माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब कैसे पाएं? | सैलरी, योगिता, कार्य?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माइक्रो फाइनेंस कंपनी जो एक छोटे स्तर पर गांवों में बसे गरीब लोगों को लोन देने का काम करती है यदि आप ऐसे माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हमने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब कैसे पाएं इसके ऊपर पूरी जानकारी दी है।

इसके साथ ही, इस पोस्ट में हमने यह भी बताया है कि जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, सैलरी कितनी मिलेगी, जॉब करने के क्या फायदे होंगे, और भी अन्य सवाल जिनके बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

माइक्रोफाइनेंस क्या है?

माइक्रोफाइनेंस एक ऐसी कंपनी या बैंकिंग सेवा है जो गांवों में बसे गरीब लोगों को छोटे-मोटे बिजनेस करने के लिए लोन देने का काम करती है जिनको बड़े-बड़े बैंकों में लोन नहीं मिल पाता है या उनके पास वैसी कागजात या प्रॉपर्टी नहीं होती हैं जिसके कारण उन्हें लोन नहीं मिल पाता तो यह कंपनी विशेष रूप से इन्ही जैसे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सेवा दे रही है।

ताकि वह अपना बिजनेस कर सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें और साथ ही अच्छी एक लाइफ स्टाइल जी सके।

तो इस प्रकार देखें तो यह एक सोशल वर्क ही है, तो यदि आप सोशल वर्क करना चाहते हैं और साथ में एक अच्छी कमाई भी करना चाहते हैं तो आप माइक्रोफाइनेंस कंपनी में जुड़ सकते हैं।

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब कैसे पाएं? | Microfinance me job kaise paye

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब पाने के 4 तरीके हैं :

  1. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा
  2. कंपनी विजिट करके
  3. रेफरेंस के द्वारा
  4. रोजगार वेबसाइट के द्वारा

1. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा

पहला तरीका है कि आप माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के ऑफिशल वेबसाइट में विजिट करके जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप उनके ऑफिशल वेबसाइट में उपलब्ध करियर ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और फिर वहां पर अपनी पसंदीदा जॉब को ढूंढ कर जॉब के लिए आवेदन कर देंगे।

चलिए हम आपको एक डेमो के रूप में बताते हैं कि आप किस प्रकार ऑफिशल वेबसाइट से जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे :

हम यहां उदाहरण के तौर पर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी को लेते है, सबसे पहले हम इनके ऑफिशल वेबसाइट में विजिट करेंगे उसके बाद सामने में ही करियर का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपको कई सारे जॉब वेकेंसी दी जाएंगे जिनमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपके पास सिर्फ एक रिज्यूम होना चाहिए।

और फिर आवेदन के कुछ दिनों के बाद आपके दिए गए नंबर पर कंपनी की ओर से कॉल किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए ब्रांच बुलाया जाएगा। तो इस तरह से यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको माइक्रोफाइनेंस कंपनी में जॉब मिल जाएगी।

2. कंपनी विजिट करके

अगर ऑफिशल वेबसाइट से आपका काम नहीं बन पाता है तो आप सीधा अपने Nearest Micro Finance Company के Branch में विजिट कर सकते हैं जिस माइक्रो फाइनेंस कंपनी में आप जॉब करना चाहते हैं।

आपको वहां पर जाने के बाद रिसेप्शनिस्ट अर्थात जो फ्रंट ऑफिस में स्टाफ बैठे हुए होते हैं उससे आपको इंक्वारी करना है और पता लगाना है कि इस ब्रांच में फिलहाल में कोई वैकेंसी निकली हुई है या नहीं।

अगर वैकेंसी निकली हुई होगी तो आपको वहां पर अपना रिज्यूम जमा कर देना है जिसके बाद आपका रिज्यूम HR के पास ट्रांसफर कर दिया जाएगा और आपको फिर इंटरव्यू के लिए Appoint कर दिया जाएगा।

फिर इंटरव्यू के डेट में आकर आप अपना इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

3. रेफरेंस के द्वारा

उसके बाद तीसरा तरीका है कि आप किसी ऐसे दोस्त या रिश्तेदार से संपर्क करके जॉब वैकेंसी के बारे में पता लगा सकते हैं जो पहले से ही उसी तरह के माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में जॉब कर रहा हो या कंपनी के किसी अन्य स्टाफ से उनका अच्छा परिचय हो।

इस तरीके से जॉब पाने में काफी आसान हो जाता है अगर आपका दोस्त या रिश्तेदार ऐसी जगह पर जॉब कर रहा हो क्योंकि आपको ज्यादा यहां-वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, आपको घर बैठे ही पता चल जाता है की कौन से माइक्रो फाइनेंस कंपनी में अभी फिलहाल में जॉब वैकेंसी निकली हुई है।

आप सीधा कंपनी में जाकर रिज्यूम जमा करके और इंटरव्यू देकर जॉब पा सकते हैं।

4. रोजगार वेबसाइट के द्वारा

चौथा तरीका है कि आप गूगल में उपलब्ध कई सारे रोजगार वेबसाइटों में अपना रिज्यूम अपलोड करके माइक्रो फाइनेंस जैसे कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिसके लिए आप गूगल में सर्च करेंगे Microfinance Company Job Near me तो आपको कई सारे माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के जॉब वेकेंसी अलग-अलग रोजगार वेबसाइटों जैसे naukri.com, indeed.com और अन्य वेबसाइटों में देखने को मिल जाएंगे।

आप उन वेबसाइटों में अपने पसंदीदा जॉब को ढूंढ सकते हैं यदि आपके लायक का कोई जॉब मिलता है तो आप अपना प्रोफाइल बनाकर रिज्यूम अपलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा और यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं फिर आपको कंपनी में जॉब मिल जाएगी।

Showroom में Job कैसे पाएं?

माइक्रोफाइनेंस में जॉब पाने के लिए योग्यता

  • आपका उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब पाने के लिए आप कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए।
  • आपका कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए।
  • आपको कम से कम बाइक ड्राइविंग आना चाहिए और साथ में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होनी चाहिए।
  • आपको बेसिक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के बारे में नॉलेज होनी चाहिए।
JobQualification
Branch ManagerGraduate/Postgraduate + 2-3Y Experience
Area ManagerGraduate/Postgraduate
Operations ManagerMBA / Graduate
Relationship officerGraduate + 2-3Y Experience
Field Officer/Field Agent12th

माइक्रो फाइनेंस में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपडेटेड रिज्यूम
  • बैंक खाता
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • 3 महीने के सैलरी स्लिप (यदि एक्सपीरियंस कैंडिडेट है तो)

माइक्रोफाइनेंस में विभिन्न जॉब के पद एवं उनके कार्य

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कई सारे जॉब होते हैं जिनमें से कुछ पॉपुलर जॉब के प्रोफाइल इस प्रकार है :

  • Branch Manager : ब्रांच मैनेजर का काम होता है कंपनी की व्यवसाय, क्रॉस सेल को देखना, टीम मेंबर के साथ मीटिंग करना, ग्राहकों से मिलना उनके समस्याओं का समाधान करना आदि अन्य काम को एक ब्रांच मैनेजर करते हैं।
  • Area Manager : गांव कस्बे में जाने वाले फील्ड स्टाफ का निगरानी करना और उनका समर्थन भी करना।
  • Operations Manager : कंपनी के System या Process में होने वाले Performance को सुधार करना और आवश्यक Projects के ऊपर काम करना।
  • Relationship officer : मौजूदा और संभावित ग्राहकों को लोन और कंपनी की अन्य सेवाओं से अवगत कराना।
  • Field Officer/Field Agent : गांवों में जाकर निम्न आय वाले लोगों को लोन देना और उससे फिर लोन रिकवरी करना।

टॉप माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिस्ट

  • Bandhan Financial Services
  • Annapurna Finance
  • Fusion Microfinance
  • IIFL Samasta Microfinance
  • Bharat Financial Inclusion Limited 
  • Asirvad Microfinance

माइक्रोफाइनेंस कंपनी में सैलरी

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में यदि आप फील्ड ऑफिसर की जॉब में ज्वाइन करते हैं तो आपको शुरुआती सैलरी 14,000 – 15,000/- रुपए तक की मिलेगी और साथ में आपको 5,000 से 6,000 रुपए तक की इंसेंटिव भी मिलेगी जिसमें आपके बाइक का फ्यूल, इंश्योरेंस, फूड अलाउंस शामिल होगा।

तो इस प्रकार देखें तो आपको सैलरी 18,000 से 20,000 रुपए तक की हो जाएगी लेकिन यह तभी होगा जब आप हार्ड वर्क करेंगे और कंपनी को प्रॉफिट दिलवाएंगे।

JobSalary(INR)
Branch Manager30,000 – 40,000
Area Manager25,000 – 30,000
Operations Manager25,000 – 30,000
Relationship officer23,000 – 30,000
Field Officer/Field Agent18,000 – 20,000

माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब करने के फायदे

  • माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब करने के फायदे की बात करें तो अगर आप फील्ड ऑफिसर की पद में जॉब करते हैं तो आपको सैलरी यहां शुरुआती में ही 15,000 से 18,000 रुपए देखने को मिलेगी बाकी अगर आप अगर अन्य जॉब करते हैं तो आपको सैलरी इससे ज्यादा देखने को मिलेगी।
  • फील्ड ऑफिसर की जॉब में गांवों में आने जाने के लिए फ्यूल का खर्चा कंपनी फ्री में देती है।
  • इस कंपनी में इंसेंटिव भी मिलते हैं जो आपके वर्क के परफॉर्मेंस पर डिपेंड करती है।
  • अगर आप गरीबों का मदद करना चाहते हैं या सोशल वर्क करने का सपना देखते हैं तो आप इस कंपनी को जुड़कर इस तरह का काम कर सकते हैं और साथ में पैसे भी कमा सकते हैं।

FAQ

Q1. माइक्रो फाइनेंस के जन्मदाता कौन है?

माइक्रोफाइनेंस के जन्मदाता मुहम्मद यूनुस है जो एक बांग्लादेशी है।

Q2. भारत में माइक्रो फाइनेंस की शुरुआत कब हुई थी?

भारत में माइक्रो फ़ाइनेंस की शुरुआत साल 2001 में एक माइक्रो फ़ाइनेंस कंपनी (NBFC) के रूप में हुई थी।

Q3. माइक्रो फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर कैसे पता करें?

किसी भी माइक्रो फाइनेंस का कंपनी का कस्टमर नंबर उनके ऑफिशल वेबसाइट में आसानी से मिल जाएगी।

Q4. माइक्रोफाइनेंस में ड्यूटी कितने घंटो की होती है?

माइक्रोफाइनेंस में अधिकतर एम्पलाई की ड्यूटी 8 से 10 घंटे होते हैं।

Q5. फील्ड ऑफिसर का क्या काम होता है?

फील्ड ऑफिसर का काम होता है कि वह गांव में जाए और गांव के समूह महिलाओं को लोन दे और उनसे फिर लोन का रिकवरी करें।

Leave a Comment