Indigo में जॉब कैसे पाएं? योग्यता, कोर्स, सैलरी क्या होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, Airport में जॉब करना किसको पसंद नहीं होता है क्योंकि Airport में जॉब करने से दूसरों की नजर में एक अपना अलग ही Respect बन जाता है। तो उन्हीं में से अगर आप Indigo Airline में जॉब करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही जरूरतमंद साबित हो सकता है।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Indigo में जॉब कैसे पाएं? Indigo में जॉब पाने के लिए क्या Qualification होनी चाहिए, Indigo में जॉब पाने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए और Indigo में कितनी सैलरी मिल सकती है? तो इस तरह के तमाम प्रकार के प्रश्नों के जवाब आज की इस पोस्ट में हम Cover करने वाले हैं तो आप इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहिए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Indigo में जॉब कैसे पाएं?

Indigo Airline में आप 3 तरह से जॉब पा सकते हैं :-

  1. Official Website
  2. Other Popular Job Website
  3. Wait For Upcoming Job Notification

1. Official Website

Indigo में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले यह Decide करना होगा कि आपको किस डिपार्टमेंट में जॉब करना है और आपकी क्या Eligibility है तो आप उस हिसाब से अपनी जॉब को ढूंढें। अगर आपने सिर्फ 12th तक पढ़ाई की है तो आप ग्राउंड स्टाफ की जॉब के लिए सोच सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि किस तरह आपको जॉब को ढूंढना है।

Indigo Airline में जॉब की वैकेंसी का पता लगाने के लिए आप Indigo के Official Website में Visit कर सकते है।

नीचे दी गई Process को आप समझ कर ऑनलाइन Indigo में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक को अपने मोबाइल के किसी ब्राउज़र में Open करना है। Open करने के बाद आपको कुछ इस तरह से interface दिखेगी जिसमें आपको I Understand के बटन पर क्लिक करना है।
Indigo Airline Job Apply
  • तो जैसे ही आप I Understand के बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको Indigo के सभी Department की लिस्ट आ जाएगी जहां पर आपको अपने Eligibility और Qualification के अनुसार किसी एक Department पर क्लिक करना है।
Indigo Airline Job Apply

तो जैसे ही आप किसी Department को Select करेंगे उसके बाद आपके सामने उस Department के अंतर्गत सभी जॉब की लिस्ट आ जाएगी उससे पहले आपको View all jobs पर क्लिक करना होगा।

Indigo Airline Job Apply
  • View all jobs पर क्लिक करने के बाद आपके लिए अलग-अलग तरह के पदों की जॉब की लिस्ट आ जाएगी जिसके अंदर जॉब पाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई होती है जिसे आप पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Indigo Airline Job Apply
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास एक Updated और Professional रिज्यूम होना चाहिए जिससे कि आपका रिज्यूम रिजेक्ट होने का चांस कम हो और इंटरव्यू के लिए कॉल भी आ जाए। आवेदन करने के लिए आप जॉब की पोस्ट को सबसे नीचे की ओर Scroll करेंगे तो आपको Apply Now का Option मिल जाएगा।

2. Other Popular Job Website

अभी के समय में गूगल में कई सारे ऐसे पॉपुलर जॉब पोर्टल वेबसाइट मौजूद है जहां पर प्रतिदिन नई जॉब वैकेंसी अपडेट होती रहती है। इन रोजगार देने वाली वेबसाइट के जरिए जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपके पास एक अपडेटेड रिज्यूम होना चाहिए और अन्य डॉक्यूमेंट होनी चाहिए। 

उन पॉपुलर जॉब पोर्टल वेबसाइट की सूची नीचे दी गई है जहां पर आप जॉब के लिए वैकेंसी देख सकते हैं। 

  • naukri.com
  • workindia.in
  • indeed.com
  • linkedin.com

यहां भी आपको आवेदन के कुछ दिन बाद आपके पास HR के द्वारा कॉल आएगा और फिर उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

3. Wait For Upcoming Job Notification

तीसरा तरीका यह है कि आप इंडिगो की तरफ से आने वाली अपकमिंग जॉब वैकेंसी का इंतजार कर सकते हैं जो कि समय-समय पर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करती है जिसमें भारी भरकम वैकेंसी होती है। 

तो इसके लिए आपको इंडिगो की ऑफिशल वेबसाइट को बुकमार्क कर लें जिससे कोई भी नोटिफिकेशन आएगी तो सबसे पहले आपको पता चलेगा और समय रहते हुए जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे और फिर आपको अप्लाई के कुछ दिनों बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसके दो या तीन राउंड होते हैं। 

Read Also : LG Company में जॉब कैसे पाएं?

इंडिगो एयरलाइन में जॉब के लिए इंटरव्यू कैसा होता है? 

इंडिगो एयरलाइन में जॉब के लिए इंटरव्यू का आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है क्योंकि इसमें कैंडिडेट की योग्यता, अनुभव, कम्युनिकेशन स्किल और अन्य गुणों को मापा जाता है। 

इंटरव्यू के दो राउंड होते हैं जिनमें से आपको गुजारना है : 

  • Group discussion
  • Personal interview
  • HR round

इंटरव्यू देते समय आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए :

  • Confidence : आपको तो पता ही है कि अगर इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट बोलने में हिचकिचाहट हो रही है तो उसकी समस्या कॉन्फिडेंस न होने की होती है तो इसलिए आप जब इंटरव्यू के लिए जाएं तो कॉन्फिडेंस होकर ही जाए। 
  • Body Language : आप अपने शरीर को ज्यादा हिलाये नहीं वरना एक नेगेटिव इंपैक्ट जाएगा। 
  • Talk With English : इंटरव्यू के लिए आप पहले से इंग्लिश बोलने की तैयारी कर ले क्योंकि इंटरव्यू के दौरान इंटरव्युअर आपसे सवाल अंग्रेजी में ही पूछता है और कहीं-कहीं हिंदी और अंग्रेजी को मिक्स करके पूछा जाता है। 
  • Fear of Question : इंटरव्यू के लिए चिंतित न हो कि आप से कोई कठिन सवाल पूछा जाएगा क्योंकि एयरलाइन इंडस्ट्री में आपसे सिर्फ कॉमन सवाल ही पूछे जाते हैं बस आपका जवाब एकदम सटीक एवं इंप्रेसिव होनी चाहिए। 

इंडिगो एयरलाइन में जॉब पाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? 

इंडिगो एयरलाइंस में जॉब पाने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए :

  • Educational Qualification : इंडिगो एयरलाइन में जॉब पाने के लिए आपको कम से कम 10+2 (इंटरमीडिएट) या  उससे अधिक पढ़ाई की जरूरत होती है। अगर आप ऊंचे पद में जॉब करना चाहते हैं जैसे पायलट, एयरपोर्ट मैनेजर, एयरोनॉटिकल इंजीनियर, आदि के लिए आपको उसी पद के अनुसार Educational Qualification भी जरूरत होगी। 
  • Age Eligible : सामान्य रूप से, इंडिगो एयरलाइंस की नौकरी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होती है। हालांकि, कुछ नौकरी पदों के लिए आयु सीमा अलग हो सकती है। हालांकि, रिक्रूटमेंट पोस्ट पर सारी जानकारियां लिखी हुई होती है। 
  • Physical Fitness : Indigo Airline में जॉब करने के लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होनी चाहिए। आप अपने शरीर को पूरी तरह से साफ-सुथरे रखने की कोशिश करें जैसे अगर दाढ़ी आती है तो उसे छिल दें और बाल को ज्यादा बड़े न रखें। 
  • Citizenship : Indigo एक भारतीय एयरलाइंस है, इसलिए आपकी योगिता में एक महत्वपूर्ण चीज यह है कि आपको भारतीय नागरिक(Indian Citizen) होना भी जरूरी है। 
  • Language Skill : Indigo की सभी पदों में जॉब करने के लिए आपको Fluent अंग्रेजी भाषा बोलना जरूर आना चाहिए, क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस है।
  • Work Experience : इंडिगो में अच्छे से अच्छे पद में जॉब करने के लिए आपको अपने क्षेत्र में कार्य करने का पहले से ही अनुभव होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी जॉब मिल सके। 
  • Appearance : जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो आपका Body Language एकदम Positive होना चाहिए तो इसलिए इंडिगो में जॉब करने के लिए आपके पास एक Smiley face एवं Positive Body Language होना बहुत ही जरूरी है। 

इंडिगो एयरलाइन में जॉब करने के लिए कितने तरह के पद हैं? 

इंडिगो एयरलाइन में जॉब करने के लिए निम्न प्रकार के पद मौजूद होते है जहां आप अपने योग्य के हिसाब से जॉब पा सकते हैं। 

  • Customer Service Officer
  • Cargo
  • Ticket Collector
  • Catering Staff
  • Ramp Agent
  • Cabin Crew
  • Security Screener
  • Security Officer
  • Baggage Handlers
  • Flight Dispatcher
  • Air Traffic Controller
  • Aircraft Cabin Cleaner
  • Reservation Service Agent
  • Passenger Service Agent
  • Data Entry Operator
  • Pilot
  • Airport Engineer

Read Also : Hindustan Unilever में जॉब कैसे पाएं?

कौन-कौन इंडिगो एयरलाइन में जॉब कर सकता है? 

इंडिगो एयरलाइन में जॉब करने के लिए सबसे प्रथम शैक्षणिक योग्यता की मांग होती है उसके बाद आपके कम्युनिकेशन स्किल के ऊपर ध्यान दिया जाता है। तो नीचे दी गई लिस्ट में आप देख सकते है की कैंडिडेट इनमें से कोई एक भी शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification) हासिल किया हो तो वह इंडिगो एयरलाइन में जॉब कर सकता है। 

  • 12th Pass
  • ITI Pass
  • Diploma Pass
  • Graduation(B.A/B.Com/B.Sc) 
  • B. Tech Engineer
  • Cabin Crew Course
  • Air Traffic Controller Course

इंडिगो एयरलाइन में सैलरी कितनी मिलती है? 

इंडिगो एयरलाइन में सैलरी कई Factor पर निर्भर करती है,जैसे कि पद का स्तर, काम का अनुभव, स्थान और

कंपनी की नीतियों के आधार पर तो इसलिए विभिन्न पदों की सैलरी अलग अलग हो सकती है।

अगर हम एक न्यूनतम सैलरी की बात करें तो एक Ground Staff की एक महीने की सैलरी ₹25,000 से लेकर ₹30,000 तक होती है और एक Cabin Crew की 1 महीने की सैलरी ₹25,000 से ₹75,000 तक होती है। लेकिन यह सैलरी समय और अनुभव के साथ बढ़ भी जाती है। 

एक पायलट के लिए शुरुआत में 1 महीने की सैलरी ₹50,000 होती है और धीरे-धीरे 8 लाख तक पहुंच जाती है। 

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें आशा है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी इंडिगो में जॉब कैसे पाए आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ होगा और आपको पसंद भी आया होगा। तो अगर आपको यह पोस्ट थोड़ा-सा भी पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें जो इंडिगो एयरलाइन में जॉब करना चाहते हैं और कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे। 

धन्यवाद! 

FAQ

Q1. क्या इंडिगो एयरलाइंस में टैटू की अनुमति है?

नहीं, लेकिन इंडिगो एयरलाइंस में किसी-किसी जॉब के लिए टैटू की अनुमति है सिर्फ ड्यूटी के दौरान टैटू दिखना नहीं चाहिए।

Q2. इंडिगो ग्राउंड स्टाफ के लिए योग्यता क्या है?

इंडिगो ग्राउंड स्टाफ के लिए न्यूनतम 12वीं या ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए और साथ ही साथ अंग्रेजी भाषा बोलना आना चाहिए।

Q3. क्या एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ अच्छी नौकरी है?

जी हां, एयरपोर्ट ग्राउंड एक अच्छी नौकरी है लेकिन उन लोगों के लिए जो ग्राहकों की सेवा करने में उसे अच्छा लगता है।

19 thoughts on “Indigo में जॉब कैसे पाएं? योग्यता, कोर्स, सैलरी क्या होगी?”

  1. Hello sir mein ITI pass hu or 12 pursuing chal rahi hein to or mujhe English bhi aati hein thoda bahut or mujhe Indigo mein job chahiye job mil sakti hai sir 😊

    Reply

Leave a Comment