दोस्तों, क्या आप बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं और आप अपना एक अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो Axis Bank आपके लिए है क्योंकि Axis Bank पूरे भारत के प्रसिद्ध प्राइवेट सेक्टर बैंकों में तीसरे नंबर पर आनी वाली सबसे लोकप्रिय बैंक है जो अपने यंहा एंप्लॉय को रिटायरमेंट बेनिफिट्स, प्रोफेटेड फंड, ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी और भी कई तरह के बेनिफिट्स प्रोवाइड करती है।
तो अगर आप भी Axis Bank में जॉब करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? तो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें है जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके और आप Axis Bank में जॉब को हासिल कर सके।
Axis Bank में जॉब कैसे पाएं? | Axis Bank me job kaise paye
Axis Bank में आप 3 तरीके से जॉब पा सकते हैं :
- जॉब वेबसाइट की मदद से
- एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से
- किसी रेफरेंस की मदद से
1. जॉब वेबसाइट की मदद से
Axis Bank में जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन में मौजूद कई सारी रोजगार देने वाली वेबसाइटों की सहायता ले सकते हैं जहां पर प्रत्येक दिन कोई न कोई रिक्रूटमेंट पोस्ट बैंक के द्वारा पोस्ट की जाती है।
आप सीधा गूगल में जाएं वहां पर सर्च करें “Axis Bank Job Near me” तो आपको कई सारे वेबसाइट दिखेंगे जिनमें आपको विजिट करके देखना है कि आपके योग्य के लायक कोई वैकेंसी निकली हुई है या नहीं,
अगर आपके योग्य के लायक कोई वैकेंसी होती है तो आप Apply Now बटन पर Click करके ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जॉब वेबसाइट की मदद से एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं?
कुछ पॉपुलर रोजगार देने वाली वेबसाइटों की लिस्ट नीचे दी गई है जहां पर आप एक्सिस बैंक में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि इन वेबसाइटों में वैकेंसी निकली हो तो :-
- Indeed.com
- sulekha.com
- naukri.com
इन वेबसाइटों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास एक Updated Resume होना चाहिए और काफी Professional भी होना चाहिए क्योंकि आपका रिज्यूम ही Decide करेगा कि आप जॉब के एलिजिबल है या नहीं,
क्योंकि Bank के HR के पास आपका रिज्यूम जाता है और रिज्यूम वह Proper चेक करता है कि क्या यह बंदा हमारे कंपनी के लिए Suitable है या नहीं।
अगर आपका रिज्यूम HR के द्वारा Select कर लिया जाता है मतलब की आपका रिज्यूम शॉर्टलिस्ट होता है तो आपको कुछ दिनों के बाद कांटेक्ट किया जाएगा और फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी जाने : Bandhan Bank में जॉब कैसे पाएं?
2. एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से
दूसरा तरीका है कि आप Axis Bank के ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद Career वाली पेज पर जाकर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें भी आपको एक Updated Resume की जरूरत पड़ेगी जिसको आप अंतिम में Submit करेंगे।
एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आपको Axis Bank के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है।
Step 1 :- सबसे पहले आप अपना मोबाइल के Browser को Open करेंगे, उसके बाद इस लिंक को क्लिक करके 👉 Axis Bank Career ब्राउज़र में ओपन करेंगे और Explore Opportunities बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने Axis Bank के द्वारा अपडेट की गई सभी प्रकार की जॉब वैकेंसी की लिस्ट दिख जाएंगी जिसे आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।
Step 2 :- दी गई सभी जॉब लिस्ट में से आप अपने एलिजिबिलिटी के अनुसार किसी एक जॉब के लिंक पर क्लिक करेंगे और जानेंगे की उस पोस्ट के लिए क्या Requirement मांगी गई है।
Step 3 :- Eligibility चेक करने के बाद Right Side में एक Apply का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Form Open होगा जहां पर आपको अपने बारे में Basic Details देना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।
Step 4 :- अंत में, आपको सभी Data को Fill करने के बाद नीचे दी गई Submit Application के बटन पर Click करेंगे और जॉब के लिए आवेदन कर देंगे।
ध्यान रखें कि आप अपना रिज्यूम काफी प्रोफेशनल तरीके से बनाएं तभी आपका रिज्यूम Select हो पाएगा और कोशिश करें कि जॉब से संबंधित कोई Work Experience हो तो उसे रिज्यूम में जरूर डालें।
3. किसी रेफरेंस की मदद से
तीसरा जॉब पाने का तरीका है कि आप अपने उन सभी दोस्तों या रिश्तेदारों से संपर्क कर सकते हैं जो बैंक से अच्छा संपर्क बना कर रखे हों या बैंक में किसी न किसी डिपार्टमेंट में जॉब कर रहे हो।
तो आप उनसे आप मदद लेकर जॉब के लिए पता कर सकते हैं कि Axis Bank कोई जॉब वैकेंसी निकली हुई है या नहीं।
लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि इसमें भी आपको टेस्ट देना होगा अर्थात इंटरव्यू देना होगा जिसमें आपकी योग्यता को चेक करेंगे और तभी जाकर आपको जॉब मिल सकती है।
Axis Bank में जॉब पाने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
Axis Bank में जॉब पाने के लिए यह सब एलिजिबिलिटी होनी चाहिए:
- निम्न स्तर की जॉब कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्समेन जैसी जॉब पाने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए और उच्च स्तर की जॉब जैसे मैनेजर और क्लर्क की जॉब के लिए ग्रेजुएशन(B.Sc/B.Com/B.A) पास होनी चाहिए।
- Axis Bank या कोई भी बैंक में जॉब पाने के लिए आपका उम्र 18 से 38 वर्ष तक उम्र होनी चाहिए।
- आपको कम्प्यूटर और जॉब के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर के प्रयोग के प्रति ज्ञान और स्किल होने चाहिए।
- आपको एक अच्छी Communication Skill, Time Management Skill, Team के साथ काम करने की क्षमता और Problem Solving जैसी पर्सनल एबिलिटी होनी चाहिए।
- Finance से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में नॉलेज भी चाहिए।
एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- CV या रिज्यूम
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- अन्य कोर्स का प्रमाण पत्र (अगर मौजूद हो तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
एक्सिस बैंक में जॉब सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
एक्सिस बैंक में जॉब सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इन पांच चरणों से होकर गुजरती है :
- जॉब के लिए आवेदन करें
- लिखित परीक्षा को पास करें
- इंटरव्यू टेस्ट दे
- ट्रेनिंग कंप्लीट करें
- जॉब हासिल करें
Axis Bank में सैलरी कितनी मिलती है?
Axis Bank में सैलरी पद और अनुभव के आधार पर अलग-अलग होती है लेकिन एक औसतन सैलरी की बात करें तो Axis Bank में सैलरी महीने की लगभग 15,000 से 20,000 रुपए तक होती है।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे एक टेबल में देख सकते हैं कि किस पोस्ट के लिए कितना सैलरी है।
Department | Salary(Per Month) |
---|---|
Business Development Executive | ₹15,800 – ₹20,000 |
Relationship Officer | ₹17,500 – ₹20,000 |
Sales Officer | ₹19,000 – ₹25,000 |
Deputy Sales Manager | ₹30,000 – ₹35,000 |
Assistant Sales Manager | ₹24,000 – ₹30,000 |
Assistant Manager | ₹28,000 – ₹35,000 |
Deputy Manager | ₹40,000 – ₹45,000 |
Manager | ₹60,000 – ₹65,000 |
निष्कर्ष
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी Axis Bank में जॉब कैसे पाएं आपके लिए बहुत ही जरूरतमंद साबित हुआ होगा और आपको पसंद भी आया होगा।
अगर जानकारी सही में उपयोगी लगा हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कर दें जो Axis Bank में जॉब करना चाहते हैं।
अगर कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करें हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद !
FAQ
Q1. बैंक में लगने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
बैंक में लगने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
Q2. क्या Axis Bank नौकरी के लिए अच्छा है?
जी हां, glassdoor.co.in के अनुसार Axis Bank में नौकरी करना अच्छा हो सकता है क्योंकि इस वेबसाइट में Axis Bank कर्मचारियों के द्वारा कुल रेटिंग 5 में से 3.8 की रेटिंग दिया हुआ है जो की एक अच्छा रेटिंग है।
Q3. Axis Bank में चयन प्रक्रिया क्या है?
Axis Bank में चयन प्रक्रिया यही है कि आप का सबसे पहला रिटन टेस्ट किया जाता है उसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है।
Q4. Axis Bank का वर्किंग टाइम क्या है?
Axis Bank का वर्किंग टाइम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होता है।
Q5. Axis Bank का पूरा नाम क्या है?
Axis Bank का पूरा नाम नहीं होता है अर्थात कोई फुल फॉर्म नहीं होता है।
Sir sales officer k liye Driving licence hona jaruri hai kya
Koi mandatory nahi hai
Sir agr 12th or graduation k bich 2 sal ka gap ho to kya ye job opportunity ko effect krega for example agr hme credit manager ki post k liye apply krna h to kya hm kr skte h if we hv 2 years gap between 12th nd graduation
No, But Age Limit ek bar jarur check kar lijiyga