपको जरूर ध्यान रखनी चाहिए :
- आपका उम्र कम से कम 21 और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
- आप अपने फील्ड में कम से कम दो या तीन साल का अनुभव प्राप्त होनी चाहिए क्योंकि गल्फ जैसे देशों में स्किल वर्करों की काफी मांग होती है और अच्छी सैलरी भी मिलती है।
- क्वालिफिकेशन में आप न्यूनतम 10वीं पास होनी चाहिए।
- आपका शरीर पूरी तरह स्वस्थ होनी चाहिए ताकि मेडिकल टेस्ट में पास हो सके।
- आपके पास सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मौजूद होनी चाहिए।
- आपको हल्की-फुल्की अंग्रेजी बोलना आना चाहिए।
बहरीन में नौकरी पाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
- Work Permit Visa For Bahrain
- Passport
- Passport-size picture
- Copy of the agreement
- Medical Test Report
- Sponsorship/Job Offer Letter
- Education Certificate
बहरीन में एक मजदूर की सैलरी कितनी होती है?
बहरीन में एक मजदूर की सैलरी 100 बहरीन दिनार से शुरुआत होती है लेकिन एक औसत कहा जाए तो लगभग 100 से 120 बहरीन दिनार तक की होती है जो इंडिया के लगभग 22,000 से लेकर 26,000 रुपए के बराबर होती है।
जिसमें कई कंपनियां फूड और अकोमोडेशन फ्री भी देती है लेकिन कई कंपनियां नहीं देती है वह फिर आपकी सैलरी में लगभग 20 से 30 बहरीन दिनार ऐड कर दिए जाते हैं।
बहरीन में एक स्किल वर्कर की सैलरी कितनी होती है?
अगर हम बात करें बहरीन में इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, पेंटर, कारपेंटर, मैकेनिक जैसे स्किल वर्करों की सैलरी की तो उनकी सैलरी लगभग 140 से 160 बहरीन दिनार तक की होती है जो इंडिया के लगभग 30,000 से 35,000 रुपए के बराबर होती है।
इसमें भी जिसके पास लाइसेंस या डिग्री होती है उन्हीं को एक अच्छी सैलरी मिलती है अन्यथा यदि कोई सिर्फ काम सिख कर जाता है तो उनकी शुरुआती सैलरी कम देखने को मिल सकती है।
बहरीन में ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है?
बहरीन में एक ड्राइवर की सैलरी आमतौर पर 150 से 200 बहरीन दिनार तक की होती है जो दूसरे कामों के क्षेत्र से काफी ज्यादा है क्योंकि ड्राइविंग के फील्ड में ड्राइवर को ज्यादा वर्क ड्यूटी करने होते है उन्हें कभी-कभी 12 या 14 घंटे तक काम करने पड़ते हैं।
FAQ
Q1. क्या बहरीन में नौकरी पाना मुश्किल है?
जी नहीं, आप बहरीन जैसे गल्फ देशों में आसानी से जॉब पा सकते हैं बस भले आपके पास एक स्किल होनी चाहिए।
Q2. बहरीन में नौकरी पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
बहरीन में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
Q3. बहरीन में नौकरी पाने के लिए कौन सी वीजा की जरूरत होगी?
बहरीन में नौकरी पाने के लिए वर्क वीजा की जरूरत होगी।