Infosys में Job कैसे पाएं? – सैलरी, योग्यता क्या होगी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infosys जो की एक IT Company है तो यदि आप Infosys जैसे IT Company में जॉब करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Infosys में Job कैसे पाएं तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप किस प्रकार Infosys में जॉब पा सकेंगे, कितनी क्वालिफिकेशन चाहिए और क्या सैलरी मिलेगी?

Infosys Company क्या है?

इंफोसिस कंपनी एक आईटी कंपनी है मतलब यहां इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के ऊपर काम किया जाता है जिसके अंतर्गत मोबाइल और कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर को तैयार किया जाता है।

इंफोसिस में मुख्य रूप से Software Development, App Development, Web Development, Game Development, Digital Marketing, और Computer Hardware Development जैसे अनेक तरह के डेवलपमेंट का Work किया जाता है।

Infosys में Job कैसे पाएं?

इंफोसिस में जॉब पाने के तो ऐसे कई तरीके हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे 3 तरीके हैं जिनको यदि आप फॉलो करते हैं तो आपको 99% जॉब मिल जाएगी :

  1. कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा
  2. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा
  3. जॉब पोर्टल के द्वारा

1. कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा

अगर आप एक डिप्लोमा या इंजीनियरिंग स्टूडेंट हैं तो आपको जरूर पता होगा कि कंपनियां कॉलेज में अपना कैंपस लगाती है और इंटरव्यू के माध्यम से एक भारी संख्या में स्टूडेंट को अपने यहां जॉब देती है।

उन्ही में से इंफोसिस भी है जो कई सारे इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपना कैंपस लगाकर और इंटरव्यू के माध्यम से एक बल्क में कई सारे फ्रेशर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग स्टूडेंट को अपने यहां नौकरी देती है।

तो यह पहला तरीका हुआ जिसके माध्यम से आप अपने कॉलेज में ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा इंफोसिस में जॉब पा सकते हैं।

2. ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा

दूसरा तरीका है कि आप इंफोसिस के ऑफिशियल वेबसाइट के करियर वाली पेज पर visit कर सकते हैं और वहां जाकर अपनी Skill और Qualification के आधार पर Job को ढूंढ सकते हैं।

आपको वहां पर कई सारे Job देखने को मिल जाएंगे और यदि उनमें से कुछ जॉब आपके क्वालिफिकेशन और स्किल के अनुसार फिट बैठती है तो आप Apply बटन पर क्लिक करेंगे,

फिर उसके बाद आप कुछ बेसिक डीटेल्स डालकर अपना रिज्यूम सबमिट कर देंगे।

फिर उसके कुछ दिनों के बाद यदि आपका रिज्यूम कंपनी के शॉर्ट लिस्ट में सेलेक्ट होता है तो कंपनी की ओर से आपको कॉल किया जाएगा।

उसके बाद आपको गाइड की जाएगी कि आपको इंटरव्यू कहां देना है और कहां टेस्ट देना है।

हालांकि, ज्यादातर इंटरव्यू आपको ऑनलाइन ही देने पड़ते हैं और टेस्ट भी ऑनलाइन ही देने पड़ते हैं।

3. जॉब पोर्टल के द्वारा

तीसरा तरीका है की आप कई सारे जॉब पोर्टल में जैसे naukri.com, indeed.com और Linkedin में अपना एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाकर रख सकते हैं क्योंकि उसके मदद से आप उन जॉब पोर्टल पर आने वाली जॉब रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

बाकी वही प्रक्रिया होगी जो आप ऑफिशल वेबसाइट से जॉब के लिए आवेदन करेंगे।

Infosys में जॉब पाने के लिए Eligibility Criteria

  • सबसे पहले तो आपका उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आप 10वीं और 12वीं में 60% अंकों से पास होनी चाहिए और 12वीं में आपका विषय PCM होनी चाहिए।
  • साथ में, आप ग्रेजुएशन में 65%अंकों से पास होनी चाहिए तभी जॉब मिलेगी क्योंकि इंफोसिस में जॉब ग्रेजुएशन की डिग्री के आधार पर ही मिलती है।
  • ग्रेजुएशन में आप BE/B.TECH/BCA/M.TECH/MCA/M.SC in Computer Science किए होने चाहिए।
  • आपको बेहतर ढंग से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कोडिंग और एप्टीट्यूड आनी चाहिए।
  • आपको एक बेहतर कम्युनिकेशन स्किल आनी चाहिए।
  • साथ ही, आपको हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भी बोलनी आनी चाहिए।

इंफोसिस कंपनी Job कितने तरह के होते हैं?

  • Software Developer
  • App Developer
  • Web Developer
  • Front-End developer
  • Back-end developer
  • Data Scientist
  • Game Developer
  • Digital Marketing
  • Computer Hardware Developer

Infosys में जॉब पाने के लिए कौन से कोर्स करने होंगे?

इंफोसिस जैसे आईटी कंपनी में तो ऐसे कई तरह के जॉब होते हैं जिनके लिए क्वालिफिकेशन और स्किल वैसी ही अलग-अलग होती है उनमें से कुछ ऐसे स्किल है जिन्हें आप यदि करते हैं तो आपको इंफोसिस में जॉब मिल जाएगी।

  • C
  • C++
  • Python
  • Java
  • Advanced Java
  • PHP
  • CSS
  • Angular JS
  • Android
  • Web Designing
  • Animation
  • VFX
  • Other

Infosys में सैलरी कितनी मिल सकती है?

शुरुआती में, इंफोसिस में सैलरी 25,000 से लेकर 30000 रुपए तक की होती है उसके बाद जैसे-जैसे अनुभव और स्किल की गुणवत्ता बढ़ती जाती है वैसे-वैसे कंपनी भी सैलरी में इंक्रीमेंट करती जाती है।

यदि आप इंफोसिस में ज्यादा ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने स्किल में मास्टर बनना होगा यानी आपको कंपनी को उस लाइक का काम करके देना होगा जिससे कंपनी आपको एक अच्छी पैकेज दे सके।

Read Also : Bajaj Finance में जॉब कैसे पाएं? 

FAQ

Q1. इंफोसिस कंपनी क्या बनाती है?

इंफोसिस कंपनी एक मल्टी मल्टीनेशनल कंपनी है जो इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, बिजनेस कंसलटिंग और आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

Q2. इंफोसिस में जॉब पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

इंफोसिस में जॉब पाने के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष उम्र होनी चाहिए।

Q3. इंफोसिस में जॉब पाने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

इंफोसिस में जॉब पाने के लिए आमतौर पर कंप्यूटर साइंस में बीटेक और वह भी 65% अंकों से पास होनी चाहिए।

Q4. इंफोसिस कंपनी Salary क्या होती है?

इंफोसिस में शुरुआती सैलरी 25,000 से लेकर 30,000 रुपए तक की होती है लेकिन यह कोई फिक्स नहीं है, हो सकता आपको शुरुआती सैलरी इससे भी कम मिले मतलब की यह पूरी तरह से आपके स्किल और इंटरव्यू परफॉर्मेंस के ऊपर निर्भर करता है।

Leave a Comment