बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे मिलती है? | योगिता, सैलरी, ड्यूटी क्या होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे पाएं तो यह पोस्ट को आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बैंक में गार्ड की नौकरी पाने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारीयों को आपके साथ साझा करने वाले हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है जैसे की बैंक में गार्ड नौकरी पाने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए, क्या ड्यूटी होगी, क्या-क्या सुविधाएँ मिलेगी और सैलरी क्या होगी? तो इस तरह तमाम प्रकार के टॉपिक के ऊपर बात करने वाले हैं।

बैंक में गार्ड की नौकरी कैसे मिलती है?

बैंक सिक्योरिटी जॉब पाने के लिए कि आप अपने नजदीकी शहर के सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी की सहायता ले सकते हैं जिसका एड्रेस निकालने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं। एजेंसी आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग देकर किसी भी बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब दिलवा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको कुछ फीस भुगतान करनी पड़ती है जो आपके ट्रेनिंग के दौरान होने वाले खर्च के होते है जैसे रहने, खाने-पीने, ड्रेस, जूते, आदि के खर्चे।

दरअसल, उन एजेंसीयों का कई बैंकों के साथ टाइप रहता है जिसके कारण उन्हें सब पता होता है की कौन से बैंक में जॉब निकली है और कौन से बैंक में नहीं।

जिस भी बैंक में गार्ड की वैकेंसी निकली हुई होती है वह उस बैंक में आपको ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट करवा देते हैं।

Read Also : हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी कैसे पाएं?

बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए योग्यता

  • आमतौर पर कैंडिडेट को बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। 
  • उम्र सीमा कम से कम 18 और अधिक से अधिक 45 वर्ष तक होनी चाहिए। 
  • कैंडिडेट मानसिक और शारीरिक से स्वस्थ होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट की ऊँचाई कम से कम 168 cm होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट के पास ईमानदारी और सहायक की गुण होने चाहिए।
  • कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने चाहिए।
  • कैंडिडेट को हिंदी बोलना और लिखना आना चाहिए और साथ में इंग्लिश की समझ और लिखना भी आना चाहिए।
  • उसके पास सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रॉपर तरीके से होने चाहिए।

बैंक गार्ड नौकरी पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 10वीं या 12वीं मार्कशीट एवं एडमिट कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. अपडेटेड रिज्यूम
  6. बैंक खाता
  7. एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

बैंक में एक गार्ड की ड्यूटी और जिम्मेदारियां क्या होती है? 

  • सबसे पहला बैंक की गार्ड की ड्यूटी होती हैं कि वह बैंक की संपत्ति को रक्षा करें।
  • बैंक के मैनेजर और अन्य स्टाफ को सुरक्षा प्रदान दें।
  • बैंक में आने वाले ग्राहक के सामानों में कोई शक होता है तो उन्हें प्रॉपर चेक करें और न चेक करने देने पर मैनेजर से सीधा संपर्क करें।
  • कोई ऐसा ग्राहक जो शराब पी के आता है तो उन्हें बैंक के अंदर घुसने न दें।
  • बैंक के काउंटर में लगे भीड़ को एक सीधी लाइन में लगवाए।  
  • बैंक में उपस्थित सभी उपकरणों की लोकेशन का नॉलेज रखें जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, सीसीटीवी कैमरा और भी अन्य उपकरण।
  • बैंक में कोई ग्राहक को कोई दिक्कत आ रही है तो उनकी समस्या को सुने और उनकी समस्या का समाधान करने में हेल्प करें।
  • गार्ड को अपनी वर्दी को प्रतिदिन पहन कर आए और साथ ही साथ पूरी अनुशासन से ड्यूटी करें।
  • एक बैंक गार्ड के पास बैंक सभी कर्मचारियों के नंबर उसके मोबाइल में Save होनी चाहिए जिससे किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत बैंक के किसी कर्मचारियों को कॉल कर सकें।

बैंक में गार्ड की सैलरी कितनी मिलती है?

अधिकांश बैंक में एक गार्ड की सैलरी लगभग 10,000 से 15,000 रुपए तक की होती है जिसमें उनका PF और ESI दोनों शामिल होता है। हालांकि, यह सैलरी कुछ सालों के बाद बढ़ती चली जाएगी जिस प्रकार आप अपनी ड्यूटी करेंगे।

यहां एक टेबल में आप सभी बैंकों में मिलने वाली एक गार्ड की एवरेज सैलरी को दिखाई गई है :

BankSalary (INR)
State Bank of India15,000 – 25,000/-
Bank of Baroda15,000 – 25,000/-
Bank of Maharashtra15,000 – 25,000/-
Canara Bank15,000 – 25,000/-
Union Bank of India15,000 – 25,000/-
UCO Bank15,000 – 25,000/-
Punjab National Bank15,000 – 25,000/-
Axis Bank14,000 – 18,000/-
ICICI Bank12,000 – 16,000/-
HDFC Bank12,000 – 15,000/-
Federal Bank10,000 – 15,000/-
Induslnd Bank10,000 – 15,000/-
Bandhan Bank10,000 – 15,000/-
Yes bank10,000 – 15,000/-
Kotak Mahindra Bank10,000 – 15,000/-
RBL Bank10,000 – 15,000/-

FAQ

Q1. बैंक में चपरासी या सुरक्षाकर्मी या सिक्योरिटी गार्ड की जॉब कैसे मिलेगी?

बैंक में चपरासी की जॉब आप अपने नजदीकी शहर के किसी सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी की सहायता लेकर आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा यदि आपको सिक्योरिटी गार्ड की एक्सपीरियंस है तो आप अपने नजदीकी किसी बैंक में विजिट करके वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं।

Q2. बैंक में सिक्योरिटी गार्ड क्या करता है?

बैंक में सिक्योरिटी गार्ड बैंक की संपत्ति, कागजातों, मैनेजर, और अन्य स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Q3. एटीएम सिक्योरिटी गार्ड जॉब कैसे मिलेगी?

एटीएम सिक्योरिटी गार्ड जॉब के लिए आप अपने किसी बैंक के ब्रांच में विजिट कर सकते हैं या सिक्योरिटी सर्विस एजेंट की सहायता लेकर एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

Q4. बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Q5. बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए?

बैंक में गार्ड की नौकरी पाने के लिए 168 cm से अधिक हाइट होनी चाहिए।

Leave a Comment