अगर आप खासकर बिहार, झारखंड, ओडिशा, त्रिपुरा, और असम जैसे राज्यों से आते हैं तो आपको बंधन बैंक में जॉब मिल सकती हैं क्योंकि बंधन बैंक इन्हीं राज्यों के लिए खासकर गरीब उपभोक्ताओं को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया था। अगर आप बंधन बैंक में जॉब करना चाहते हैं और नहीं पता कि किस तरह से जॉब हमें जॉब मिलेगा।
तो आप इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले की Bandhan Bank में जॉब कैसे पाएं?, Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?, Bandhan Bank में सैलरी कितनी मिलती है तो इस तरह के टॉपिक पर आज की पोस्ट में साझा करेंगे।
Bandhan Bank में जॉब कैसे पाएं? | Bandhan Bank me job kaise paye
Bandhan Bank में आप 3 तरीके से जॉब पा सकते हैं :
- Online Job Portal Website
- Official Career Website
- Friends Circle/Reference
1. Online Job Portal Website
बंधन बैंक में जॉब पाने के लिए आप गूगल में जाकर कई सारे जॉब पोर्टल वेबसाइटों पर विजिट करके बंधन बैंक के लिए वैकेंसी ढूंढ सकते हैं उन सभी जॉब पोर्टल में कंपनियां समय-समय पर जॉब वैकेंसी पोस्ट डालती रहती है जहां पर आप अपने योग्य के अनुसार जॉब को ढूंढ सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह होती है कि इन रोजगार देने वाली वेबसाइटों में जो भी वैकेंसी निकलती वह अपने ही किसी नजदीकी शहर की होती है।
नीचे दी गई कुछ पॉपुलर रोजगार देने वाली वेबसाइटों के लिस्ट दी गई है जिनमें आप बंधन बैंक के लिए जॉब वैकेंसी को देख सकते हैं।
- Indeed.com
- sulekha.com
- naukri.com
- quikr.com
इन वेबसाइटों में जाकर आप सबसे पहले अपना Profile बना ले उसके बाद एक Updated Resume तैयार कर लें जिसमें आपकी सारी डिटेल्स हो जैसे कि नाम, पता, एजुकेशन क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस (अगर हो तो) उसके बाद आप उन सभी वेबसाइटों पर देखें कि आपके योग्य के लायक कोई जॉब है या नहीं। अगर जॉब निकली हुई होगी तो आप Apply Now बटन पर क्लिक करके सारी रिक्वायरमेंट को पढ़कर रिज्यूम के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के पश्चात आपके ईमेल एड्रेस पर मेल आता है या आपके नंबर पर कॉल आता है जिसमें आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तो अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो समझ लीजिए कि आपको बंधन बैंक में नौकरी मिल चुकी है।
2. Official Career Website
दूसरा तरीका है कि आप बंधन बैंक के कैरियर वाले ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास एक प्रोफेशनल अपडेटेड रिज्यूम होना चाहिए क्योंकि उसी रिज्यूम को देखते हुए आपको जॉब के लिए चयन किया जाएगा।
नीचे विस्तारपूर्वक बताई गई है कि किस तरह आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं :
Step 1 :- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक को अपने मोबाइल के Chrome Browser में Open करें और अपना प्रोफेशन एवं जगह का चयन करें जहां आप जॉब करना चाहते हैं।
Step 2 :- अगले Phase में, आपको अपने बारे में Basic Details को Fill करना है और अंतिम में आपको Fresher और Experience का Option आएगा तो आप अपने अनुसार चयन करें।
Step 3 :- सभी Basic Details को Fill करने के बाद अंतिम में Submit बटन पर क्लिक करें और फिर आपसे रिज्यूम अपलोड करने के लिए बोला जाएगा तो आप अपना रिज्यूम अपलोड करेंगे और मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी को फील करेंगे।
Step 4 :- तो जैसे ही आप सभी चीजों को अच्छी तरीके से फॉलो करेंगे उसके बाद आपका एप्लीकेशन पूरी तरह से सबमिट हो जाएगा और आपको कुछ ऐसा इमेज में दिखेगा।
अगर आपका रिज्यूम बैंक के HR को सही लगता है तो कुछ दिनों के अंदर आपके पास एक इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा या आपके दिए गए ईमेल पर मेल किया जाएगा जिसमें आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अगर आप इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आपको बंधन बैंक में जॉब मिल जाएगी।
3. Friends Circle/Reference
तीसरा तरीका है कि आप अपने ऐसे दोस्तों को खोजें जो बैंकों में पहले काम किए होंगे या अभी कर रहे होंगे कौन से आप संपर्क करके पता लगा सकते हैं कि किस तरह से बंधन बैंक में हमें बंधन बैंक में जॉब मिल सकती है। इसके अलावा आप अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क कर सकते हैं जो बैंक से अच्छे संपर्क में होंगे तो उनसे आप कुछ सहायता ले सकते हैं।
हालांकि, दोस्तों कई लोग सोचेंगे कि ऊपर नीचे करके जॉब ले लेंगे तो ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें भी आपको आपके योग्यता और काबिलियत के दम पर ही जॉब दिया जाएगा।
बंधन बैंक में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
बंधन बैंक में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होती है :
- उम्र सीमा : बंधन बैंक में जॉब पाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष उम्र होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता : बंधन बैंक में अधिकांश पोस्ट में जॉब पाने के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए।
- वित्तीय ज्ञान : बैंकिंग क्षेत्र और वित्तीय(Finance) सेवाओं के क्षेत्र में ज्ञान का अनुभव होना चाहिए। यदि आपने पहले से ही बैंक के किसी सम्बंधित क्षेत्र में काम किया है, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
- कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान : बैंकों में जॉब पाने के लिए कंप्यूटर आधारित कार्यों, फिनांशियल सॉफ्टवेयर और इंटरनेट बैंकिंग के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- ग्राहक सेवा कौशल : ग्राहकों की सहायता करने, उनके सवालों सुनने और समस्याओं का समाधान करने की कौशल होनी चाहिए।
- संचार कौशल : बैंक के कार्यों में एक अच्छी Communication Skill होनी चाहिए।
Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होनी चाहिए?
Bandhan Bank में जॉब पाने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है :
- Professional Resume
- Aadhar Card
- Pan Card
- Driving Licence
- Qualification Certificate (12th/Graduation)
- Passport Size Photo
- Caste & Resident Certificate
- Bank Passbook
बंधन बैंक में सैलरी कितनी मिलती है?
बंधन बैंक में सभी कर्मचारियों को मिलने वाली एक औसतन सैलरी की बात करें तो बंधन बैंक में महीने की सैलरी लगभग ₹14,000 से ₹20,000 तक होती है। हालांकि, यह सैलरी जॉब के पद, कर्मचारी की काबिलियत और अनुभव के आधार पर तय होती है।
Post Name | Salary (Per Month) |
---|---|
Sales Officer | ₹15,000 – ₹20,000 |
Relationship Officer | ₹18,000 – ₹20,000 |
Customer Service Officer | ₹28,000 – ₹30,000 |
Deputy Manager | ₹40,000 – ₹45,000 |
Credit Manager | ₹45,000 – ₹50,000 |
Sales Manager | ₹50,000 – ₹55,000 |
बंधन बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्या सेवाएं प्रदान करती है?
बंधन बैंक निम्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है :
- खाता खोलना और जमा
- ऋण और क्रेडिट सुविधाएं
- ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
- निवेश और वित्तीय परामर्श
- विदेशी मुद्रा सेवाएं
- वित्तीय निवेश उपाय और बीमा
बंधन बैंक के बारे में
बंधन बैंक के पास एक व्यापक शाखा नेटवर्क है और वह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यह बैंक ग्राहकों को सुरक्षित और आसान वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बंधन बैंक एक भारतीय विशेष उपभोक्ता बैंक है जो 2015 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थापित किया गया था। यह बैंक सरकारी मंडी क्षेत्र के लिए उपयुक्त और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
कंपनी प्रकार | प्राइवेट |
उद्योग | बैंकिंग वित्तीय सेवाएं |
स्थापना | 23 अगस्त 2015 |
मुख्यालय | कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत |
प्रबंध निदेशक | चन्द्र शेखर घोष |
कर्मचारी संख्या | 19,500 |
ऑफिशल वेबसाइट | https://bandhanbank.com/ |
इन्हें भी पढ़े : Axis Bank में जॉब कैसे पाएं?
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी Bandhan Bank में जॉब कैसे पाएं? आपके लिए बहुत ही जरूरत साबित हुआ होगा और आपको पसंद भी आया होगा। तो अगर आपको जानकारी अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें जो बंधन बैंक में जॉब करना चाहते हैं और कोई अगर सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद !
Q1. बंधन बैंक में जॉब कैसे मिलता है?
बंधन बैंक में जॉब पाने के लिए बंधन बैंक के केरियर ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके जॉब कर सकते हैं।
Q2. बंधन बैंक स्टाफ की सैलरी कितनी है?
बंधन बैंक में एक स्टाफ की सैलरी ₹10,000 से लेकर ₹15,000 तक होती है।
Q3. बंधन बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी है?
बंधन बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी मैनेजर की पोस्ट की होती है जो कि लगभग महीने की ₹40,000 से लेकर ₹60,000 तक होती है।
Q4. बंधन बैंक का मुख्यालय कहां है?
बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकता ,पश्चिमी बंगाल में है।
Q5. बंधन बैंक क्या सरकारी बैंक है?
बंधन बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है।
It’s good