OYO में Job कैसे पाएं? – योगिता, सैलरी, क्या होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप अपने नजदीकी किसी OYO होटल में जॉब करना चाहते हैं और आपको नहीं पता की OYO में Job कैसे पाएं तो आप इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको OYO में जॉब पाने से संबंधित सभी प्रकार के जानकारीयों को आपके साथ साझा करने वाले हैं जो आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है।

हम आपको यह क्लियर कर दें कि यदि आप OYO को दूसरे नजरिए से सोच रहे हैं जैसा की मार्केट में सेंसेशन बना हुआ है तो ऐसा नहीं है OYO एक काफी ट्रस्टेड एवं मल्टीनेशनल कंपनी बन चुकी है जो अपने कस्टमर को काफी सुरक्षित ठहरने के लिए रूम प्रोवाइड करती है और यहां तक की यह भारत के 230 शहरों से भी ज्यादा शहरों में अपना सर्विस लोगों तक पहुंच रही है।

OYO क्या है?

OYO एक प्रकार का होटल कंपनी होता है जो लोगों को बाहर ठहरने के लिए सस्ते दामों पर रूम प्रोवाइड करती है। OYO होटल का बुकिंग ऑनलाइन इनके मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा की जाती है जो काफी आसान होता है।

OYO का फुल फॉर्म “On Your Own” होता है जिसका मतलब “अपने दम पर” है।

कंपनी का नामOYO (OYO Rooms)
स्थापना2013
संस्थापकरितेश अग्रवाल
मुख्य कार्यालयगुरुग्राम, हरियाणा, भारत
मुख्य उत्पाद/सेवाएंहोटल और होमस्टे ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑनलाइन रिजर्वेशन
वेबसाइटhttps://www.oyorooms.com/

OYO में Job कैसे पाएं?

आमतौर पर OYO में जॉब पाने के दो तरीके होते हैं :

1. ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा

OYO में जॉब पाने का सबसे पहला तरीका है कि आप OYO के ऑफिशल वेबसाइट की Career वाली पेज पर विजिट कर सकते हैं।

वहां आपको कई सारे जॉब दिख जाएंगे, उसके बाद आप अपना वहां अपनी क्वालिफिकेशन और योग्यता के आधार पर किसी एक जॉब को सेलेक्ट कर सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

उससे पहले आपको अपना एक रिज्यूम बनवा लेना है जिसको की आप ऑफिशल वेबसाइट में अप्लाई के दौरान सबमिट करेंगे।

उसके बाद यदि आपका रिज्यूम कंपनी के शॉर्ट लिस्ट में सिलेक्ट होता है तो फिर OYO कंपनी की ओर आपको कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के माध्यम से आपको सिलेक्ट कर लिया जाएगा।

कुछ बातों को ध्यान रखें :

  • ऑफिशल वेबसाइट से आपको एक रेपुटटेड जॉब यानी प्रोफेशनल जॉब मिलेगी जैसे की मैनेजर की जॉब, सेल्स एसोसिएट की जॉब और भी अन्य, तो यदि आप एलिजिबल होते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • कभी-कभी ऑफिशल वेबसाइट में कोई भी जॉब वैकेंसी नहीं रहती है तो आप नीचे बताई गई दूसरे तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

2. होटल विजिट के द्वारा

दूसरा तरीका है कि आप सीधा OYO होटल में ही विजिट करके वहां जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं।

आप होटल विजिट करके फ्रंट डेस्क ऑफिस, कैशियर की जैसे जॉब के बारे में पूछताछ कर सकते हैं कि वहां पर कोई वैकेंसी अभी के समय में है या नहीं।

इसके लिए आप अपने नजदीकी OYO होटल में विजिट कर सकते है या फिर अपने नजदीकी शहर के आयो जॉब्स को ढूंढने के लिए naukri.com या workindia.com जैसी अन्य जॉब पोर्टल पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also : Hotel में Job कैसे पाएं?

OYO होटल में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • OYO होटल में जॉब पाने के लिए न्यूनतम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होनी चाहिए।
  • उम्र सीमा कम से कम 18 और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और उसे ऑपरेट करना भी आना चाहिए।
  • हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भी कम से कम लिखना और बोलना आना चाहिए।

OYO होटल में जॉब पाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • रिज्यूम
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • मार्कशीट
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

OYO होटल में कितने तरह के जॉब्स होते हैं?

बड़े-बड़े OYO होटलों में तो ऐसे कई तरह के जॉब्स होते हैं लेकिन जो आमतौर पर OYO होटल में जॉब देखी जाती है वह जब है :

  • Hotel Manager
  • Guest Service Supervisor
  • Cashier
  • Front Office
  • Housekeeping

OYO होटल में सैलरी कितनी मिलती है?

OYO होटल में सैलरी सभी जॉब्स की अपनी अपनी क्वालिफिकेशन और स्किल के आधार पर अलग-अलग होती है लेकिन एक औसत कहा जाए तो OYO होटल में सैलरी लगभग 12,000 से 20,000 रुपए तक की होती है।

जॉब्ससैलरी (INR)
Hotel Manager50,000 – 70,000
Guest Service Supervisor20,000 – 30,000
Cashier15,000 – 20,000
Front Office/Receptionist15,000 – 20,000
Housekeeping12,000 – 15,000

अंतिम शब्द

दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई OYO में Job कैसे पाएं के ऊपर जानकारी आपके लिए काफी यूजफुल साबित हुआ होगा और आपको कुछ न कुछ इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी मिली होगी।

अगर पोस्ट में दी गई जानकारी में कोई त्रुटि हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बेझिझक बताएं और यदि अच्छा लगे हो तो आप अपना एक वैल्युएबल फीडबैक जरूर दें।

धन्यवाद !

Leave a Comment