दोस्तों, अगर आप LG Company में जॉब करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप LG Company में जॉब कैसे पाएं, LG कंपनी में जॉब करने के क्या फायदे हैं, LG कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और LG कंपनी में सैलरी कितनी मिलती है?
तो इस तरह के प्रश्नों से यदि आप भी जूझ रहे हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
LG Company में जॉब कैसे पाएं?
LG कंपनी में जॉब पाने के लिए आपके पास कोई बहुत बड़ी डिग्री होने की आवश्यकता नहीं है, अगर आप सिर्फ 10th पास भी हैं तो आपको LG कंपनी में जॉब मिल जाएगी।
LG कंपनी में जॉब पाने के दो तरीके हैं :
- Online
- Offline
1. Online
LG कंपनी में जॉब पाने के लिए आप गूगल की सहायता ले सकते हैं।
गूगल में कई सारे पॉपुलर रोजगार वेबसाइट मौजूद है और साथ ही LG कंपनी का खुद का करियर ऑफिशल वेबसाइट है जहां पर आप अपने रिज्यूम के साथ और कुछ बेसिक डीटेल्स भरने के बाद आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
यहां पर कुछ पॉपुलर रोजगार वेबसाइट की सूची दी गई है जिनमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं :
- naukri.com
- workindia.in
- indeed.com
- linkedin.com
जहां पर आप अपना एक Professional Resume बनवाकर सबमिट करके आवेदन कर सकते है। अगर आपका रिज्यूम कंपनी के HR को सही लगता है तो आपको कुछ ही दिनों में कॉल आ जाता है उसके बाद इंटरव्यू आपका लिया जाता है, इंटरव्यू पास करने के बाद आपको तुरंत जॉइनिंग दे दिया जाता है अन्यथा अगर आपके पास एक दो महीने से कोई कॉल नहीं आता है तो समझ लीजिए आपका रिज्यूम रिजेक्ट कर दिया गया है।
दरअसल, आज के समय में कई सारी कंपनियां कुछ पॉपुलर रोजगार देने वाली वेबसाइटों में अपना रिक्रूटमेंट पोस्ट डालती रहती है जहां पर वे सब कंपनियां जॉब से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाती है जिसे आप पढ़कर अपने योग्य के अनुसार जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. Offline
दूसरा तरीका यह है कि आपको घर से बाहर निकल कर जॉब के लिए ढूंढना होगा जिसके लिए आपको थोड़ी-सी परेशानी उठानी पड़ेगी।
ऑफलाइन में आपको LG कंपनी के मैन्युफैक्चर प्लांट में जाकर वहां के किसी स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ करना होगा कि यहां पर कोई वैकेंसी अभी के समय में चल रही है या नहीं और इस दौरान आपको उनसे काफी अच्छे तरीके से बात करना हैं ताकि वह आपको वैल्यू दे और अच्छे तरीके से जानकारी दें अन्यथा आप जानते ही हैं की आज के समय में कौन किसका में हेल्प करता है।
नीचे एक टेबल में कुछ पॉपुलर शहर के लिस्ट दी गई है जहां पर LG कंपनी की मैन्युफैक्चर प्लांट स्थित है तो आप इन सभी LG कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जॉब के लिए पता लगा सकते है या आपका कोई नजदीकी शहर में स्थित है तो आप वहां पर जाकर पता लगा सकते हैं।
Company Name | Address | Contact No. |
---|---|---|
Lg Electronics India Ltd | Plot No 51, Udyog Vihar, Surajpur – Kasna Rd, Uttar Pradesh 121002 | 18001809999 |
LG Electronics India Pvt. Ltd | Baner – Pashan Link Rd, Pune,Maharashtra 411045 | 07385064507 |
LG Factory, Ranjangaon | LG Factory, Ranjangaon, Ranjangaon MIDC, Sgikrapur, Maharashtra 412220 | Not Available |
LG Electronics India Private Limited | Pattanagere, Rajarajeshwari Nagar, Bengaluru, Karnataka 560098 | Not Available |
L.G.Balakrishnan & Bros Limited | Sector -9,Plot No.16, SIDCUL Industrial Area Rd, Pantnagar, Uttarakhand 263153 | Not Available |
M/S L G ELECTRONICS INDIA PVT. LTD | Ranjangaon MIDC, Ranjangaon, Maharashtra 412209 | Not Available |
LG कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
LG में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए, हालांकि ये योग्यताएं नौकरी की पद और क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।
- उम्र सीमा : LG कंपनी में जॉब करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता : LG में नौकरी के लिए 10th, 12th, ITI, Diploma, B. Tech और MBA तक के सभी के लिए LG कंपनी में नौकरियां निकलती रहती है तो अगर आपके पास इनमें से कोई भी शैक्षणिक योग्यता है तो आप आसानी से LG कंपनी में जॉब पा सकते हैं।
- व्यापारिक कौशल : अगर आप Salesman जैसे पदों में काम करना चाहते हैं तो आपको व्यापारिक कौशल और मार्केटिंग करने की क्षमता होनी चाहिए। इसके अलावा आपको Products और Services की बिक्री, मार्केटिंग रणनीति, ग्राहक संपर्क, और बाजार के अनुसार उत्पादों को प्रमोट करने का ज्ञान होना चाहिए।
- तकनीकी योग्यता : अगर आप टेक्निकल के पदों में LG कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आपको अपने सब्जेक्ट में पूरा ज्ञान एवं थोड़ा-मोड़ा काम का अनुभव होना चाहिए तभी आप LG कंपनी में जॉब पा सकेंगे क्योंकि अगर आपके पास नॉलेज नहीं होगी तो आप इंटरव्यू के शुरुआत में रिजेक्ट हो जाएंगे।
- भाषा की कौशल : LG एक Multinational Company है, इसलिए आपको हिंदी के साथ-साथ थोड़ा मोड़ा अंग्रेजी बोलना भी जरूर आना चाहिए और साथ ही साथ जहां पर आप काम करेंगे वहां का रीजनल लैंग्वेज आपको थोड़ा मोड़ा पता होना चाहिए जिससे वहां पर रहने में आपको कोई दिक्कत न हो।
- संचार की कौशल : कंपनी में कई कर्मचारी ऊपर या नीचे स्तर की जॉब में कार्यरत होते हैं तो उनसे एक अपना अच्छा व्यवहार बना कर रखना बहुत जरूरी होता है जिससे कोई काम आपसे अगर नहीं होता तो आप सीनियर का हेल्प ले सकते हैं तो इसलिए आपको किसी से कम्युनिकेशन करने के लिए आपके पास अच्छा स्किल होनी चाहिए।
Read Also : Hindustan Unilever में जॉब कैसे पाएं?
LG कंपनी में जॉब के लिए कितने तरह के विभाग हैं?
वैसे तो LG कंपनी में जॉब करने के लिए कई तरह के विभाग(Department) होती है जहां पर आप अपने योग्य और शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से जॉब पा सकते हैं जो की आप नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते हैं कि आप किस क्षेत्र में नौकरी कर सकेंगे।
- Service
- Engineering
- Design
- Manufacturing
- Marketing
- Sales
- Research and Development
LG कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
एलजी कंपनी में जॉब पाने के लिए यह कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है :
- सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- CV या रिज्यूम
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- अन्य कोर्स का प्रमाण पत्र (अगर मौजूद हो तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
LG कंपनी में सैलरी कितनी मिलती है?
For 10th/12th/ITI Holder :
LG कंपनी में 10th, 12th और ITI डिग्री वाले कैंडिडेट को एक महीने की सैलरी लगभग ₹10,000 से लेकर ₹20,000 तक मिलती है।
For Diploma/B. Tech Holder :
LG कंपनी में डिप्लोमा और बीटेक इंजीनियरिंग करने वाले कैंडिडेट को एक महीने की सैलरी लगभग ₹12,000 से लेकर ₹30,000 तक मिलती है।
निष्कर्ष
हमें आशा है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी LG Company में जॉब कैसे पाएं? आपके लिए बहुत ही जरूरतमंद साबित हुआ होगा और आपको पसंद भी आया होगा। अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें जो LG कंपनी में जॉब करना चाहते हैं और कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद !
FAQ
Q1. LG कंपनी कौन से देश का है?
LG कंपनी दक्षिण कोरिया(South Korea) देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय दक्षिण कोरिया की राजधानी Seoul में है।
Q2. LG कंपनी का मालिक कौन है?
LG कंपनी का मालिक Koo In-hwoi है।
Q3. LG कंपनी का असली नाम क्या है?
LG कंपनी का असली नाम Lucky Goldstar है।
Jab karna he lg me
Ok, आप Workindia.com या naukri.com जैसे जॉब पोर्टल वेबसाइट पर देखें की आपके लायक कोई वैकेंसी निकली हुई है या नहीं।
Ha karna hai mera ITI se refgiretion air conditioning Kiya hua hai
आप ऑनलाइन रोजगार वेबसाइट पर जाकर अपना एक रिज्यूम बनाकर सबमिट करें या कॉलेज में कैंपस लगने का इंतजार करें।
ITI trade RAC h job Chahiye
आप Naukri.com या workindia.com जैसी जॉब ऑनलाइन पोर्टल की मदद ले सकते हैं या इसके अलावा आप ऑफलाइन में अपने नजदीकी शहर के LG शोरूम में जाकर नौकरी का पता लगा सकते हैं और अपना रिज्यूम सबमिट कर सकते हैं।