रायपुर में जॉब चाहिए? | रहना खाना फ्री जॉब Raipur में मिलेगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप रायपुर से हैं और आपको रायपुर में जॉब चाहिए जिसमें आपको एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ रहना खाना फ्री हो तो आज का यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज की इस पोस्ट में हमको रायपुर में मौजूद वैसे कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं या फिर वैसे जॉब के बारे में बताने वाले है जिनमें यदि आप जॉब करते हैं तो आपको काफी अच्छी सैलरी के साथ-साथ काफी कुछ सुविधाएं भी मिल सकती है।

रायपुर में जॉब चाहिए?

देखिए रायपुर में जॉब पाने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप रायपुर में किस तरह की जॉब पाना चाहते हैं और किस तरह के कंपनी में जॉब करना चाहते हैं क्योंकि उसी के आधार पर आपका क्वालिफिकेशन और आवश्यक स्किल को चेक किया जाएगा जिसके बाद ही आपको जॉब मिल पाएगी।

वैसे तो रायपुर में बहुत सारी प्राइवेट सेक्टर की कंपनीयां है जिनमें समय-समय पर वैकेंसीयां निकलती रहती है लेकिन बात आती है कि उन वैकेंसीयों के बारे में पता लगाए तो लगाए कैसे?

रायपुर में जॉब कैसे पाएं?

रायपुर में जॉब की वैकेंसी पता लगाने या फिर बोल सकते है रायपुर में जॉब पाने के मुख्य तीन तरीके हैं:

  1. ऑनलाइन जॉब सर्च के द्वारा
  2. जॉब कंसलटेंसी के द्वारा
  3. किसी रेफरेंस के द्वारा

1. ऑनलाइन जॉब सर्च के द्वारा

ऑनलाइन जॉब सर्च का मतलब हुआ कि आप ऑनलाइन गूगल में मौजूद जॉब वेबसाइटों की मदद से रायपुर में निकली वैकेंसी का पता लगा सकते हैं और सिर्फ पता नहीं लगा सकते बल्कि आप ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे जॉब प्रोवाइड करने वाली वेबसाइटे आ चुकी है जो आपको घर बैठे सीधा कंपनी के HR से संपर्क करवा देती है। जैसे Naukri.com, WorkIndia.in, Indeed.com, apna.co आदि।

आप इन वेबसाइटों में अपना प्रोफाइल बनाकर रायपुर में निकली जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास एक अच्छा सा रिज्यूम होना चाहिए।

अप्लाई करने के बाद यदि आपका रिज्यूम कंपनी की शार्ट लिस्ट में सिलेक्ट होता है तो आपको कंपनी के HR कांटेक्ट करेंगे और फिर आपका इंटरव्यू लेंगे जिसके बाद आपको नौकरी दे दी जाएगी।

2. जॉब कंसलटेंसी के द्वारा

दूसरा है कि आप रायपुर के ट्रस्टेड जॉब कंसल्टेंसी की सहायता ले सकते हैं जो आपको एक से एक कंपनियों में निकलने वाली वैकेंसीयों के बारे में बताएंगे।

और साथ ही आपको जॉब दिलवाने में भी हेल्प करेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखें कई जॉब कंसिस्टेंसी ऐसे होते हैं जो आपसे पैसे की डिमांड कर सकते हैं तो आप उन्हें पैसे न दें क्योंकि जॉब पाने के लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं।

3. किसी रेफरेंस के द्वारा

उसके बाद एक और तरीका है कि आप किसी रेफरेंस की सहायता लेकर किसी कंपनी में जॉब पा सकते हैं मतलब कि यदि आपका कोई ऐसा जान परिचय व्यक्ति या दोस्त रिश्तेदार जो किसी कंपनी में जॉब कर रहा है तो आप उस कंपनी में निकलने वाली जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं यदि आप उस कंपनी में जॉब करने के लिए एलिजिबल होते हैं।

रायपुर में रहना खाना फ्री जॉब देने वाली कंपनी

बता दें, रहना खाना फ्री जॉब वाली सुविधा आपको वैसी कंपनियों में मिलेगी जिनमें किसी चीज का प्रोडक्शन किया जा रहा हो या कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हो क्योंकि वैसे जगहों में आपको रहने के लिए एक हॉस्टल या टेंट दे दी जाती है और साथ ही आपको खाने पीने का भी बंदोबस्त कंपनी की ओर से मिल जाती है।

और फिर यदि आपको किसी बड़े प्राइवेट घरों में ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, नौकर या फिर अन्य कोई जॉब मिलती है तो आपको वहां रहना खाना फ्री मिलती है।

इसके अलावा, रहना खाना फ्री वाली जॉब अधिकतर आपको हॉस्पिटल और होटल की इंडस्ट्री में देखने को मिल जाएगी क्योंकि वहां पर 24 घंटा कार्यकाल चलते रहता है और साथ ही वहां पर रहने के लिए रूम और खाने-पीने के बंदोबस्त होती ही हैं।

रायपुर में जॉब किस तरह की मिल सकती है?

जैसा कि आपको पता ही होगा कि रायपुर में जॉब आपको आपकी क्वालिफिकेशन और स्किल के आधार पर मिल सकती है मतलब की जैसी आपकी क्वालिफिकेशन होगी वैसे ही आपको जॉब मिलेगी और वैसे ही आपको सैलरी भी मिलेगी।

10th Pass12th PassGraduate Pass
HousekeepingReceptionistTeacher
WaiterCashierDoctor
PeonCall Boy/GirlEngineer
Packing HelperMachine OperatorManager Job
DriverHostel WardenSupervisor
SalesmanSecurity GuardSales Officer
Electrician/Plumber/
Mechanic/Carpenter/Painter
Data Entry OperatorOther

रायपुर में फेक जॉब को कैसे पहचाने?

रायपुर में फेक जॉब पहचानने का मतलब कि यदि कोई व्यक्ति जॉब लगवाने के नाम पर आपसे पैसे की डिमांड कर रहा है तो आप समझे कि वह फेक जॉब है।

इसके अलावा, यदि कोई रिक्रूटमेंट एजेंसी या सुपरवाइजर आपको जॉब दिलाने के नाम पर या फिर सिक्योरिटी पर्पस के नाम पर पैसे की मांग कर रहा तो इसका मतलब वह फेक जॉब है।

हालांकि, कई केस में जॉब रियल भी होती है लेकिन आपको जॉब के लिए किसी को पैसे नहीं देने हैं बाकी आपकी मर्जी।

रायपुर में जॉब पाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. रिज्यूम
  5. बैंक खाता
  6. एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  7. वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

रायपुर में एक बेसिक सैलरी कितनी मिल सकती है?

यहां भी आपकी क्वालिफिकेशन, स्किल और अनुभव के ऊपर डिपेंड करती है कि आपको कितनी सैलरी मिल सकती है लेकिन एक मोटा मोटी कहा जाए तो रायपुर में एक कर्मी की सैलरी लगभग 12,000 से 20,000 रुपए तक की होती है।

यदि कर्मी काफी ज्यादा कुशल है और साथ ही उनकी क्वालिफिकेशन भी काफी ज्यादा है तो उनकी सैलरी 25,000 से 50,000 रुपए तक की भी होती है।

Leave a Comment