Showroom में Job कैसे पाएं? | शोरूम नौकरियों को कैसे पाएं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, क्या आप अपने आसपास के शोरूम नौकरियों को करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Showroom में Job कैसे पाएं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हमने वह सारी जानकारियों के ऊपर बात की है जो आपको शोरूम में जॉब पाने के लिए हेल्प कर सकती है।

यदि आप 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या कंप्यूटर कोर्स(DCA/ADCA/DTP/Tally), आईटीआई, डिप्लोमा जैसे कोर्स किए हैं तो आपको आसानी से शोरूम में जॉब मिल जाएगी लेकिन सभी का डिपार्टमेंट अलग-अलग होगा तो चलिए हम आपको बताते हैं वह कौन-कौन सी जॉब है जो आपको आपकी क्वालिफिकेशन के आधार पर मिलेगी और किस प्रकार मिलेगी इसके ऊपर भी चर्चा करते हैं।

Showroom में Job कैसे पाएं? | Showroom me job kaise paye

अमूमन शोरूम में जॉब पाने के तीन तरीके होते हैं :

  1. ऑनलाइन रोजगार वेबसाइट
  2. शोरूम विजिट करके
  3. रेफरेंस की मदद से

1. ऑनलाइन रोजगार वेबसाइट

शोरूम में जॉब पाने का सबसे पहला तरीका है कि आप रोजगार वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं जिसके लिए आप गूगल में जाएं और Showroom Job near me लिखकर सर्च करें आपको कई सारे रोजगार वेबसाइटों की लिस्ट दिख जाएगी।

आप उन वेबसाइटों में जाकर अपने पसंदीदा जॉब को ढूंढ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप अपना एक रिज्यूम सबमिट करेंगे फिर उसके कुछ दिनों के बाद आपके पास कंपनी की ओर से एक कॉल आएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो इस तरह से आपको शोरूम में जॉब मिल जाएगी।

हम बात कर रहे हैं इन रोजगार वेबसाइटों की जो आज के समय में कई सारे उम्मीदवारों को रोजगार देने में अपना काफी योगदान दे रही है :

  • naukri.com
  • indeed.com
  • workindia.in

2. शोरूम विजिट करके

दूसरा तरीका है कि आप शोरूम ही विजिट करके जॉब वैकेंसी के बारे में पता कर सकते हैं आपको वहां पर जाना है और रिसेप्शनिस्ट या अन्य शोरूम स्टाफ से इंक्वारी करना है और पूछना है की क्या कोई वैकेंसी अभी फिलहाल में निकली है या नहीं।

अगर आपके ट्रेड या जॉब प्रोफाइल के अनुसार कोई वैकेंसी निकली होगी तो आपको वहां पर अपना रिज्यूम जमा कर देना है और इंटरव्यू की डेट में आकर इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर लेना है जो काफी एक सिंपल प्रक्रिया होगी।

3. रेफरेंस की मदद से

तीसरा तरीका है कि आप अपने ऐसे दोस्त या रिश्तेदार से संपर्क करके शोरूम में जॉब पा सकते हैं जो पहले से ही किसी शोरूम में जॉब कर रहा हो या शोरूम से उनका अच्छा परिचय हो।

आप उनकी मदद से शोरूम के बारे में सटीक नॉलेज ले सकते हैं और भी अन्य विशेष प्रकार की जानकारीयों को हासिल कर सकते हैं। इसके बाद, आप उनसे शोरूम में दिलवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं यदि उनसे संभव होता है तो आपको जरूर जॉब दिलाने में वह मदद करेंगे।

ध्यान दें : आप किसी को भी जॉब के लिए पैसे न दें और एक बात अगर आपके पास वह काबिलियत और स्किल है तो आपको बिना पैसे के ही किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाएगा।

Hindustan Unilever में जॉब कैसे पाएं?

शोरूम में जॉब पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • शैक्षणिक योग्यता में 10वीं ,12वीं, ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई होनी चाहिए।
  • आपको हिंदी के साथ-साथ हल्का फुल्का अंग्रेजी बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए।
  • टीम के साथ मेलजोल बनाए रखने और कार्य समय में सहयोग करने की गुण होनी चाहिए।
  • अगर आप सेल्समेन जॉब के लिए जा रहे हैं तो आपके पास अच्छी Communication Skill होनी चाहिए।
  • आपका उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आप जिस पद में जॉब करना चाहते हैं अगर उस पद में कोई कोर्स करने की आवश्यकता पड़ती है तो आपको उस कोर्स को पहले से ही किए होने चाहिए।

यहां नीचे एक टेबल में आपको सभी पदों के Qualification के बारे में बताई गई जिन्हें आप जानकर अपने हिसाब से शोरूम में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं :

JobQualification
Showroom ManagerGraduate, MBA + 3 Y Experience
Sales Executive 10th/12th/Graduation
Front Office Executive10th/12th/Graduation
Computer Operator12th + DCA, ADCA
Accountant B. Com + Tally
Service ManagerITI/Diploma + 1 Y Experience
Cashier12th + DCA, ADCA
MechanicITI/Diploma
Parts Executive12th/Graduation
Security GuardNo any degree
Cleaning StaffNo any degree

शोरूम में जॉब पाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिज्यूम
  • बैंक खाता
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो तो)

शोरूम में विभिन्न पद एवं उनके कार्य

  • Showroom Manager : सेल्स और शोरूम का मैनेजमेंट देखना।
  • Sales Executive : ग्राहक को गाड़ियों का डेमो दिखाना और उसके फीचर्स के बारे में बताना।
  • Front Office Executive : ग्राहकों का स्वागत करना और उनकी प्रॉब्लम को सुनकर सॉल्व करना।
  • Computer Operator : गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, बिलिंग, इंश्योरेंस जैसे कार्य को करना।
  • Accountant : अकाउंट का लेनदेन और अन्य फाइनेंशियल चीजों पर कार्य करना।
  • Service Manager : सर्विसिंग का देखरेख करना और उसको मैनेज करना।
  • Cashier : गाड़ियों में होने वाली सर्विसिंग की बिलिंग करना।
  • Mechanic : गाड़ियों का सर्विसिंग और रिपेयरिंग करना।
  • Parts Executive : गाड़ियों के तरह-तरह के पार्ट्स को सेल करना और उनका मैनेजमेंट करना।
  • Security Guard : शोरूम का का रक्षा करना।
  • Cleaning Staff : शोरूम का साफ सफाई करना।

शोरूम में सैलरी कितनी मिलती है?

हम आपको बता दें, शोरूम में सैलरी यहां दो चीजों पर निर्भर करती है, पहला की कैंडिडेट के पास कितनी स्किल है और दूसरा शोरूम किस लोकेशन में स्थित है तो उसी हिसाब से उनकी सैलरी तय होगी।

वैसे देखा जाए तो अधिकांश शोरूम में 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की सभी जॉब करने वालों की सैलरी लगभग 10,000 से 30,000 रुपए तक की होती है जिसमें उनके सभी मिलने वाली अलाउंस शामिल रहती है।

JobSalary(INR)
Showroom Manager20,000 – 50,000
Sales Executive8,000 – 15,000
Front Office Executive8,000 – 15,000
Computer Operator7,000 – 15,000
Accountant15,000 – 30,000
Service Manager20,000 – 30,000
Cashier8,000 – 14,000
Mechanic10,000 – 15,000
Parts Executive8,000 – 12,000
Security Guard8,000 – 10,000
Cleaning Staff5,000 – 8,000

FAQ

Q1. एक शोरूम क्या होता है?

शोरूम एक ऐसा जरिया या ऐसा स्थान होता है जहां पर काफी बड़े संख्या में कंपनियों का प्रोडक्ट को बेचा और उनका मार्केटिंग किया जाता है। जैसे ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, उपकरण आदि।

Q2. शोरूम में जॉब पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

शोरूम में जॉब पाने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Q3. शोरूम में जॉब पाने के लिए किस कोर्स की डिमांड सबसे अधिक है?

शोरूम में जॉब पाने के लिए ITI, Diploma, DCA, ADCA, Tally जैसे कोर्स की ज्यादा डिमांड है।

Q4. क्या शोरूम में जॉब पाने के लिए पैसा लगता है?

नहीं, शोरूम या किसी और भी अन्य कंपनी में जॉब के लिए कोई पैसा नहीं लगता है।

Leave a Comment